How Healthy Are Lima Beans For You: स्वस्थ रहने के लिए रोजाना हरी सब्जियां खाना जरूरी हैं। ये शरीर में आयरन के साथ फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, पोटेशियम, फोलेट और मैग्नीशियम की कमी पूरा करती हैं। इन्हीं में लीमा बीन्स यानी सेम की फली का नाम भी शामिल है। यह प्लांट बेस्ड प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है इसलिए फिटनेस फ्रिक की डाइट में आपको सेम फली जरूर मिल जाएंगे। इनके सेवन से काफी देर तक भूख नहीं लगती और वेट लॉस में मदद मिलती है। इसके सेवन से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ये शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद करती हैं। आइए लेख में जानें लीमा बीन्स के सेवन से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
सेहत के लिए लीमा बीन्स के फायदे- Health Benefits of Lima Beans
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
सेम की फली में फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद होता है, जो डाइजेशन इंप्रूव करने में मदद करता है। इसके सेवन से गट में गुड बैक्टीरिया बढ़ते हैं और गट फंक्शन इंप्रूव होता है। इससे कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है
लीमा बीन्स खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में भी मदद मिलती है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है इसलिए इसके सेवन से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है। इसलिए जिन लोगों को डायबिटीज है या जो लोग ब्लड शुगर मैनेज रखते हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या एसिड रिफ्लक्स के रोगी कर सकते हैं पीनट बटर का सेवन? जानें डॉक्टर से
वेट मेंटेन रखने के लिए फायदेमंद
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में सेम की फली जरूर शामिल करें। इनमें प्रोटीन और फाइबर दोनों मौजूद होता है, इसलिए इसके सेवन से जल्दी भूख नहीं लगती है। सेम की फली खाने से वेट मेंटेन रखना आसान हो जाता है। इसके सेवन से ओवरईटिंग का रिस्क भी कम होता है।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
हार्ट हेल्थ के लिए भी सेम की फली का सेवन करना फायदेमंद होता है। सेम की फली में फाइबर मौजूद होता है, जो बॉडी में बेड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है। इसके सेवन से बॉडी में इंफ्लेमेशन कम होती है और बॉडी एक्टिव रहती है।
इसे भी पढ़ें- बबूल की फलियों से हड्डियों को करें मजबूत, जानिए फायदे और तरीका
निष्कर्ष
सेम की फली खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। इसके सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है और हार्ट हेल्थ इंप्रूव होती है। इसलिए ये वेट लॉस के लिए भी फायदेमंद होती है। लीमा बीन्स में फाइबर होता है जिससे डाइजेशन इंप्रूव होता है। लेकिन अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा लेते हैं, तो डेली डाइट में शामिल करने से पहले डाइट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। लेख में दी गई जानकारी पंसद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।