Donkey Milk Benefits: गधी का दूध पीकर बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी, आस-पास भी नहीं फटेंगी ये बीमारियां

गुजरात की हलारी नस्ल की गधी का दूध औषधियों गुणों की भरमार है। यह बाजार में 2000 से लेकर 7000 रुपये लीटर तक में बिकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Donkey Milk Benefits: गधी का दूध पीकर बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी, आस-पास भी नहीं फटेंगी ये बीमारियां


गधी का दूध के बारे में सुनकर हम सभी को थोड़ा अजीब लग रहा हो, पर ये शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। गधी का दूध, बकरी और गाय के दूध जैसा ही प्राकृतिक दूध है। यह मिस्र के लोगों द्वारा लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि त्वचा संबंधी बीमारियों के इलाज, पोषण और इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है। इसलिए देश में पहली बार राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) हिसार में हलारी नस्ल की गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है। इसके लिए एनआरसीई ने 10 हलारी नस्ल की गधियों को पहले ही मंगा लिया था। जिनकी मौजूदा समय में ब्रीडिग की जा रही है। पर क्या आपको पता है कि गधी का दूध आपके स्वास्थ्य के लिए और किन मायनों में फायदेमंद है। नहीं तो, आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्कार से बताते हैं।

insidemilkofdonkey

कितना सेहतमंद है गधी का दूध

गधी का दूध महिलाओं के स्तन के दूध का पीएच स्तर और पोषण जितना ही शरीर को लाभ देता। यह विटामिन ई, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी 1, बी 6, सी, डी, ई, ओमेगा 3 और 6 से भरपूर है। इसमें कैल्शियम की उच्च मात्रा होती है और इसमें गाय के दूध की तुलना में चार गुना कम फैट होती है। इन सभी महान पोषक तत्वों को जोड़ने के लिए, इसके युवा रखने वाले गुण यानी कि रेटिनॉल भी पाया जाता है। ये गुण कॉस्मेटिक उत्पादों में इसे एक बहुत ही विशेष घटक बनाते हैं। वहीं इसके कई अन्य फायदे भी हैं।

इसे भी पढ़ें : कब्ज और बदहजमी से हैं परेशान? सोते समय गर्म दूध की जगह पिएं ये खास छाछ

गधी का दूध पीने के फायदे (Donkey Milk Benefits)

1. इम्यूनिटी बूस्टर है गधी का दूध

गधा दूध शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्वों से भरा होता है। इनमें विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 6, डी, सी, भी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, और जस्ता जैसे आवश्यक विटामिन शामिल हैं। गधा का दूध पीने से शरीर कई तरह के संक्रमणों के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित कर लेता है, जिससे आप कई तरह की बीमारियों से हमेशा बचे रह सकते है।

2. बच्चों के गधी के दूध से नहीं होती है एलर्जी

एनआरसीई की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अनुराधा भारद्वाज बताती हैं कि कई बार गाय या भैंस के दूध से छोटे बच्चों को एलर्जी हो जाती है, मगर हलारी नस्ल की गधी के दूध से कभी एलर्जी नहीं होती। इसके दूध में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजीन तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करते हैं। 

insidedonkeymilkhealthbenefits

इसे भी पढ़ें : वीगन डाइट फॉलो करने वालों की पहली पसंद है Oat Milk, जानें स्वास्थ्य के लिए कौन सा दूध है ज्यादा फायदेमंद

3. शक्तिशाली एंटी-एजिंग गुणों से है भरपूर

गधा दूध में शक्तिशाली एंटी-एजिंग और हीलिंग गुण होते हैं क्योंकि इसमें आवश्यक फैटी एसिड होते हैं। ये फैटी एसिड ठीक लाइनों और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करते हैं और क्षतिग्रस्त त्वचा को पुन: उत्पन्न करने में मदद करते हैं। ये त्वचा से जुड़ी कई उपचारों में भी फायदेमंद है।

4. मोटापा कम करने में भी मददगार

दरअसल गुजरात की हलारी नस्ल की गधी का दूध औषधियों गुणों के लिए जाना जाता है। इससे आपके शरीर को दूध से मिलने वाले सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं, जिसके बाद आपको गाय के दूध की जरूरत नहीं पड़ती है। ये आपके पेट को हमेशा भरा-भरा सा रखता है, जिससे आपको भूख नहीं लगती और वजन कम करने में आसानी होती है। साथ ही ये आपके पाचनतंत्र को भी ठीक रखता है, जिससे पेट में फैट जमा नहीं हो पाता है।

इस तमाम के चीजों के बाद गधे का दूध त्वचा के लिए एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर, क्लीन्जर और सॉफ्टनर की तरह काम करता है। लगातार उपयोग करने से आपकी त्वचा हमेशा साफ, नरम और चिकनी रहेगी। यही वजह कि इसे बहुमुखी सौंदर्य उत्पादों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

दवा बताकर कोई दूसरी चीज खिलाने से मरीज का ठीक होना चमत्कार नहीं 'प्लेसीबो इफेक्ट' है, जानें क्या कहता है साइंस

Disclaimer