शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 ड्राई फ्रूट्स

बॉडी में विटामिन डी की कमी पूरी करने में ड्राई फ्रूटस भी फायदेमंद होते हैं। जानें इसके लिए कौन-से ड्राई फ्रूटस खाने चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 ड्राई फ्रूट्स


शरीर में विटामिन डी लेवल मेंटेन होना बहुत जरूरी है। आजकल लोगों को विटामिन डी की कमी के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। शरीर में इस विटामिन की कमी होने से कमजोरी आ सकती है। इसके कारण थकावट, सुस्ती, हड्डियों की कमजोरी, मांसपेशियों की कमजोरी और हड्डियों के दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए बच्चों से लेकर वयस्कों तक हर किसी में विटामिन डी लेवल मेंटेन होना जरूरी है। इस विटामिन की कमी को सही डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करके पूरा किया जाता है. कई ड्राई फ्रूटस में विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप अपनी डेली डाइट में इन्हें शामिल करते हैं, तो इनसे विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है।

02 (3)

विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए ड्राई फ्रूटस- Dried Fruits Rich In Vitamin D

इन ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करने से आप विटामिन डी की कमी पूरी कर सकते हैं-

सूखी खुबानी- Dried Apricots

सूखी खुबानी हर मौसम के लिए बेहतरीन ड्राई फ्रूट है। इसमें विटामिन डी अधिक मात्रा में होता है। विटामिन डी होने के साथ ही इसमें आयरन और पोटेशियम भी मौजूद होता है। ये सभी मिनरल्स हड्डियों और मांसपेशियों के लिए जरूरी होते हैं।

अंजीर- Fig

शरीर में कमजोरी और थकावट दूर करने के लिए अंजीर खाना फायदेमंद है। इसमें विटामिन डी मौजूद होता है, जो एनर्जी लेवल मेंटेन रखने में मदद करता है। इसमें कई विटामिन्स होने के साथ फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम भी होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या विटामिन-डी की कमी के कारण बढ़ सकती है एंग्जाइटी की समस्या, एक्सपर्ट से जानें

खजूर- Dates

मीठे की क्रेविंग कंट्रोल रखने के लिए खजूर एक हेल्दी ऑप्शन है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है। इसके साथ ही इसमें फाइबर, प्रोटीन, पोटेशियम और मैग्नीशियम भी मौजूद होता है। ये कमजोरी दूर करने और एनर्जी लेवल मेंटेन करने के लिए जरूरी होते हैं।

क्रैनबेरी- Cranberry

क्रैनबेरी में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। महिलाओं की सेहत के लिए यह बेहतरीन ड्राई फ्रूट है। इसमें विटामिन डी भी मौजूद होता है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- विटामिन D3 के साथ विटामिन K2 लेना क्यों जरूरी है? एक्सपर्ट से जानें कैसे करते हैं शरीर के लिए काम

बादाम- Almonds

बादाम में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। दिमाग तेज करना हो या हड्डियों को मजबूत बनाना हो, बादाम रोज खाने की सलाह दी जाती है। रोज भीगे हुए बादाम खाने से शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, कॉपर और मैग्नीशियम भी पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

इन ड्राई फ्रूटस को डाइट में शामिल करने से आप विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Read Next

शरीर में सूजन की वजह से बढ़ रहा मोटापा? पिएं हल्दी और मेथी दाने से बनी ये एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रिंक

Disclaimer