Doctor Verified

विटामिन डी की कमी से जुड़े ये 7 सवाल अक्सर करते हैं लोगों को परेशान, डॉक्टर से जानें इसका जवाब

Vitamin D Deficiency Frequently Asked Questions in Hindi: विटामिन डी हमारे शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जिसकी कमी से शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं विटामिन डी की कमी होने पर लोग सबसे ज्यादा किन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन डी की कमी से जुड़े ये 7 सवाल अक्सर करते हैं लोगों को परेशान, डॉक्टर से जानें इसका जवाब

Vitamin D Deficiency Frequently Asked Questions in Hindi: विटामिन डी हमारे शरीर के लिए एक अहम पोषक तत्व है, क्योंकि यह हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है। विटामिन डी अकेला ऐसा विटामिन है, जिसकी कमी आप सिर्फ धूप में रहकर भी पूरी कर सकते हैं। लेकिन, इसके बाद भी आज के समय में कई लोगों में विटामिन की कमी की समस्या देखने को मिल रही है। शरीर में विटामिन डी की कमी (vitamin d deficiency) होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसके चलते आपके शरीर में कई तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में लोगों के मन में विटामिन डी की कमी को लेकर अक्सर कई तरह के सवाल होते हैं, जिन्हें लेकर वे कंफ्यूज रहते हैं। इसलिए, आज के इस आर्टिकल में हम नोएडा के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन की डॉ. शोवना वेष्णवी से विटामिन डी की कमी से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे। 

विटामिन D की कमी से जुड़ी सामान्य सवाल - Vitamin D Deficiency Frequently Asked Questions in Hindi

सवाल 1. विटामिन डी जल्दी कैसे बढ़ाएं? - How To Increase Vitamin D Level Auickly in Hindi?

जवाब- शरीर में विटामिन डी की कमी को जल्दी पूरा करने और इसके लेवल को बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका सूरज की रोशनी है। रोजाना 10 से 20 मिनट धूप में रहकर आप अपने शरीर में विटामिन डी की कमी को जल्दी पूरा कर सकते हैं। अगर आपके लिए धूप से विटामिन डी की कमी पूरा करना संभव न हो तो आप डॉक्टर की सलाह पर विटामिन D के सप्लीमेंट्स ले सकते हैं। साथ ही, विटामिन D से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे मछली, अंडा आदि का सेवन भी इसकी कमी को पूरा करने में फायदेमंद है।

सवाल 2. शरीर में विटामिन डी की कमी के क्या संकेत हैं? - What Are The Warning Signs Of Vitamin D Deficiency in Hindi?

जवाब- शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर कई तरह के संकेत नजर आते हैं, जिन पर गोर करना जरूरी है। इन संकेतों में शरीर में थकान, हड्डियों और मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द, जोड़ों में सूजन और तनाव या डिप्रेशन के लक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, कई बार सर्दी-खांसी या बार-बार इंफेक्शन होना भी विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकता है, क्योंकि इससे हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: विटामिन D की कमी के कारण हड्डियों में दर्द क्यों होता है? जानें एक्सपर्ट से

सवाल 3. विटामिन D से भरपूर फूड्स क्या हैं? - What Foods Are Rich in Vitamin D in Hindi?

जवाब- विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में कई तरह के खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं, जिसमें-
फैटी फिश जैसे मैकेरल, और सार्डिन
कोड लिवर ऑयल
दूध और अन्य डेरी प्रोडक्ट्स
मांस जैसे बीफ लिवर
विटामिन D से भरपूर दालें आदि।

सवाल 4. क्या विटामिन D की कमी पूरी करना आसान है? - Is Vitamin D Deficiency Easy To Treat in Hindi?

जवाब- हां, हमारे शरीर में विटामिन D की कमी को ठीक करना या पूरी करना आमतौर पर आसान होता है। विटामिन D के सप्लीमेंट्स लेने से शरीर में इसकी कमी को जल्दी पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा, सूरज की रोशनी और विटामिन D से भरपूर डाइट की मदद से भी इसकी कमी को जल्दी पूरा किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है।

Vitamin D Deficiency

सवाल 5. विटामिन D की कमी होने से कैसे बचाव करें? - How To Prevent Vitamin D Deficiency in Hindi?

जवाब- विटामिन D की कमी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है नियमित रूप से सूरज की रोशनी लेना। दिन में 10 से 20 मिनट सूरज की हल्की धूप में रहकर विटामिन D को नेचुरल तरीके से पाया जा सकता है। साथ ही, विटामिन D से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए और अगर जरूरत हो तो डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्सलेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 ड्राई फ्रूट्स

सवाल 6. विटामिन डी की कमी से शरीर में कौन सी परेशानी होती है? - What Problems Does Vitamin D Deficiency Cause in Hindi?

जवाब- शरीर में विटामिन D की कमी के कारण अक्सर लोगों को थका हुआ महसूस होता है और उन्हें कमजोरी महसूस होती है। इसके अलावा, हड्डियों में दर्द, मांसपेशियों का कमजोर होना और तनाव का स्तर बढ़ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, विटामिन डी की कमी के कारण आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है, जिससे फ्लू होने का जोखिम बढ़ जाता है।

सवाल 7. महिलाओं में विटामिन D की कमी के लक्षण क्या हैं? - What Are The Symptoms Of Vitamin D Deficiency in Women in Hindi?

जवाब- महिलाओं में विटामिन डी की कमी के लक्षण आमतौर पर नॉर्मल होते हैं। जिसमें हड्डियों और जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान, मूड स्विंग्स, बालों का झड़ना शामिल है। इसके अलावा, महिलाओं में विटामिन डी की कमी के कारण पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द या अनियमित पीरियड्स की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष

विटामिन D की कमी लोगों में होने वाली एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे सही डाइट, पर्याप्त मात्रा में धूप लेने और डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट्स लेने से आसानी से ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही, अगर आपको शरीर में दर्द, कमजोरी, मांसपशियों में ऐंठन या अन्य समस्याएं महसूस हो तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें, ताकि समस्या का पता लगाया जा सके।
Image Credit: Freepik

Read Next

काम के चक्कर में आप भी करते छोड़ देते हैं लंच (दोपहर का खाना), जानें इससे सेहत को होने वाले नुकसान

Disclaimer