दुनियाभर में बालों के झड़ने, टूटने और गंजेपन से परेशान लोग बालों को बनाए रखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं। हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) न सिर्फ बालों को दोबारा उगाते हैं, बल्कि व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। हेयर ट्रांसप्लां सर्जरी के बाद कुछ मरीजों को सिर के ऊपर हिस्से में सूजन का सामना करना पड़ता है। सिर में होने वाली ये सूजन न सिर्फ डरावनी होती है, बल्कि व्यक्ति के दिमाग में कई प्रकार के नेगेटिव ख्याल भी लाती है।
आज इस लेख में स्किनक्यूर क्लीनिक के त्वचा रोग रोग विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. बी एल जांगिड़ (Dr. BL Jangid, Dermatologist and Hair Transplant Surgeon, SkinQure Clinic, New-Delhi) से जानेंगे हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद सूजन क्यों (Tips to Reduce Swelling After Hair Transplant) होती है, इस स्थित में क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में सूजन क्यों होती है?
डॉ. बी एल जांगिड़ के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में आने वाली सूजन एक साधारण सी बात है। दरअसल, हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सिर की त्वचा से बालों की ग्राफ्टिंग की जाती है। इस दौरान सिर की ऊपरी त्वचा पर हल्के कट लगाए जाते हैं। इससे सिर के ऊपरी हिस्से में सूजन और दर्द की परेशानी होती है। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद होने वाली ये सूजन चेहरे, माथे और आंखों के आसपास 2 से 3 दिनों तक सामान्य रूप से नजर आती है। इसे पोस्ट-ऑपरेटिव स्वेलिंग कहा जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं? जानें इस पर डॉक्टर की राय
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में सूजन क्यों होती है?
हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट के अनुसार, सिर में सूजन आने के एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं। इसमें शामिल हैः
सर्जरी के दौरान डाला स्कैल्प के अंदर डाला गया फ्लूइड
शरीर की प्राकृतिक हीलिंग प्रक्रिया जिसे शरीर को अपनाने में समय लग रहा हो
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद सही तरीके से सिर का ध्यान न रखना
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सूजन कम करने के उपाय- Hair Transplant Aftercare
हेयर ट्रांसप्लाट के बाद सिर और चेहरे पर आई सूजन को कम करने के लिए आप नीचे बताए गए उपायों को अपना सकते हैं।
1. सिर को ऊंचा रखकर सोएं
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर में आई सूजन को क कम करने के लिए हमेशा 2 तकिए लगाकर सिर को ऊंचाई पर रखें। इससे तरल माथे की ओर नहीं जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि सिर को ऊंचा रखकर सोने से ट्रांसप्लांट के बाद होने वाला ब्लड फ्लो भी बेहतर बनता है।
इसे भी पढ़ेंः कौन से तेल के इस्तेमाल से आपके बाल बनेंगे घने और मुलायम, बताएगा हेयर पोरोसिटी टेस्ट; जानें करने का तरीका
2. ठंडी पट्टी लगाएं
माथे और आंखों वाले हिस्से पर सूजन को कम करने के लिए दिन में 2 से 3 बार ठंडी पट्टी का इस्तेमाल करें। सिर के उस हिस्से में जहां पर हेयर ट्रांसप्लांट किया गया है, वहां पर ठंडी पट्टी बिल्कुल भी न लगाएं।
3. 3 लीटर पानी पिएं
ट्रांसप्लांट के बाद होने वाली सूजन को कम करने के लिए दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं। पानी पीने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, जिससे सूजन और लालिमा की परेशानी कम होती है।
4. एक्सरसाइज करने से बचें
एक सप्ताह तक हैवी एक्सरसाइज, लंबे समय तक सिर झुकना या जिम से बचें। इससे सूजन बढ़ सकती है।
5. डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा लें
सिर में होने वाली सूजन अगर ज्यादा है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर दवाओं का सेवन करें। दवाएं हेयर ट्रांसप्लांट के बाद होने वाली सूजन को कम करती है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सूजन होने पर क्या नहीं करना चाहिए
- हेलमेट पहनना, सिर झुकाकर सोना या झटके देने से बचें। इससे सिर में होने वाली सूजन की परेशानी बढ़ सकती है।
- ट्रांसप्लांच के बाद गरम पानी से नहाने प लेने से रक्त संचार तेज होता है और सूजन बढ़ सकती है।
- ट्रांसप्लांट के बाद पूरी तरह से शराब और सिगरेट से दूरी बनाए। सिगरेट और शराब हीलिंग प्रक्रिया को धीमा करते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ाते हैं।
डॉक्टर से कब बात करें
अगर सूजन के साथ नीचे लक्षण हों, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें:
तेज बुखार
अत्यधिक दर्द या जलन
पस या खून का रिसाव
सूजन 7–10 दिनों से ज्यादा बनी रहे
आंखें पूरी तरह सूज जाना या बंद होना
निष्कर्ष
डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हल्की सूजन सामान्य है और यह आपके शरीर के हीलिंग का हिस्सा होती है। यह कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है। सही देखभाल और डॉक्टर की सलाह से आप इस सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।
FAQ
हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट क्या हैं?
हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद व्यक्ति के शरीर में कई प्रकार के साइड इफेक्ट नजर आते हैं। इन साइड इफेक्ट में सिर में सूजन, दर्द, खुजली, संक्रमण, स्कैल्प में झुनझुनी, स्कैब्स बनना, झड़ते बाल और डोनर एरिया में लालिमा की सम्या होना शामिल है। आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इस तरह की परेशानी 3 से 4 दिनों में खुद से ही ठीक हो जाती है, लेकिन अगर ये लंबे समय तक बनीं रहती है तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करनी चाहिए।हेयर ट्रांसप्लांट बाल कितने वर्ष तक रहते हैं?
हेयर ट्रांसप्लांट से आए बाल आमतौर पर जीवनभर रहते हैं क्योंकि ये डोनर एरिया (जैसे पीछे के सिर) से लिए जाते हैं, जो हार्मोनल झड़ने से प्रभावित नहीं होते। लेकिन अच्छे परिणाम के लिए सही देखभाल, हेल्दी डाइट और डॉक्टर की सलाह अनुसार लाइफस्टाइल जरूरी होता है।हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मेरे सिर पर गांठ क्या है?
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर पर गांठ सिस्ट, फॉलिकुलिटिस (बालों की जड़ में सूजन) के कारण हो सकती है। यदि गांठ दर्दनाक या बड़ी हो, तो डॉक्टर से सलाह लेकर इसका इलाज कराना चाहिए।