Doctor Verified

अक्सर थकान से भरे रहना हो सकता है UTI का संकेत, जानें ऐसे ही असामान्य लक्षणों के बारे में

क्या आप जानती हैं कि यूटीआई होने पर थकान होना और पेट के निचले हिस्से में दर्द होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं? जानते हैं अन्य लक्षणों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
अक्सर थकान से भरे रहना हो सकता है UTI का संकेत, जानें ऐसे ही असामान्य लक्षणों के बारे में


Weird Signs Of UTI In Hindi: यूटीआई यानी यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection)। शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसने अपने जीवनकाल में कभी न कभी इस समस्या का सामना न किया हो। यूटीआई होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे गंदा वॉशरूम यूज करना, हाइजीन का ध्यान न रखना और कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिला को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ मामलों में देखा गया है की यूटीआई किसी अन्य गंभीर बीमारी का लक्षण (Uti Ke Lakshan) भी होता है। इसलिए, अगर आपको कभी भी यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत हो, तो इसे इग्नोर न करें। आपको बता दें कि यूटीआई होने पर ऐसे लक्षण भी नजर आते हैं, जो असामान्य लगते हैं। इस लेख में हम वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से कुछ ऐसे ही असामान्य लक्षणों के बारे में जानेंगे। 

यूटीआई के असामान्य लक्षण- Weird Symptoms Of UTI

Weird Symptoms Of UTI

पेट के निचले हिस्से में दर्द होना

सबसे पहले सवाल उठता है कि यूटीआई के 3 मुख्य लक्षण क्या हैं? आमतौर पर, यूटीआई होने पर महिलाओं को योनि में जलन, खुजली और बार-बार पेशाब की शिकायत होती है। कई महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द भी होने लगता है। हालांकि, इस तरह की समस्या कम ही देखी जाती है। इसके अलावा, अगर यूटीआई कंडीशन बहुत ज्यादा बिगड़ जाए, तभी यूटीआई होने का रिस्क रहता है। वहीं, ज्यादातर महिलाओं को यूटीआई होने पर असहजता होती है और हर समय पेशाब की अर्ज भी बनी रहती है।अब आपको लग सकता है कि इसके अलावा, यूरिन इन्फेक्शन होने पर क्या क्या प्रॉब्लम होती है? कभी-कभी यूटीआई की वजह से पेल्विक एरिया में भी दर्द होता है। अगर इंफेक्शन का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण बढ़ भी सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन 4 तरह के लोगों में ज्यादा रहता है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने का जोखिम, जानें बचाव के उपाय

थकान से भरे रहना

यूं तो यूटीआई के कारण जलन और खुजली की वजह से असहजता बढ़ती है। लेकिन, कई बार यूटीआई होने की वजह से महिला बहुत ज्यादा थकान भी महसूस करती है। विशेषज्ञों की मानें, तो यह कई तरह के संक्रमणों का लक्षण हो सकता है। असल में, जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती जाती है, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। संक्रमण के दौरान प्रॉपर केयर नहीं मिलने की वजह से थकान बढ़ जाती है और रिकवरी में भी सामान्य से अधिक समय लगता है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार होती है यूरिन इन्फेक्शन की समस्या? जानें इससे राहत पाने के 6 नेचुरल उपाय

इम्यून का प्रभावित होना

यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि भला यूटीआई का इम्यूनिटी से क्या संबंध है? लेकिन, सच बात ये है कि अगर वृद्धावस्था में किसी महिला को यूटीआई हो जाता है, तो उनके लिए अपनी कंडीशन के समझना मुश्किल होता है। अगर लंबे समय तक यूटीआई का इलाज न किया जाए, तो महिला की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है। ऐसे में रिकवरी में उन्हें काफी समय लग सकता है। इतना ही नहीं, कई बार यूटीआई की वजह से महिला को चक्कर आना, कंफ्यूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, ऐसा बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है।

यहां बताए गए सभी लक्षणों पर जरूर गौर करें। अगर पेशाब में जलन और खुजली के अलावा, उक्त लक्षण भी नजर आएं, तो उसे हल्के में न लें। यूटीआई को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है, इस संबंध में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। वे आपको यह भी बताएंगे की यूरिन इन्फेक्शन कितने दिनों में ठीक हो जाता है? सामान्यतः यूरिन इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं, जिससे 3-5 दिन में असर दिखने लगता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

शिशु को स्तनपान कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट? डॉक्टर से जानें

Disclaimer