Doctor Verified

त्वचा और मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है बेकर्स नेवस सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण और कारण

आपकी त्वचा पर कई बार अलग-अलग तरह के निशान या दाग बनते दिखाई दे सकते हैं। हर बार इसे मामूली इंफेक्शन समझना गलत होगा। कई बार यह बेकर नेवस सिंड्रोम का संकेत हो सकते हैं। आगे जानते बेकर सिंड्रोम के लक्षण और कारण क्या होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा और मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है बेकर्स नेवस सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण और कारण


Becker Nevus Syndrome Symptoms And Causes in Hindi: लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन दिनों युवा हो या बुजुर्ग सभी को जंक फूड खाना पसंद होता है। साथ ही, बाहर का तला-भूना खाना भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे हार्मोनल बदलाव होता है। वहीं, तला-भूना खाना शरीर में फैट बढ़ाने और मोटापे की वजह बन सकती है। मोटापा और हार्मोनल बदलाव त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है। त्वचा पर उभरने वाले दाग-धब्बों को आप हर बार स्किन इंफेक्शन से जोड़कर नहीं देख सकते हैं। कई बार यह बेकर नेवस सिंड्रोम (Becker Nevus Syndrome) का संकेत हो सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह त्वचा से जुड़ी एक दुर्लभ समस्या है। यह आमतौर पर जन्म के समय मौजूद नहीं होता है, लेकिन किशोरावस्था के दौरान त्वचा पर दिखाई देने लगता है। इस स्थिति को बेकर्स मेलानोसिस (Becker’s Melanosis) के नाम से भी जाना जाता है। इस समस्या में स्किन पर लाइट ब्राउन और डार्ट ब्राउन स्पॉट दिखाई देते हैं। इस लेख में डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि ब्रेकर नेवस सिंड्रोम क्या होता है। साथ ही, इसके लक्षण और कारण (Becker Nevus Syndrome Symptoms And Causes) के बारे में भी जानते हैं।

बेकर नेवस सिंड्रोम क्या है? - What is Becker Nevus Syndrome in Hindi

यह एक दुर्लभ त्वचा विकार है, इसमें त्वचा पर भूरे रंग का बालों से कवर एक निशान दिखाई देता है। यह निशान कंधे, छाती या पीठ पर उभरता है। इसके साथ, व्यक्ति की हड्डियां, मांसपेशियां और अन्य अंगों को में असमानताएं दिखाई देता है।

backer-nevus-syndrome-in

बेकर नेवस सिंड्रोम के कारण - Causes Of Becker Nevus Syndrome In Hindi

बेकर नेवस सिंड्रोम के सटीक कारण अभी तक पूरी तरह से ज्ञात नहीं है। कई बार इस स्थित को जन्मजात माना जाता है। बेकर नेवस सिंड्रोम, एंड्रोजन हार्मोन (पुरुष हार्मोन) की अधिक के कारण हो सकते हैं। यह समस्या मेलानिन को प्रभावित कर सकता है। साथ ही बालों की हेयर ग्रोथ को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा, जीन म्यूटेशन के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है।

बेकर नेवस सिंड्रोम के लक्षण - Sign Of Becker Nevus Syndrome In Hindi

  • त्वचा पर असामान्य भूरे रंग के निशान (Becker Nevus) दिखाई देना।
  • प्रभावित व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से की हड्डियां या मांसपेशियां असामान्य रूप से बढ़ सकती हैं।
  • प्रभावित क्षेत्र में त्वचा मोटी हो सकती है।
  • यह निशान चेहरे, कंधे, या छाती पर दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Lump: त्वचा में गांठ होने पर बरतें जरूरी सावधान‍ियां, डॉक्‍टर से जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

Causes And Symptoms Of Becker Nevus Syndrome: इस रोग की जांच के लिए डॉक्टर बायोप्सी, इमेजिंग टेस्ट आदि करने की सलाह दे सकते हैं। इस रोग की पहचान के बाद डॉक्टर मरीज की लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव के साथ हेयर ग्रोथ को कम करने के लिए टॉपिकल क्रीम व दवाएं दे सकते हैं। सही समय पर इलाज शुरु करने से इस रोग के लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Read Next

क्या आप भी घंटों करते हैं सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग? डॉक्टर से जानें सेहत पर कैसे पड़ता है असर

Disclaimer