शिशु केवल एक स्तन से करता है स्तनपान तो इसके कारण और नुकसान अवश्य जान लें

कई बच्चे केवल एक स्तन से दूध पीना पसंद करते हैं।क्या आप इसके कारण और नुकसानों के बारे में जानती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु केवल एक स्तन से करता है स्तनपान तो इसके कारण और नुकसान अवश्य जान लें

आमतौर पर बच्चों को दोनों स्तनों से स्तनपान कराया जाता है पर जब मां एक ही तरफ से फीड कराती है तो, ये मां के लिए, एक सामान्य बात हो सकती है। लेकिन इसके कुछ कारण और नुकसान भी हैं। 

क्या हैं कारण?

स्तनपान के दौरान बैठने का गलत तरीका:

बच्चे जब स्तनपान करते हैं तो उस दौरान उनका एक हाथ दूसरे स्तन पर रहता है। कई बार बच्चे दूसरे स्तन को नहीं पकड़ पाते हैं जिसके कारण वे केवल उसी स्तन से दूध पीना पसंद करते हैं जिधर से वे दूसरे स्तन को आसानी से पकड़ पाते हैं। इसलिए मां किस प्रकार से बैठती है इसका बच्चे द्वारा स्तनपान करने पर बहुत फर्क पड़ता है।

parenting

कान का संक्रमण या भरी नाक:

यदि शिशु के एक कान में संक्रमण है तो उसे दोनों स्तनों से स्तनपान करने में परेशान हो सकती है। यही समस्या भरी नाक के कारण भी हो सकती है। दर्द या समस्या के कारण शिशु केवल एक ही स्तन से स्तनपान करने लगता है।

स्तन में दूध की कम आपूर्ति:

कई महिलाओं में दूध एक स्तन की तुलना में दूसरे स्तन में कम बनता है जिसके कारण शिशु उस स्तन से स्तनपान करना पसंद करता है जिसमें दूध अधिक मात्रा में बनता और निकलता है। जो महिलाएं ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी हैं, यह समस्या उन्हें भी हो सकती है। दरअसल, सर्जरी के बाद स्तन में दूध बनना बंद हो जाता है या बहुत कम बनता है।

निप्पल में समस्या:

यदि किसी स्तन के निप्पल में कोई समस्या है या क्रैक है तो ऐसे में मां बच्चे को एक ही स्तन से स्तनपान कराती है।

शारीरिक समस्या:

कई महिलाएं शिशु को केवल एक तरफ से उठाने में सहज महसूस करती हैं जिसके कारण वे उसे उस तरफ से स्तनपान कराती हैं जिस तरफ वे सहज महसूस करती हैं।

स्तन में सूजन:

स्तनपान कराने वाली महिलाओं में सूजन एक आम समस्या है, जो बार-बार हो सकती है। सूजन या दर्द के कारण मां शिशु को दूसरे स्तन से स्तनपान कराती है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे को ही नहीं बल्कि मां को भी होता है स्तनपान से फायदा, जानें इससे होने वाले फायदे

किस प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं?

निप्पल में दरारें:

बार-बार एक ही स्तन से स्तनपान कराने से उसके निप्पल में दरारे पड़ने लगती हैं। ये दरारे मां के लिए दर्दनाक साबित होती हैं।

स्तन में दर्द:

हालांकि, दोनों तरफ से स्तनपान कराने से भी मां को दर्द हो सकता है लेकिन जब वह एक ही तरफ से स्तनपान कराती है तो उसमें ज्यादा दर्द होता है। यह दर्द निप्पलों में दरारों या सूजन के कारण भी हो सकता है।

स्तन में कड़ापन या सूजन:

यह समस्या उस स्तन में होती जिससे स्तनपान कम या बिल्कुल नहीं कराया जाता है। दरअसल, बहुत अधिक मात्रा में दूध मौजूद होने के कारण स्तन में कड़ापन और दर्द होने लगता है और बाद में जाकर इससे लीकेज की समस्या होती है। न सिर्फ स्तन बल्कि निप्पल में भी सूजन के कारण दर्द होने लगता है।

मिल्क डक्ट का ब्लॉक होना:

जिस तरफ से स्तनपान कम या बिल्कुल नहीं कराया गया हो, उस स्तन के मिल्क डक्ट ब्लॉक हो जाते हैं जिसके कारण उसमें दर्दनाक गांठ बन जाती है और स्तन की त्वचा लाल पड़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: शिशु को ब्रेस्टफीड करना हो रहा मुश्किल? घर पर इन 6 चीजों से बनाएं ये खास चाय और बढ़ाए ब्रेस्टमिल्क का उत्पादन 

शिशु को दोनों स्तनों से स्तनपान कैसे कराएं?

शुरुआत में शिशु को उस तरफ से स्तनपान कराने की कोशिश करें जिस तरफ से वह कम या बिल्कुल दूध पीना नहीं पसंद करता है। ऐसा आप उसके सोने के दौरान कर सकती हैं। लेकिन यदि शिशु फिर भी उस स्तन से दूध पीना न पसंद करे तो उससे जबरदस्ती ऐसा न कराएं।

जिस तरफ से स्तनपान कम कराती हैं उस स्तन की मालिश करें। इससे खून का प्रवाह सही रहता है।

शिशु को एक तरफ स्तनपान कराने के बाद उस तरफ से स्तनपान कराने की कोशिश करें जिसे स्तनपान के लिए कम या बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया गया हो।

निप्पल में क्रैक या सूजन होने पर वहां पर बाज़ार में मिलने वाले निप्पल का प्रयोग कर सकती हैं।

स्तनपान किस तरह और कैसे बैठकर कराती हैं इसका ख्याल रखें। बच्चे को गोद में इस प्रकार लिटाएं कि वह दूसरे स्तन को आसानी से पकड़ सके।

इनपुट्स: डॉक्‍टर नुपुर गुप्ता, कंसल्टेंट ऑब्स्टट्रिशन एंड गाइनोकोलॉजिस्ट, निदेशक, वेल वुमन क्लिनिक, गुड़गांव से बातचीत पर आधारित।

लेखक: मोनिका अग्रवाल

Read More Articles On Newborn Care In Hindi

Read Next

शिशुओं के सिर को गोल आकार देता है राई का तकिया, जानें लाभ और सावधानियां

Disclaimer