Doctor Verified

पुरुषों में ये 10 लक्षण हो सकते हैं हार्मोन असंतुलित होने का संकेत,न करें नजरअंदाज

Hormonal Imbalance In Men: महिलाओं की तरह पुरुषों में भी हार्मोन असंतुलित होता है, जो स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: May 21, 2023 23:41 IST
पुरुषों में ये 10 लक्षण हो सकते हैं हार्मोन असंतुलित होने का संकेत,न करें नजरअंदाज

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

शरीर में कोई भी अंदरूनी बदलाव होने पर उसका असर बाहर नजर आने लगता है। लेकिन वहीं कुछ बदलाव ऐसे भी हैं जिनके लक्षणों का बाहरी तौर पर पता नहीं चल पाता है। इन्हीं बदलावों में शामिल है हार्मोनल असंतुलन। जब किसी व्यक्ति में हार्मोनल असंतुलन होता है, तो उसमें हार्मोन का स्राव बहुत ज्यादा या बहुत कम होने लगता  है। ऐसे में कोई छोटा बदलाव भी पूरे शरीर पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। वहीं, उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव आता रहता है। इसके साथ ही कुछ स्थितियां ऐसी भी हैं, जिनके कारण हार्मोन्स में अत्यधिक उतार-चढ़ाव आ सकता है। इसलिए इन बदलावों का समय पर पता लगाना बेहद जरूरी है। पुरुषों में होने वाली इस समस्या के बारे में जानने के लिए हमने बात की सीके बिरला अस्पताल (गुरुग्राम) के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन के लीड कंसल्टेंट डॉ.तुषार तायल से।

पुरुषों में हार्मोन असंतुलन होने के कारण (Reasons For Hormonal Imbalance In Males)

शरीर के आवश्यक हार्मोन्स जैसे कि थायराइड, कोर्टिसोल, टेस्टोस्टेरोन, इंसुलिन, पैराथारमोन हार्मोन के असंतुलित होने पर भी हार्मोन असंतुलन हो सकता है। इसके अलावा, खराब खानपान, अत्यधिक तनाव, ज्यादा या बहुत कम वजन होना और कुछ हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी भी इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, स्टेरॉयड का दुरुपयोग, पिट्यूटरी ट्यूमर, आयोडीन की कमी या एंडोक्राइन ग्लैंड में किसी तरह की चोट लगना भी हार्मोन असंतुलित होने के कारण हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े- रोज की इन आदतों के कारण हो सकते हैं हार्मोनल असंतुलन के शिकार, जानें बचाव

पुरुषों में हार्मोन असंतुलन होने के लक्षण (Symptoms of Hormonal Imbalance In Men) 

  • बहुत ज्यादा वजन बढ़ना या घटना
  • अत्यधिक थकान रहना 
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द 
  • बहुत ज्यादा पसीना आना
  • ठंड या गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाना
  • कब्ज होना या दिन में कई बार मल त्याग करना
  • जल्दी-जल्दी पेशाब आना
  • प्यास और भूख का बढ़ना
  • ज्यादातर समय डिप्रेशन, घबराहट या चिंता रहना 
  • बालों का पतला होना, दाढ़ी की वृद्धि में कमी और शरीर के बालों का बढ़ना
  • रूखी त्वचा और उस पर चकत्ते पड़ना 

हार्मोनल असंतुलन का इलाज (Treatment of Hormonal Imbalance In Male)

हार्मोनल असंतुलन का पता केवल मेडिकल जांच कराने के बाद ही लगाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी ब्लड टेस्ट, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड कराना जरूरी है। लेकिन अपने लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करके भी इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

  • कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सहित रोज कम से कम 30 मिनट तक शारीरिक व्यायाम करना काफी असरदार हो सकता है।
  • अपनी डाइट में कार्ब्स, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स की मात्रा बढ़ाना
  • इस समस्या में धूम्रपान और शराब से परहेज रखना बेहद जरूरी है।
  • जैविक खाद्य उत्पादों का ज्यादा सेवन करने की कोशिश करें।
  • खाना गर्म करने और परोसने के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें

इसे भी पढ़े- हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ने पर दिखते हैं कई लक्षण, पुष्टि के लिए कराएं ये 5 हार्मोनल टेस्ट

एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स के जरिए आप हार्मोनल असंतुलन की समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं।

Disclaimer