सर्दियों में काली किशमिश खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे, जानें सेवन का तरीका

Black Raisins In Winter: सर्दियों में काली किशमिश का सेवन आपके लिए पॉवर पैक साबित हो सकता है। जानें सर्दियों में इसका सेवन कैसे करना चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में काली किशमिश खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे, जानें सेवन का तरीका

Benefits of Black Raisins In Winter: सर्दियों में गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन ज्यादा किया जाता है। क्योंकि इससे शरीर में गर्मी बनी रहती है और बीमारियों का खतरा भी कम होता है। इसी तरह सर्दियों में ड्राई फ्रूटस खाना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इनमें मौजूद पोषक तत्व हमारे समस्त शरीर के लिए जरूरी होते हैं। खासकर काली किशमिश तो सर्दियों के लिए पॉवर पैक मानी जाती है। इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे सर्दियों में इम्यूनिटी बनी रहती है। इसके सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याओं में भी फायदा होता है। तो आइए इस लेख में जानें सर्दियों में काली किशमिश खाना क्यों फायदेमंद है।

kali kishmish

जानें सर्दियों में काली किशमिश खाना क्यों फायदेमंद है- Benefits of Consuming Black Raisins in Winter

वेट लॉस में मदद करे- Helps To Lose Weight 

अगर सर्दियों में आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो डाइट में काली किशमिश जरूर एड करें। इसके सेवन से काफी देर तक भूख नहीं लगती, जिससे आप अगले मील में कम कैलोरी लेते हैं। इससे आपको जल्द वजन घटाने में भी मदद मिलती है। 

त्वचा के लिए फायदेमंद- Beneficial For Skin

सर्दियों के दौरान ड्राईनेस बढ़ने के कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं। ऐसे में आप किशमिश को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। काली किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। 

इसे भी पढ़ें- रात को दूध में उबालकर खाएं काली किशमिश, सेहत को मिलेंगे ये 4 फायदे

एनर्जी बनाए रखे- Maintain Energy Level  

सर्दियों में कई लोगों को थकावट और सुस्ती ज्यादा रहती है। ऐसे में काली किशमिश का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। काली किशमिश में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और आप दिनभर एक्टिव रहते हैं।

पाचन स्वस्थ रखे- Healthy For Digestion

सर्दियों के दौरान पाचन से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। लेकिन अगर आप रोज सुबह काली किशमिश का सेवन करते हैं, तो आपका पाचन स्वस्थ रहता है। इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं।

ब्लड शुगर बैलेंस करे- Regulate Blood Sugar

काली किशमिश में प्राकृतिक मिठास मौजूद होती है, जो इसे स्नैक्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाती है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे इसके सेवन से शुगर लेवल ज्यादा नहीं बढ़ता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर और हार्ट हेल्थ को भी फायदा होता है। 

इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट काली किशमिश खाने से शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें खाने का सही तरीका

हड्डियों के लिए फायदेमंद- Helps In Bone Health

काली किशमिश में कैल्शियम और पोटेशियम अधिक पाया जाता है, जिससे यह हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करती है। इसके सेवन से जोड़ों और मसल्स में दर्द से राहत मिल सकती है। 

सर्दियों में काली किशमिश का सेवन कैसे करें- How To Consume Black Raisins In Winter

काली किशमिश का सेवन करने लिए एक मुट्ठी काली किशमिश रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। इसके अलावा आप इसे स्नैक्स के लिए या किसी व्यंजन में डालकर सेवन कर सकते हैं।

 

Read Next

सर्द‍ियों में जोड़ों के दर्द से बचने के ल‍िए प‍िएं ये 5 हेल्दी ड्र‍िंक्‍स, सूजन और दर्द से म‍िलेगी राहत

Disclaimer