Skin Care: आलू का फेस पैक ही नहीं घर पर इन इजी स्‍टेप्‍स से बनाएं आलू का स्‍क्रब और स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम

यदि आप भी झाईयों, डार्क सर्कल्‍स या डल स्किन से परेशान हैं, तो घर पर बना आलू का फेस स्‍क्रब और आलू की स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम ट्राई करें। 

 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Apr 27, 2020 11:05 IST
Skin Care: आलू का फेस पैक ही नहीं घर पर इन इजी स्‍टेप्‍स से बनाएं आलू का स्‍क्रब और स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपके चेहरे की रौनक भी कम होने लगती है। बढ़ती उम्र चेहरे पर झाईयां, झुर्रियां और काले दाग-धब्‍बे जैसे समस्‍याएं लेकर आती है। आपकी त्‍वचा की ये समस्‍याएं आपको परेशान कर सकती हैं, क्‍योंकि कोई भी नहीं चाहता कि वह बूढ़ा या फिर भद्दा दिखे। ऐसे में आप अपनी इन सभी स्किन प्रॉब्‍लम्‍स को दूर करने के लिए कई तरह के फेस पैक, क्रीम और भी न जाने क्‍या-क्‍या इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन अगर हम आपको बोलें कि एक आलू आपकी इन सभी स्किन प्राब्‍लम्‍स को दूर कर सकता है, तो क्‍या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं, लेकिन हम आपको बता दें कि आलू आपके डार्क सर्कल्‍स से लेकर डल पड़ी स्किन में रौनक लाने का काम कर सकता है। आलू स्किन के लिए एंटी एजिंग गुणों से लेकर कई स्किन बेनेफिट्स से भरा है, यह आपके स्किन केयर रूटीन में फेस स्‍क्रब से लेकर फेस पैक और स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम तक का काम कर सकता है। आइए जानिए कैसे?

आलू का फेस स्‍क्रब  

आलू का फेस स्‍क्रब बनाना बहुत ही आसान है। यह आपकी डेड स्किन सेल्‍स को हटाकर त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है। आइए यहां जानिए कि घर पर आलू से फेस स्‍क्रब कैसे बनाएं।

Potato Face Scrub

  • आलू स्‍क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक आलू लें और उसे कद्दूकस कर लें या फिर दरदरा पीस लें। 
  • अब आप इसमें 2 चम्‍मच बेसन और 2-3 चम्‍मच दूध मिलाएं। इन सभी को अच्‍छी तरीके से मिला लें। 
  • जब यह अच्‍छा पेस्‍ट बनकर तैयार हो जाए, तो आप इसमें 1 चम्‍मच चांवल का आटा मिलाएं। अगर यहा बहुत सूखा होता है, तो आप इसमें थोड़ा सा दूध और मिक्‍स करें। 

इसे भी पढ़ें: अब घर में बेसन का फेस मास्‍क ही नहीं, बनाएं ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स

  • अब अच्‍छे से मिलाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से रब करें। 5-10 मिनट रब करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें। 
  • यह एक स्‍क्रब और क्लींजर के रूप में काम करेगा और त्‍वचा की सफाई से लेकर टैनिंग को हटाने में भी मदद करेगा। 

आलू से बनाएं स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम 

Potato Skin Whitening Cream

घर पर आलू की स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम बनाना भी बेहद आसान है, अगर आप यहां दिए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करेंगे। यह होममेड क्रीम आपके चेहरे से धाग-धब्‍बों और झाइयों को हटाने में मदद करेगी और आपको एक ग्‍लोइंग स्किन देगी। आइए आलू की क्रीम बनाने के लिए इसे बनाने का तरीका जानें। 

इसे भी पढ़ें: कोहनियों के कालेपन को जल्‍द दूर करेंगे ये 4 सस्‍ते और असरदार घरेलू उपाय

  • सबसे पहले आप एक बाउल में आलू को छीकर ग्राइंड या कद्दूकस कर लें। 
  • अब आप ग्राइट किए गये आलू को एक सूती के कपड़े में डालकर उसका रस निकालें। इस रस को फेंके नहीं। 
  • अब आलू के 4-5 चम्‍म्‍च रस को आप एक बाउल में लें और इसमें आप 1 विटामिन ई कैप्‍सूल डालें। 
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन, 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल और अपना कोई भी मॉइचराइजर क्रीम डालें।
  • अब इन सभी को अच्‍छे से मिलाएं और इस पेस्‍ट को आप एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्‍टोर कर लें। 

आपकी स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम तैयार है, अब आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप इस क्रीम को नाइट क्रीम के तौर पर इस्‍तेमाल करें और अपने चेहरे की मसाज करें। यह आपके चेहरे से काले दाग-धब्‍बों को दूर करेगी और आपको एक फ्लालेस और सॉफ्ट स्किन देने में मदद करेगी। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Disclaimer