Expert

हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस भाग्यश्री के बताए ये एक्सरसाइज

हाथों के आस-पास की चर्बी को कम करने के लिए आप एक्ट्रेस भाग्यश्री के बताए इस एक्सरसाइज को ट्राई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस भाग्यश्री के बताए ये एक्सरसाइज


मोटापा आज के समय में कई लोगों की समस्या बना हुआ है। लेकिन हर व्यक्ति में मोटापा अलग-अलग तरीके से बढ़ रहा है। किसी का बेली फैट बढ़ रहा है, तो कोई हिप्स या हाथों में बढ़ी चर्बी के कारण परेशान रहता है। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और शारीरिक गतिविधियों की कमी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शरीर के लगभग हर हिस्से में मोटापा बढ़ने लगता है। मोटापे के कम करने के लिए लोग तरह-तरह की डाइट, एक्सरसाइज और अन्य तरीकों से चर्बी कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार मोटापा तो कम हो जाता है, लेकिन शरीर के कई हिस्सों में जमी फैट गायब होने के स्थान पर लटकती हुई नजर आने लगती हैं, जो देखने में काफी खराब लगती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और न्यूट्रिशनिस्ट भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वे हेल्थ और फिटनेस से जुड़े टिप्स शेयर करती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने 1 महीने में हाथों की लटकती चर्बी कम करने के लिए एक एक्सरसाइज शेयर किया है। 

हाथों की चर्बी कम करने के लिए कैसे करें एक्सरसाइज? 

  • हाथों के आस-पास जमी चर्बी को कम करने के लिए सबसे पहले आप खड़े हो जाएं। 
  • सीधे खड़े होकर, हाथों को 180 डिग्री पर फैला लें।

  • हाथों को फैलाते हुए अपनी हथेलियों को सामने की ओर रखें और आगे-पीछे हिलाएं। 

इसे भी पढ़ें: जि‍म में एक्‍सरसाइज के दौरान रहता है चोट लगने का खतरा, बचाव के ल‍िए फॉलो करें ये जरूरी सेफ्टी ट‍िप्‍स 

  • इसके बाद हथेलियों को पीछे की ओर मोड़ लें और हाथों को शैक करें। 
  • फिर अपनी हथेलियों को ऊपर की ओर उठाकर और ऊपर-नीचे हिलाएं। 
  • आखिर में अपने हाथों को सीधा ही रखते हुए हथेलियों को नीचे की ओर करें और फिर हाथों को शैक करें। 

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने भारी डंबल्स के साथ किया वर्कआउट, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना है सेफ?

  • अपनी हथेलियों को चारों तरह से कम से कम 30-30 सेकेंड तक शैक करें। 
  • 1 महीने तक लगातार इस एक्सरसाइज को करने से हाथों के आस-पास जमी चर्बी कम हो जाएगी। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

अपने हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए आप इस एक्सरसाइज को रोजाना एक महीने तक कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज को करने का सही तरीका जानने के लिए आप एक्ट्रेस भाग्यश्री के इस वीडियो को भी देख सकते हैं। इसके अलावा, रेगुलर साइकलिंग, रस्सी कूदने जैसे व्यायाम भी अपने फिटनेस रूटीन में शामिल कर सकते हैं। 

Read Next

तनाव कम करने के लिए शरीर के इन 3 हिस्सों पर करें मसाज, बेहतर रहेगा मूड

Disclaimer