
हमें अक्सर ऐसा लगता है कि स्ट्रेस किसी बड़ी घटनाओं के बाद ही होता है, लेकिन हकीकत यह है कि कई रोजमर्रा की आदतें भी धीरे-धीरे हमारे स्ट्रेस लेवल को बढ़ाती रहती हैं और हमें इसका एहसास भी नहीं होता। इन आदतों को पहचानना और बदलना बहुत जरूरी है, क्योंकि लगातार बने रहने वाला स्ट्रेस, शरीर और दिमाग दोनों के लिए नुकसानदायक होता है। इस लेख में जानेंगे 5 खराब आदतें जो चुपचाप स्ट्रेस को बढ़ा सकती हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Pragya Rashmi, Consultant Psychologist At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।

1. लगातार स्क्रीन देखना- Constant Screen Time
लगातार मोबाइल या सोशल मीडिया चेक करना, स्ट्रेस (Stress) का एक बड़ा कारण है। बार-बार नोटिफिकेशन, ईमेल या न्यूज अपडेट देखने से दिमाग हमेशा सतर्क रहता है और आराम नहीं कर पाता। Dr. Pragya Rashmi ने बताया कि इससे शरीर में कोर्टिसोल (Stress Hormone) बढ़ता है, जो थकान और चिड़चिड़ापन लाता है। अगर दिन के कुछ तय समय पर ही मोबाइल देखें और डिजिटल डिटॉक्स करें, तो तनाव काफी कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- योग या ध्यान, तनाव कम करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें
CHECK YOUR
MENTAL HEALTH

2. नींद की कमी- Sleep Deprivation
नींद की कमी या खराब नींद की आदतें भी तनाव बढ़ाती हैं। देर रात तक जागना या नींद का सही समय न बनाना, शरीर की सर्केडियन रिद्म को बिगाड़ देता है। इससे मूड खराब रहता है और चिंता बढ़ती है। हर दिन एक ही समय पर सोने और उठने की आदत बनाने से मानसिक शांति मिलती है।
3. जरूरत से ज्यादा काम करना- Overworking
हर काम के लिए ‘हां’ कहना भी छिपा हुआ स्ट्रेस बढ़ाने वाली आदत है। बहुत सारी जिम्मेदारियां लेने से खुद के लिए समय नहीं बचता, जिससे दिमाग थका हुआ और बेचैन महसूस करता है। इसलिए जरूरी है कि सीमाएं तय करें, आराम के लिए समय निकालें और ‘ना’ कहना सीखें।
4. शारीरिक गतिविधि की कमी- Physical Inactivity
शारीरिक गतिविधि की कमी भी तनाव का कारण है। Dr. Pragya Rashmi ने बताया कि जब हम कम चलते-फिरते हैं, तो शरीर में एंडोर्फिन कम बनते हैं, जिससे मूड खराब होता है। रोज थोड़ा वॉक, योग या एक्सरसाइज करने से मन हल्का रहता है और तनाव घटता है।
5. गलत खानपान की आदत- Poor Dietary Habit
गलत खानपान भी तनाव को बढ़ाता है। बहुत ज्यादा शक्कर, कॉफी या खाना स्किप करने जैसी आदतें ब्लड शुगर को असंतुलित करती हैं और नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करती हैं।
निष्कर्ष:
तनाव हमेशा बड़ी घटनाओं से नहीं आता। मोबाइल की लत, नींद की कमी, जरूरत से ज्यादा काम, कम एक्टिविटी और गलत खानपान, ये सब मिलकर धीरे-धीरे स्ट्रेस हार्मोन बढ़ाते हैं। अगर हम संतुलित दिनचर्या, नियमित एक्सरसाइज, सही नींद और सीमित स्क्रीन टाइम जैसी आदतें अपनाएं, तो हम छिपे हुए तनाव से खुद को बचाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 28, 2025 17:50 IST
Published By : Yashaswi Mathur