Causes of Persistent Throat Pain: गले में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। ज्यादा देर तक तेज आवाज में बात करने से गले दर्द हो सकता है। इसके अलावा, गले में इंफेक्शन या कुछ गलत खाने के कारण भी गले में दर्द हो जाता है। ये समस्याएं कभी-कभार हो सकती है। लेकिन अगर आपको बार-बार गले में दर्द की समस्या हो जाती है, तो यह सामान्य नहीं है। ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए जिससे समस्या का पता लगाया जा सके। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपको बार-बार गले में दर्द होता है, तो यह गंभीर समस्याओं की वजह भी हो सकता है। इस स्थिति को क्रोनिक सोर थ्रोट की समस्या कही जाती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वीनू गुप्ता से बात की।
गले में बार-बार दर्द होने के कारण- Causes of Persistent Throat Pain
क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस- Chronic Tonsillitis
क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस की समस्या में भी गले में बार-बार दर्द हो सकता है। यह समस्या बार-बार होने वाले बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन के कारण हो सकती है। इसके कारण गले में सूजन आ सकती है। टॉन्सिल के कारण सूजन, खाना निगलने में परेशानी, बुखार और गले पर सफेद धब्बे जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
गैस्ट्रोएसोफ़ेजियल रिफ्लक्स डिजीज- Gastroesophageal Reflux Disease
गैस्ट्रोएसोफ़ेजियल रिफ्लक्स की स्थिति में भी गले में दर्द हो जाता है। ऐसे में पेट में मौजूद एसिड गले और गले की नली में चला जाता है, जिससे जलन पैदा होती है। इसके कारण गले में दर्द, जलन, सीने में जलन और खट्टा स्वाद होने के लक्षण नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें- गले में एलर्जी के लक्षण हैं दर्द, खराश और निगलने में परेशानी, जानें इसे ठीक करने के घरेलू उपाय
गले में एलर्जी होना- Throat Allergy
कुछ लोगों को धूल, जानवरों या फफूंदी से एलर्जी होती है। इन चीजों के संपर्क में आने से भी गले में इरिटेशन हो सकती है। इस समस्या में खुजली, नाक बंद होना, छींक आना और नाक से पानी आने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इसके अलावा, कुछ दवाओं के सेवन या कुछ खाने से भी गले में एलर्जी हो सकती है।
क्रोनिक साइनसाइटिस- Chronic Sinusitis
लंबे समय तक साइनस इंफेक्शन रहने के कारण गले में बलगम जम जाता है। इसके कारण गले में बार-बार दर्द हो सकता है। ऐसे में नाक बंद होना, चेहरे पर दर्द, सिरदर्द और लगातार गले में परेशानी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कान और गले में खुजली के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें लक्षण
गले में इंफेक्शन होना- Throat Infections
वायरल इंफेक्शन जैसे कि कोल्ड, इन्फ्लूएंजा और कोविड 19 के कारण गले में दर्द हो सकता है। इसके अलावा, बैक्टीरियल इंफेक्शन इसका कारण बन सकते हैं। ऐसे में बुखार, थकान, खांसी और लिम्फ नोड्स में सूजन आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
स्मोकिंग और पॉल्यूशन- Smoking or Pollution
जिन लोगों को स्मोकिंग की आदत होती है उन्हें गले में दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, पॉल्यूशन के पॉल्यूटेंट भी गले में इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। इसके कारण गले में लगातार दर्द, ड्राईनेस और खांसी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
क्रोनिक कफ- Chronic Cough
बहुत ज्यादा खांसी होने, बोलने या चिल्लाने से गले की मसल्स और टिशूज पर दबाव पड़ता है। इसके कारण आवाज बैठने, गले में दर्द होने जैसे संकेत नजर आ सकते हैं। जिन लोगों को गले का कैंसर है उन्हें भी बार-बार दर्द की समस्या रहती है। कुछ ऑटोइम्यून डिजीज में भी गले में बार-बार दर्द हो सकता है।
अगर आपको दो सप्ताह से ज्यादा समय से समस्या बनी हुई है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर बोलने या सांस लेने में परेशानी होती है, बुखार या गले में दर्द रहता है तो डॉक्टर से संपर्क करें।