
पिछले 30 वर्षों से रोजाना सिगरेट पी रही एक महिला की हथेलियों की त्वचा जब मखमली हो गई और ऊपर उठने लगेगी तो उसने त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाया। रिपोर्ट में उसे फेफड़ों का कैंसर होने की बात सामने आई। ज्यादा जानकारी के लिए लेख पढ़ें।
ब्राजील की एक 73 वर्षीय महिला ने जब अपनी हथेलियों की खुरदुरी हुई त्वचा को लेकर त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाया तो महिला में फेफड़ों का कैंसर (lung cancer) पाया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में इस मामले को दुर्लभ बताया गया है। यह बुजुर्ग महिला पिछले 30 वर्षों से पूरे दिन में एक सिगरेट का पैक पीया करती थी, जिसके कारण इसे अपने हाथों पर दर्द महसूस होने लगा था, जिसके बाद महिला ने त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाया, जिसमें उसे फेफड़ों का कैंसर होने की बात सामने आई।
द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस मामले का हवाला देते हुए साइंस अलर्ट ने बताया कि उसे करीब एक साल से कफ आ रहा था और पिछले चार महीनों में उसका वजन करीब 5 किलोग्राम तक कम हो गया।
इसे भी पढ़ेंः हार्ट अटैक के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद नहीं स्टेंट और बाईपास सर्जरी, जानें शोधर्ताओं की राय
महिला की केस रिपोर्ट में उसके डॉक्टर ने बताया, ''महिला की शारीरिक जांच से पता चला कि उसके हाथों की परत में पड़ी सिलवटों के अलावा मखमली सतह और त्वचा ऊपर उठ रही थी।''
मखमली हथेलियों को चिकित्सा क्षेत्र में एक दुर्लभ स्थिति बताया जाता है, जिसे 'ट्रिपी पाम' कहते हैं। यह गाय, सुअर और भेड़ के पेट पर पड़ी लकीरों की तरह प्रतीत होता है। कभी-कभार इसे एकैनथोसिस पामैरिस कहते हैं, यह स्थिति त्वचा विकार के अंतर्गत आती है।
इसे भी पढ़ेंः अब आपकी सेहत पर नजर और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा ये 'स्मार्ट टॉयलेट', कई बीमारियों का लग जाएगा पता
73 वर्षीय इस महिला के केस में सीटी स्कैन से उनके फेफड़ों में अनियमितताएं पाई गईं। रिपोर्ट में कहा गया कि सीटी स्कैन के साथ बायोप्सी में ग्रंथिकैंसर (adenocarcinoma)की पुष्टि हुई और उसे कीमोथेरेपी और रेडियशन थेरेपी दी गई।
शोधकर्ताओं ने कहा, ''ट्रिपी पाम वाले सभी रोगियों का अंदाजा लगाना पूर्ण निदान कार्य के साथ एक संबंधित विकृति के लिए किया जाना चाहिए, विशेष रूप से फेफड़े या गैस्ट्रिक कार्सिनोमा जैसे अंगों के लिए।''
Read more articles on Health News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।