Expert

खांसी में गले का दर्द बढ़ा सकते हैं ये 7 फूड्स, ब‍िल्‍कुल न करें सेवन

खांसी में गले का दर्द बढ़ सकता है, खासकर अगर आप खट्टे फल, तले-भुने, मसालेदार, डेयरी उत्पाद, मीठी चीजें, कैफीन या ठंडे पेय लेते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसी में गले का दर्द बढ़ा सकते हैं ये 7 फूड्स, ब‍िल्‍कुल न करें सेवन


सर्दी-खांसी में गले की खराश और दर्द आम समस्या है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थ इसे और ज्यादा बढ़ा सकते हैं? जब भी गले में दर्द या जलन होती है, हमें कुछ भी खाने-पीने में परेशानी होती है। हालांकि, कई लोग ऐसे फूड्स का सेवन कर लेते हैं जो गले की सूजन और जलन को और ज्‍यादा बढ़ा देते हैं। खासतौर पर खट्टे, तले-भुने या ज्यादा मसालेदार खाद्य पदार्थ गले को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। गले में जलन बढ़ाने वाले ये फूड्स खांसी को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं और इंफेक्‍शन को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, अगर आपको खांसी और गले में दर्द हो रहा है, तो यह जानना जरूरी है कि किन फूड्स से बचना चाहिए। इस लेख में हम आपको उन 7 फूड्स के बारे में बताएंगे जो खांसी में गले का दर्द बढ़ा सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

1. डेयरी उत्पाद- Dairy Products

दूध, पनीर और मक्खन जैसे डेयरी उत्पाद बलगम को गाढ़ा बना सकते हैं, जिससे गले में जलन और असहजता बढ़ जाती है। अगर आपको पहले से ही खांसी हो रही है, तो इनका सेवन सीमित करें।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में गले की खराश को न करें नजरअंदाज, बचाव के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 सुझाव

2. मसालेदार भोजन- Spicy Foods

तेज मसाले जैसे मिर्च, गरम मसाला, और लाल मिर्च पाउडर गले में जलन और सूजन को बढ़ा सकते हैं। ये न केवल गले की समस्या को बढ़ाते हैं, बल्कि खांसी के लक्षणों को भी तेज कर सकते हैं।

3. तले-भुने खाद्य पदार्थ- Fried Foods

fried-foods

तले-भुने खाद्य पदार्थ जैसे समोसा, पकौड़े, पूड़ी और फ्रेंच फ्राइज़ गले में जलन को बढ़ा सकते हैं। इनमें ज्‍यादा मात्रा में तेल और ट्रांस फैट होते हैं, जो गले में खराश और सूजन को बढ़ाते हैं।

4. मीठे खाद्य पदार्थ- Sugary Foods

ज्‍यादा मीठे खाद्य पदार्थ जैसे केक, पेस्ट्री, और चॉकलेट गले में बैक्टीरिया को बढ़ावा दे सकते हैं। इससे गले में इंफेक्‍शन के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है और खांसी लंबे समय तक बनी रह सकती है।

5. कैफीन युक्त पेय- Caffeinated Beverages

कॉफी, चाय और एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की ज्‍यादा मात्रा होती है, जो शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है। इससे गले की नमी कम हो जाती है और जलन बढ़ सकती है।

6. खट्टे फल और जूस- Citrus Fruits and Juice

citrus-juice-side-effects

खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, मौसंबी और अनानास में साइट्रिक एसिड ज्‍यादा मात्रा में पाया जाता है, जो गले में जलन बढ़ा सकता है। खासतौर पर अगर आपका गला पहले से ही दर्द कर रहा है, तो खट्टे फल खाने से स्थिति और बिगड़ सकती है।

7. कोल्ड ड्रिंक्स और बर्फीले पेय- Cold Drinks & Icy Beverages

ठंडे पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम शेक्स और बहुत ठंडा पानी गले में सूजन बढ़ा सकते हैं। इससे गले की मांसपेशियों में संकुचन होता है, जिससे दर्द और ज्यादा महसूस होता है।

अगर आपको खांसी और गले में दर्द हो रहा है, तो इन 7 फूड्स से बचें। इनकी जगह हल्के, गर्म और गले को आराम देने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें, ताकि आपकी खांसी जल्दी ठीक हो सके।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Holi Diet Tips 2025: होली खेलने से पहले क्या खाएं? एक्सपर्ट से जानें एनर्जी बूस्टिंग और हाइड्रेटिंग फूड्स की लिस्ट

Disclaimer