अपने नन्हे शिशु को बीमारियों और इंफेक्शन से बचाना है, दूध पिलाने के बाद इन 2 तरीकों से करें बोतल की सफाई

बच्‍चों की दूध की बोतल को साफ रखना बेहद जरूरी है क्‍योंकि बोतल को साफ न करना उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर भारी पड़ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अपने नन्हे शिशु को बीमारियों और इंफेक्शन से बचाना है, दूध पिलाने के बाद इन 2 तरीकों से करें बोतल की सफाई

एक नवजात शिशु की देखभाल और उसके समग्र विकास के लिए माता-पिता को उसका सही ढंग से ख्‍याल रखना चाहिए। जब तक आपका बच्‍चा कुछ बोल या समझ नहीं सकता है, तब तक उनका जरूरत से ज्‍यादा ध्‍यान रखना चाहिए। अगर आपके घर में भी कोई छोटा बच्‍चा है? अगर है, तो क्‍या आप रोजाना उसकी दूध की बोतल को अच्‍छे से साफ करते हैं? बच्‍चे की दूध की बोतल को रोजाना साफ करना बेहद जरूरी होता है क्‍योंकि बेबी बोतल में आसानी से कीटाणुओं और बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो आपके बच्चे के लिए बेहद हानिकारक हैं। इसलिए ऐसे में अपने बच्‍चे की सुरक्षा आपके हाथ में हैं। खासकर जब बात बेबी प्रॉडक्‍ट और उसके इस्‍तेमाल में आने वाली चीजों की हो, तो आपको इन चीजों के बारे में जरूरत से ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये उत्पाद कुछ रसायनों के साथ भी बनाए जाते हैं, जो आपके शिशु के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आइए यहां हम आपको अपने नवजात बच्‍चे की दूध या पानी शिशु की बोतल को सही तरीके से साफ करना बताते हैं क्‍योंकि एक नवजाज बच्‍चा के लगभग हर समस इसकी जरूरत होती है। 

नवजात शिशु की दूध या पानी की बोतल को साफ करने के उपाय

Way To Clean Baby Bottle

सबसे पहले तो जरूरी है कि आप अपने नवजात शिशु के लिए एक अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली बोतल का चुनाव करें। इसके बाद अगला जरूरी कदम है कि आप बोतल को इस्‍तेमाल करने से पहले उसे अच्‍छी तरह से डिसइंफेक्ट  या करें।  यहां हम आपको बच्‍चे की बोतल को अच्‍छी तरह से साफ करने का सही तरीका बता रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: नवजात बच्‍चे के दांत आने पर हो रहे दर्द को कम करने में मदद करेंगे ये 6 घरेलू उपाय

उबले गर्म पानी से करें बोतल को साफ 

सबसे पहले आप अपने नवजात बच्‍चे की बोतल को खोलकर अलग कर लें। इसके बाद आप बोतल को खोलकर उसके हिस्सों को अलग करें और उन्हें एक बड़े पैन में एक साथ रखें।

  • अब आप उस पैन को पानी से भरें ताकि बोतल के सभी भाग अच्छी तरह से पानी में डूब सकें। 
  • इसके बाद आप फिर इसे 5 मिनट के लिए पानी में उबलने के लिए गैस पर रखें।
  • अब आप पानी ठंडा हो जाने के बाद बोतल को सावधानी से बाहर निकाल लें।  
  • अब आप इन्‍हें दूसरे ठंडे पानी से साफ धोएं और इस्‍तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि बोतल के सभी हिस्से पूरी तरह से सूख चुके हैं।
How To  Clean Your Baby Bottles

ब्लीच के साथ करें बोतल को साफ 

  • आप ब्‍लीच के साथ भी बच्‍चे की दूध की बोतल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप 10-12 कप पानी में 2 चम्मच ब्लीच मिलाएं।
  • अब आप बोतल के सभी हिस्सों को खोलकर इसमें डाल दें और इसे 5 मिनट के लिए इसी पानी में रहने दें।
  • अब आप इसके सभी भागों को पानी से हटा दें और ध्‍यान दें कि इसके बाद बोतल के हिस्सों को सामान्‍य पानी से साफ न करें। क्‍योंकि ऐसा करने से यह फिर से कीटाणुओं को पकड़ लेगा।

कितनी बार बोतलों को साफ करें ?

New Born Care

बोतल को आप कीटाणुओंमुक्‍त और जीवाणु रहित रखने के लिए आप बच्‍चे को दूध पिलाने के तुरंत बाद बोतल को साफ करें। इसके अलावा, आप बोतल और उसके अन्य हिस्सों को गर्म और साबुन के पानी से भी धो सकते हैं। आप इसे साफ करने के लिए ब्रश का उपयोग करें और फिर उन्हें हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।

Read More Article On New Born Care In Hindi

Read Next

शिशु केवल एक स्तन से करता है स्तनपान तो इसके कारण और नुकसान अवश्य जान लें

Disclaimer