Doctor Verified

छोटे बच्चे को रहती है कब्ज की समस्या, तो अपनाएं सौंफ और अजवाइन का ये घरेलू नुस्खा, मिलेगा आराम

Constipation Remedy For Baby: शिशुओं में कब्ज की समस्या होना आम बात है। ऐसे में सौंफ और अजवाइन के घरेलू नुस्खे से बच्चे को जल्द राहत मिल सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
छोटे बच्चे को रहती है कब्ज की समस्या, तो अपनाएं सौंफ और अजवाइन का ये घरेलू नुस्खा, मिलेगा आराम


How To Relieve Constipation In Babies Quickly: बच्चे के जन्म से लेकर एक साल की उम्र तक, शरीर में कई बदलाव आते हैं। शिशुओं की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, इसलिए इस उम्र में बच्चे को बीमारियां होने का खतरा ज्यादा होता है। वहीं कुछ समस्याएं बच्चे में बहुत साधारण होती हैं, जैसे कि शिशु को कब्ज होना। दरअसल, दूध या खाना न पच पाने के कारण बच्चे को कब्ज की समस्या हो जाती है। वहीं रूटीन में बदलाव होने या फाइबर युक्त चीजें न खाने से भी बच्चे को कब्ज हो सकता है। ऐसे में काम आते हैं दादी-नानी के घरेलू नुस्खे। इसी तरह एक असरदार नुस्खे पर बात करते हुए पीडियाट्रिशियन डॉ अर्पित गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बच्चों को कब्ज से राहत देने वाले सौंफ और अजवाइन के घरेलू नुस्खे को बताया है। 

baby constipation

बच्चों को कब्ज से राहत देने के लिए सौंफ और अजवाइन का नुस्खा- Fennel and Celery Benefits For Constipation In Babies

इस नुस्खे के लिए हमें सौंफ और अजवाइन का काढ़ा बनाना है। लेकिन यह नुस्खा केवल 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकता है। 

सामग्री

  • पानी- एक कप
  • सौंफ- 1 चम्मच
  • अजवाइन- ¼ चम्मच

इसे भी पढ़े- बच्चों में कब्ज की समस्या दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

बनाने की विधि

  • एक पैन में पानी उबालने रखें। अब इसमें 1 चम्मच सौंफ और ¼ चम्मच अजवाइन जरूर एड करें। 
  • 2 मिनट तक पकने दें। पानी को छानकर रख लें और ठंडा होने दें। 
  • जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए, तो चम्मच की सहायता से बच्चे को पिलाएं। 
  • एक कप काढ़ा ही बच्चे के दिन भर के लिए काफी रहेगा। इस नुस्खे को आप दिन में 2 से 3 बार बच्चे को दे सकते हैं। 
  • ध्यान रखें कि जब आप चम्मच से यह काढ़ा बच्चे को पिलाएं, तो बच्चे के मुंह से निकला हुआ दुबारा कटोरी में ही न मिलाएं। इससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा हो सकता है। 

बच्चों के लिए क्यों फायदेमंद है सौंफ और अजवाइन का काढ़ा- Fennel and Celery Home Remedy For Baby

अजवाइन पाचन को स्वस्थ बनाने में मदद करती है, जिससे यह बच्चों के लिए भी फायदेमंद है। सौंफ खाना पचाने और पेट को ठंडा रखने में मदद करता है। यह बच्चे के संपूर्ण शरीर के लिए फायदेमंद है।  

इन बातों का रखें ख्याल- Precaution Should Be Taken 

  • ध्यान रखें कि बच्चा दिन में पर्याप्त पानी का सेवन जरूर करे। 
  • बच्चें को बेहतर पाचन के लिए किशमिश का पानी जरूर दें। 
  • बच्चे की डाइट में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ जरूर एड करें, जिससे बच्चे का पाचन स्वस्थ रहे। 
  • अगर बच्चा छह माह का हो गया है, तो उसे धीरे-धीरे ठोस देना शुरू करें। क्योंकि अचानक सभी चीजें देने से उसके पाचन को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़े- नवजात शिशुओं के कब्ज की समस्या का समाधान

एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे से बच्चे को जल्द राहत मिल सकती है। अगर इसके बावजूद बच्चे को राहत नहीं मिलती है तो जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Arpit Gupta (@dr.arpitgupta11)

Read Next

कम उम्र में बच्चे के बाल होने लगे सफेद? बालों को नैचुरली काला करने के लिए उन्हें खिलाएं ये 5 फूड्स

Disclaimer