Gale Mein Thyroid Ke Lakshan Kya Hote Hain In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण लोगों को थायराइड जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को अधिक थकान होने, वजन कम होने या ज्यादा होने, बालों के झड़ने, त्वचा में बदलाव आने, सूजन आने चिड़चिड़ापन होने और स्ट्रेस होने जैसे कई लक्षण दिखते हैं, लेकिन क्या इसके कारण गले में दर्द भी हो सकता है? अक्सर गले में दर्द की समस्या फ्लू, वायरल इंफेक्शन और सर्दी जैसी समस्याओं के कारण होता है, लेकिन क्या या थायराइड का संकेत हो सकता है? ऐसे में आइए कानपुर के पारस हेल्थ के एसोसिएट डायरेक्टर और ई.एन.टी. डॉ. राजीव चित्रांशी (Dr. Rajeev Chitranshi, Associate Director, E.N.T, Paras health Kanpur) से जानें क्या गले में दर्द होना थायराइड का संकेत हो सकता है?
क्या गले में दर्द थायराइड के कारण होता है? - Kya Thyroid Mein Gale Mein Dard Hota Hai?
डॉ. राजीव चित्रांशी के अनुसार, गले में दर्द की समस्या को अक्सर आम इंफेक्शन समझ लिया जाता है, लेकिन कई बार यह थायराइड से जुड़ी किसी समस्या या किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। थायराइड की कई समस्याओं के कारण थायराइड ग्रंथि में सूजन आने या इसका आकार बढ़ने से लोगों को गले में दर्द होने, सूजन आने, आवाज में बदलाव होने, गले में जकड़न होने और निगलने में परेशानी होने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: नहीं बना पा रहा आपका शरीर थायराइड हार्मोन? आज से खाना शुरू करें इस आटे की रोटी
थायराइड की कौन-कौन सी समस्याओं में गले में दर्द होता है? - Thyroid Ki Kon Konsi Bimari Mein Gale Mein Dard Hota Hai
थायरॉयडाइटिस की समस्या (Thyroiditis)
इस समस्या में थायराइड ग्रंथि में सूजन होती है। इसके कारण लोगों को गले में दर्द होने, दबाव पड़ने, आवाज में बदलाव होने और जकड़न होने जैसा अहसास होता है। इस समस्या के कारण कई बार लोगों को गले में तेज दर्द होने या बुखार होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
गॉइटर की समस्या (Goiter)
थायराइड ग्रंथि का आकार बढ़ने की समस्या को गॉइटर कहा जाता है। शरीर में आयोडीन की कमी होने, हाइपोथायरॉयडिज्म या हाइपरथायरॉयडिज्म की समस्या के कारण लोगों को गॉइटर की समस्या होती है। इसके कारण लोगों को गले में दर्द, खिंचाव होने और कई बार सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: निगलने में परेशानी (डिस्फेजिया) होने पर क्या खाना चाहिए? जानें डॉक्टर से
थायरॉयड नोड्यूल्स (Thyroid Nodules)
थायरॉयड नोड्यूल्स की समस्या में थायरॉयड ग्रंथि में छोटी-छोटी गांठे बन जाती हैं। ज्यादातर थायरॉयड नोड्यूल्स की समस्या बिना लक्षण के होती हैं, लेकिन अगर इन गांठों के आकार के बढ़ने पर गले में दबाव बढ़ने, गले में दर्द होने, गर्दन में सूजन आने और आवाज में बदलाव होने की समस्या हो सकती है।
किन लक्षणों को न करें नजरअंदाज - Which Symptoms Should Not Be Ignored
गले के दर्द को इंफेक्शन मानकर छोड़ देना सही नहीं है। ऐसे में थायराइड के कुछ लक्षणों को नजरअंदाज न करें, ये गंभीर हो सकते हैं।
- गले में 2 हफ्तों से ज्यादा दर्द बने रहने की समस्या
- गले के सामने या गर्दन में गांठ महसूस होने या सूजन आने की समस्या होने
- सांस लेने में परेशानी होने
- निगलने में परेशानी होने
- आवाज में बदलाव महसूस होने
- गले में तेज दर्द होने या बुखार होने की समस्या होने
- अचानक से वजन बढ़ने या घटने, स्ट्रेस और थकान की समस्या थायराइड के अन्य लक्षणों में से एक है।
निष्कर्ष
गले में दर्द होने की समस्या हमेशा सामान्य नहीं है। लंबे समय तक गले में दर्द होने या इससे जुड़ी अन्य परेशानी होना थायराइड की समस्या का संकेत हो सकते हैं। ऐसे में ध्यान रहे, गले में लंबे समय तक दर्द होने, निगलने में परेशानी होने, आवाज में बदलाव होने और गले में गांठ महसूस होने पर इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ये गंभीर समस्या के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में थायराइड की समस्या की जांच सही समय पर जरूर कराएं और इसका इलाज सही समय पर किया जा सकता है, साथ ही, इससे किसी भी गंभीर बीमारी के खतरे क टाला जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
गले में दर्द होने के मुख्य कारण क्या हैं?
सर्दी-जुकाम, बैक्टीरियल इंफेक्शन, गले में खराश, एलर्जी और गले की मांसपेशियों में खिंचाव होने के कारण लोगों को गले में दर्द होता है। इसके अलावा, ट्यूमर, कैंसर, थायराइड जैसी अन्य गंभीर समस्याओं के कारण भी लोगों को गले में दर्द होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।थायराइड के शुरुआत लक्षण क्या हैं?
थायराइड की समस्या होने पर लोगों को मांसपेशियों में कमजोरी होने, चिड़चिड़ापन होने, ज्यादा पसीना आने या कम पसीना आने, हार्ट बीट के अनियंत्रित होने, स्ट्रेस होने, बालों के झड़ने, बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं होने और अधिक थकान महसूस होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।थायराइड में कहाँ-कहाँ दर्द होता है?
थायराइड की समस्या होने पर गले में दर्द होने, जबड़े में दर्द होने, पैरों, जोड़ों और कान के पास दर्द हो सकता है। इसके अलावा, थायराइड की समस्या में लोगों को थायराइड ग्रंथि में सूजन आने और दर्द होने की समस्या हो सकती है।