Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर की वेट-लॉस जर्नी है मोटिवेशनल, जानें उनकी लाइफस्टाइल और ब्यूटी सीक्रेट्स

भूमि पेडनेकर के वजन घटाने की जर्नी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने कुछ बड़ा नहीं किया, बस भारतीय आहार का पालन किया और स्वस्थ विकल्प चुनें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर की वेट-लॉस जर्नी है मोटिवेशनल, जानें उनकी लाइफस्टाइल और ब्यूटी सीक्रेट्स


बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना 31 वां जन्मदिन मनाएंगी। भूमि अपने देसी एक्टिंग के अलावा अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने और स्टनिंग लुक के लिए जानी जाती हैं। पर सोशल मीडिया पर भूमि इन सब के अलावा एक और चीज के लिए भी बहुत पसंद की जाती हैं, वो है वेट-लॉस टिप्स के लिए। दरअसल भूमि लोगों को अपने वेट-लॉस जर्नी से मोटिवेट करती हैं। इतना ही नहीं भूमि अपने इंस्टाग्राम पर लगातार वेट लॉस, हेल्दी लाइफस्टाइल और अपने ब्यूटी सीक्रेट्स को शेयर करती रहती हैं। तो अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको उनके इंस्टा पोस्ट पर कुछ नजर डालनी चाहिए!

insidebhoomifitness

भूमि पेडनेकर के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वो हमेशा अपने हेल्थ से जुड़े पोस्ट से प्रोत्साहित करती रहती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए उन्होंने अपना वजन 90 किलो कर लिया था और फिर अपनी जीवनशैली में आसानी से बदलाव करके उन्होंने चार महीने में 21 किलो वजन कम किया। भूमि अपने वजन घटाने की जर्नी को लेकर कभी भी चिंतित नहीं थीं और समय-समय पर उन्होंने अपने फॉ़लोवर्स को वजन घटाने के सरल टिप्स दिएं हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Eating healthy is a lifestyle, it’s a choice and not a compulsion cause you are what you eat :) You know the unfit to fit journey I’ve had and @akshaykumar has really motivated me through it :)Thank you for nominating me. So in my dabba I have avocado and chicken salad, almond flour roti, some chicken curry, stir fried mushrooms and tofu isabgol tikki :) Wholesome, low cal and satisfying. Eat well and right, then there’s no fight ��‍♀ I nominate @ayushmannk @taapsee and @kartikaaryan for the challenge. For more updates on all our dabbas go to @tweakindia #WhatsInYourDabba

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) onJan 15, 2020 at 5:22am PST

इसे भी पढ़ें : Bhumi Pednekar: 21 किलो वजन घटाकर कैसे 'Fat to Fit' हुईं भूमि पेडनेकर, जानें उनकी डाइट और वर्कआउट प्लान

भूमि का वेट-लॉस डाइट प्लान

स्वस्थ भोजन एक जीवन शैली है, का हिस्सा है। भूमि पेडनेकर स्वस्थ रहने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली फॉलो करती हैं, जिसका अभिन्न हिस्सा है एक हेल्दी डाइट। अपने एक इंटरव्यू में भूमि ने अपनी डाइट सीक्रेट्स का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे अपने दिन की शुरुआत सुबह दौड़ने जाना, बैडमिंडन खेलना और वॉक करने से शुरू करती हैं और उसके वो दिन भर अपने डाइट प्लान का बड़ी सख्ती से पालन करती हैं। जैसे कि

  • -नाश्ते में वो ऑमलेट, ग्लूटेन फ्री ब्रेड और कुछ डेयरी फ्री ड्रिंक्स जैसे बादान का दूध आदि लेती हैं। साथ ही वो नाश्ते में मूसली और दूध का सेवन भी करती हैं 
  • -लंच में भूमि एक ज्वार की रोटी, सब्जी और डाल लेती हैं।
  • -डिनर में वो चिकन और ग्रील्ड फिश आदि लेती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

After months of tender love & care,we present to you #PednekarKePed �� #homegrown #GharKiKheti #sustainableliving

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) onApr 25, 2020 at 2:56am PDT

साथ ही भूमि पहले भी बताती रही हैं कि वो घर से बना खाना ज्यादा पसंद करती हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले इट राइट मूवमेट में भाग लेते हुए बताया था कि आखिर उनके दिन भर के लंचबॉक्स में क्या होता है। इसके साथ ही भूमि अपने घर में चौलाई के साग आदि की खेती करती हैं, जिससे पता चलता है कि आर्गेनिक सब्जियों में कितना भरोसा करती हैं।

insidebhumibeautyregime

वर्कआउट टिप्स

भूमि बिलकुल देसी हैं। उनका मानना है कि बोरिंग वर्कआउट कोई मतलब को नहीं है। आपको वजन घटाने के लिए अपने वर्कआउट कोल थोड़ा क्रिएटिव बनाना चाहिए। इसके लिए आप

  • -20 स्केव्ट्स लगाएं
  • -डांस करें
  • -स्विमिंग करें
  • -खाने से 30 मिनट पहले 20 बार एक ही जगह पर खड़े होकर जंप करें।
  • -फिर पिलेट्स करें।
  • -स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें और वेट-लिफ्टिंग रेगुलर करें।

 

 

 

View this post on Instagram

Stronger everyday... . . . #morning #saturday #strengthwithin #love #yourbody #weekend #ready

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) onJul 26, 2019 at 11:35pm PDT

इसे भी पढ़ें : एक्‍टर राम कपूर ने कैसे घटाया अपना 30Kg वजन, जानें उनका वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान

ब्यूटी सीक्रेट्स

भूमि का कहना है कि जो आप खाते हो, वैसे ही आप दिखते हो। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है खूब सारा पानी पिएं। जब आप एक वजन घटा रहे होते हैं, तो पानी पीना भी बहुत जरूरी है। वहीं ये आपके स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपने आप को हाइड्रेटेड रखें। उसके बाद आप अपने अपने चेहरे की देखभाल के लिए तीन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए

  • -क्लींजिंग
  • -टोनिंग 
  • -मॉइश्चराइजिंग

इन तीनों के साथ अपने चेहरे की सफाई का खास ध्यान रखें। भूमि को मेकअप करना बहुत पसंद है और वो मसकारा और अपने लिप बाम से बहुत प्यार करती हैं। मेकअप के अलावा वो स्किनकेयर को लेकर कहती हैं कि ''उनका मानना है कि आप जो खाते हो और जैसा लाइफस्टाइल फॉलो करते हो उसकी चमक आपके चेहरे पर होती है। इसलिए अपने लाइफस्टाइल को ठीक करना बहुत जरूरी है।''

 

 

 

View this post on Instagram

The Classic Juice Cleansing Juice cleanses are an easy way to give your body a kick-start on health. Try this nutrient-rich, liquid diet as it eases the digestive system, and allows the body to focus on deep healing and detoxification. Juice cleanses are perfect whenever you feel like you need a little healthy boost. Make a juice with the following ingredients that have worked best for me, and feel the body smile from within! Spinach: Known for its cleansing abilities, spinach purifies the blood and eliminates accumulated toxins from the cells and if that wasn't enough, it also helps to regenerate and rebuild the body. Apple: Full of anti oxidants, apples keep your liver, skin and heart healthy. In fact you can include the peel too, which has high anti-cancer properties. Lemon: There is nothing like a fresh lemon. It is full of Vitamin C, and gives your liver the cleansing it requires on a daily basis. A healthy liver means a healthy and fit body. Ginger: Its brilliant for digestion and is anti inflammatory.Ginger is a wonder spice. Celery: Known as one of the most healthiest foods, celery reduces inflammation, relieves you off stress, aids digestion and is known to be full of vitamins.

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) onNov 18, 2015 at 5:25am PST

पर इस सबसे के अलावा भूमि की एक खास बात ये है कि वो अपने फिटनेस रूटीन से बिलकुल भी चीटिंग नहीं करती और हर दिन खुद को स्वस्थ और खूबसूरत बनाएं रखने के लिए मेहनत करती हैं। तो आप भी अपने बढ़े हुए वेट से परेशान हैं, तो परेशान न हो, भूमि पेडनेकर के इन हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स को फॉलो करें और हेल्दी रहें।

Read more articles on Weight-Management in Hindi

Read Next

पतला दुबला सुन-सुन के थक चुके हैं आप? वजन बढ़ाने के लिए आज से करें ये 3 योगासन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version