Symptoms of UTI in men: यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। अधिकतर महिलाओं को अपने जीवन में कभी-न-कभी यूटीआई से जूझना पड़ता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि पुरुष यूटीआई (UTI in Males) से अछूते रहते हैं। पुरुषों में भी यूटीआई के मामले देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि वयस्क पुरुषों में यूटीआई के लक्षण नजर आ सकते हैं। यह इंफेक्शन तब होता है, जब बैक्टीरिया, गुर्दे से मूत्राशय तक पेशाब को निकालने वाली नलियों में प्रवेश करता है। इस स्थिति में यूटीआई के शुरुआती लक्षणों का अनुभव हो सकता है। बार-बार पेशाब आना और पेशाब में जलन होगा, यूटीआई के लक्षण होते हैं। लेकिन इनके अलावा भी पुरुषों को यूटीआई (Urinary Tract Infection in Male) के दौरान कई परेशानियां हो सकती हैं।
पुरुषों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के लक्षण- UTI Symptoms in Men
- बार-बार पेशाब आना
- पेशाब करते समय दर्द या जलन होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
- टेस्टिकल्स में दर्द
- पेशाब में बदबू आना
- पेशाब करने में कठिनाई
इसे भी पढ़ें- Drinks For UTI: यूटीआई होने पर करें इन ड्रिंक्स का सेवन, पेशाब में जलन और दर्द से मिलेगी राहत
बुखार भी है पुरुषों में यूटीआई का लक्षण
पुरुषों में यूटीआई होने पर ऊपर बताए गए लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको ये लक्षण महसूस हो, तो डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें। लेकिन दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. नितिन श्रीवास्तव (Dr. Nitin Shrivastava) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पुरुषों को यूटीआई होने पर बुखार भी आ सकता है। बुखार की वजह से पुरुषों को तेज ठंड लग सकती है। बुखार को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है। तो आइए, इस लेख में जानते हैं कि यूटीआई में बुखार क्यों और कब आता है?
इसे भी पढ़ें- यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) को ठीक करने वाले आसान आयुर्वेदिक नुस्खे
यूटीआई होने पर बुखार कब आता है?- Fever in Urinary Tract Infection Causes
डॉ. नितिन बताते हैं कि पुरुषों को भी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इस इंफेक्शन की वजह से पुरुषों को टेस्टिकल्स में दर्द हो सकता है। साथ ही, तेज बुखार भी आ सकता है। दरअसल, जब इंफेक्शन पेशाब के रास्ते से होते हुए टेस्टिकल्स तक पहुंच जाता है। तो इसकी वजह से टेस्टिकल्स में सूजन और दर्द शुरू हो सकता है। फिर अगर इंफेक्शन किडनी पहुंच जाता है, तो बुखार भी आ सकता है। इस बुखार की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको तेज ठंड लग सकती है। इतना ही नहीं, यूटीआई के दौरान पुरुषों को उल्टी और मतली हो सकती है।
अगर आपको यूटीआई के शुरुआती लक्षणों का अनुभव हो, तो तुरंत डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए। क्योंकि यूटीआई का समय पर इलाज न करने से यह निचले और ऊपरी मूत्रपथ तक फैल सकता है। इसकी वजह से किडनी प्रभावित हो सकती है। इस स्थिति में यूटीआई, किडनी इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इस स्थिति में ही बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
View this post on Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version