Doctor Verified

बुजुर्गों में बार-बार चक्कर आना सामान्‍य नहीं, जानें इसके पीछे छिपी बीमारियां

बुजुर्गों में बार-बार चक्कर आना सामान्य नहीं है। जानें इसके पीछे कई मानसिक और शारीरिक बीमारियां छिपी हो सकती हैं। जानते हैं इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
बुजुर्गों में बार-बार चक्कर आना सामान्‍य नहीं, जानें इसके पीछे छिपी बीमारियां


कई बुजुर्गों में बार-बार चक्‍कर आने की समस्‍या होती है। कुछ लोगों को लगता है क‍ि ऐसा थकान या कमजोरी के कारण हो रहा है, लेक‍िन ऐसा नहीं है। यह शरीर में क‍िसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है और इसे हल्‍के में लेना हान‍िकारक साब‍ित हो सकता है। बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य पर क‍िए गए साल 2022 के एक जर्नल में बताया गया है क‍ि बुजुर्गों में चक्‍कर आने का कारण हार्ट की बीमारी, न्‍यूरोलॉज‍िकल बीमारी या बीपी की समस्‍या हो सकती है। समय पर लक्षणों की जांच हो जाए, तो गंभीर स्‍थ‍ित‍ि से बचा जा सकता है। इस लेख में आपको बताएंगे बुजुर्गों में बार-बार चक्‍कर आने के पीछे क्‍या कारण या बीमार‍ियां हो सकती हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।

1. दवाओं का साइड इफेक्‍ट- Medication Side Effect

  • बुजुर्गों में चक्‍कर आने का कारण गलत दवा या दवा के गलत डोज का सेवन हो सकता है।
  • कुछ दवाओं के कारण ब्‍लड प्रेशर हाई हो सकता है, डायब‍िटीज या दर्द की दवाएं भी चक्‍कर आने का कारण बन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सिर दर्द और चक्कर क्यों आते हैं? जानिए 7 संभावित कारण और बचाव

2. हार्ट की बीमारी हो सकती है- Heart Problems

  • बुजुर्गों में चक्‍कर आने का एक कारण हार्ट की समस्‍याएं भी हो सकती हैं।
  • डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि हार्ट फेल होना या एरिथमिया (Arrhythmia) के कारण चक्‍कर आने की समस्‍या हो सकती है।

3. न्‍यूरोलॉज‍िकल बीमार‍ियां- Neurological Diseases

frequent-dizziness-in-elderly-main

  • बुजुर्गों में चक्‍कर आने का कारण द‍िमाग या नसों की समस्‍या हो सकती है।
  • स्‍ट्रोक, न्‍यूरोपैथी, पार्कि‍ंसन ड‍िजीज में चक्‍कर आ सकते हैं।

4. ड‍िहाइड्रेशन- Dehydration

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि शरीर में पानी की कमी के कारण चक्‍कर आने की समस्‍या हो सकती है। बुजुर्गों में अक्‍सर पानी कम पीने की आदत देखी गई है और इसके कारण इलेक्‍ट्रोलाइट बैलेंस ब‍िगड़ता है और चक्‍कर आ सकते हैं।

5. ब्‍लड प्रेशर में बदलाव- Blood Pressure Changes

  • ब्‍लड प्रेशर के ग‍िरने या बढ़ने के कारण भी चक्‍कर आ सकते हैं।
  • यह समस्‍या ज्‍यादातर बुजुर्गों में देखने को म‍िलती है।
  • डायब‍िटीज या खाने-पीने में अन‍ियम‍ितता के कारण बीपी घट या बढ़ सकता है।

6. कान में इंफेक्‍शन- Ear Infection

कान में इंफेक्‍शन, मेनीयर ड‍िजीज के कारण चक्‍कर आ कसते हैं। इनर ईयर में वर्ट‍िबुलर स‍िस्‍टम, शरीर के बैलेंस को कंट्रोल करता है, उम्र के कारण यह बैलेंस स‍िस्‍टम कमजोर हो जाता है ज‍िससे बार-बार चक्‍कर आ सकता है।

बुजुर्गों में बार-बार चक्कर आने पर क्‍या करें?- What To Do For Frequent Dizziness In Elderly

  • बार-बार चक्‍कर आ रहे हैं, तो बुजुर्ग का हेल्‍थ चेकअप करवाएं। बीपी, शुगर लेवल, हार्ट की जांच होनी चाह‍िए।
  • बुजुर्गों को बार-बार चक्‍कर आता है, तो पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएं और हाइड्रेट रहें।
  • बुजुर्गों को संतुल‍ित आहार दें, डाइट में व‍िटाम‍िन-बी12, आयरन और म‍िनरल्‍स को शाम‍िल करें।
  • अगर दवा ले रहे हैं, तो डॉक्‍टर से सलाह लेकर दवा की डोज चेक करें ताक‍ि कोई गंभीर साइड इफेक्‍ट न हो।

निष्कर्ष:

बुजुर्गों में बार-बार चक्कर आना सामान्य नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- न्‍यूरोलॉज‍िकल बीमारी, हार्ट की बीमारी, कान में इंफेक्‍शन, ड‍िहाइड्रेशन, दवाओं के साइड इफेक्‍ट्स जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • बुजुर्ग व्यक्ति को चक्कर आने के क्या कारण हो सकते हैं?

    बुजुर्गों में चक्‍कर आने की समस्‍या का कारण बीपी में उतार-चढ़ाव, कान की समस्‍याएं, दृष्‍ट‍ि की समस्‍या, दवाओं के साइड इफेक्‍ट्स, हार्ट और न्‍यूरोलॉज‍िकल समस्‍या हो सकती है।
  • चक्कर आने की बीमारी किसकी कमी से होती है?

    चक्‍कर आने के पीछे व‍िटाम‍िन-बी12, आयरन और इलेक्‍ट्रोलाइट्स की कमी जैसे कारण हो सकते हैं, ये ब्‍लड और न्‍यूरोलॉज‍िकल प्रणाली को प्रभाव‍ित कर सकते हैं।
  • चक्कर आना कब गंभीर होता है?

    अगर चक्‍कर के साथ सीने में दर्द, सांस लेने में कठ‍िनाई, स‍िर दर्द, कमजोरी जैसी समस्‍या हो, तो मेड‍िकल जांच की जरूरत हो सकती है।

 

 

 

Read Next

मुंह में जलन और झुनझुनी महसूस होने का कारण कहीं विटामिन B12 की कमी तो नहीं? डॉक्टर से समझें कनेक्शन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 23, 2025 13:08 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS