चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 आयुर्वेदिक लेप, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

 चेहरे पर दाग हटाने के ल‍िए हम न जाने क्‍या-क्‍या करते हैं पर अगर आप बेदाग त्‍वचा चाहते हैं तो नैचुरल लेप ट्राइ करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 आयुर्वेदिक लेप, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे


क्‍या आपके चांद से चेहरे को भी दाग-धब्‍बों ने खराब कर द‍िया है? अगर ऐसा है तो आपको अपनी स्‍क‍िन की अच्‍छी केयर करनी चाह‍िए। महंगे ट्रीटमेंट करवाने से अच्‍छा है आप नैचुरल लेप ट्राई करें। ये आसानी से बनने के साथ-साथ आपकी त्‍वचा पर क‍िसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। आज हम आपको आलू, नींबू, स‍िरका, हल्‍दी और चंदन से बनने वाले 5 लेप के बारे में बताएंगे ज‍िन्‍हें लगाने से न‍ स‍िर्फ चेहरे के न‍िशान साफ होंगे बल्‍क‍ि आपकी त्‍वचा साफ होगी। इस पर ज्‍यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की। 

apple cider vinegar

1. सिरका-बेसन का लेप (Uses of apple cider vinegar)

त्‍वचा पर दाग-धब्‍बे के कई कारण हो सकते हैं जैसे स‍िगरेट पीना या एल्‍कोहल लेना। दवाओं के इस्‍तेमाल से भी चेहरे पर न‍िशान बन जाते हैं। इनको हटाने के ल‍िए आप सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सेब के स‍िरके में ग्‍लाइकॉल होता है। इससे आपको दाग-धब्‍बे म‍िटाने में मदद म‍िलेगी। सेब के स‍िरके में बेसन मि‍लाकर प्रभाव‍ित ह‍िस्‍से में या पूरे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के ल‍िए छोड़ दें फ‍िर चेहरा धो लें। आप इस लेप में बेकिंग सोडा भी म‍िला सकते हैं। इससे स्‍क‍िन पोर्स खुल जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Skin Care: आलू का फेस पैक ही नहीं घर पर इन इजी स्‍टेप्‍स से बनाएं आलू का स्‍क्रब और स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम

2. नींबू-मुल्‍तानी म‍िट्टी का लेप (Lemon multani mitti facepack)

lemon is good for skin

आप पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट को करवा कर थक गए हैं और नैचुरल मेथड का इस्‍तेमाल करें। ये न तो ज्‍यादा महंगा और न ही इसमें ज्‍यादा टाइम खर्च होता है। ज‍िन लोगों को अक्‍सर मुंहासे होते हैं उन्‍हें ये लेप लगाना चाहि‍ए। नींबू में एंटी बैक्‍टेर‍ियल गुण होते हैं इसे लगाने से आपको एक्‍ने की समस्‍या भी नहीं होगी। लेप बनाने के ल‍िए 2 चम्‍मच मुल्‍तानी म‍िट्टी में नींबू का रस म‍िलाएं। चेहरे पर 2 से 3 म‍िनट तक लगाए रखें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। हफ्ते में 3 से 4 बार इसे लगाएं आपको फायेदा होगा। 

3. आलू का लेप (Skin benefits of potato)

आपको आलू खाना तो पसंद होगा पर क्‍या आपने अपने स्‍क‍िन केयर रूटीन में कभी इसे शाम‍िल क‍िया है। अगर नहीं तो जान लीज‍िए क‍ि आलू चेहरे के दाग-धब्‍बे, कील-मुंहासे और डार्क सर्कल को म‍िटाने में असरदार है। अगर आप रोज़ आलू का लेप लगाएं तो स्‍क‍िन में ग्‍लो आएगा और रंग साफ होने लगेगा। आलू लगाने से त्‍वचा के रोम छ‍िद्र खुल जाएंगे और गंदगी हट जाएगी। लेप बनाने के ल‍िए कच्‍चा आलू लें और उसे छीलकर पीस लें। उसमें 1 नींबू  का रस डालें। इस लेप को चेहरे पर 1 घंटे लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद हाथों से रगड़कर लेप को न‍िकालें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें- Apple Cider Vinegar: क्या हैं सेब के सिरके के फायदे? जानें एक्सपर्ट से

4. हल्दी का लेप (Benefits of haldi)

हम सब जानते हैं क‍ि हल्‍दी हमारी स्‍किन के ल‍िए क‍ितनी फायदेमंद है। लंबे समय तक हल्‍दी को स्‍क‍िन पर लगाया जाए तो गहरे न‍िशान भी हल्‍के हो जाते हैं। हल्‍दी एक तरह की औषधी है इसल‍िए अगर आपके चेहरे पर प‍िंपल्‍स जल्‍दी-जल्‍दी होते हैं तो आपको हल्‍दी का लेप लगाना चाह‍िए। हल्दी का लेप बनाने के ल‍िए 2 चम्‍मच हल्‍दी में 1 चम्‍मच दही म‍िलाएं और 15 म‍िनट के ल‍िए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। गर्म‍ियों में आप इस लेप में खीरे का रस भी म‍िलाकर लगा सकते हैं।   

5. चंदन का लेप (Benefits of sandalwood on skin)

चंदन हमारी स्‍क‍िन के पीएच लेवल को मेनटेन करता है। दाग म‍िटाने के ल‍िए आप चंदन का लेप भी लगा सकते हैं। पहले घरों में चंदन की लकड़ी का इस्‍तेमाल क‍िया जाता था पर इन द‍िनों मार्केट में चंदन का पाउडर उपलब्‍ध है। आप चाहें तो उसे खरीद सकते हैं पर ये ध्‍यान दें क‍ि उसमें बहुत ज्‍यादा कैम‍िकल न म‍िक्‍स हों। चंदन के पाउडर में 1 चम्‍मच दूध और गुलाब जल म‍िलाएं। इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। पेस्‍ट को सूखने का इंतजार करें। 20 म‍िनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।  

आप क‍िचन में म‍िलने वाली लगभग हर सब्‍जी, फल और मसालों से लेप तैयार कर सकते हैं। अगर क‍िसी चीज़ से एलर्जी है तो डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही लेप बनाएं। 

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

बालों को चमकदार बनाने, मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है क्रेनबेरी, ऐसे करें इस्‍तेमाल

Disclaimer