Kya Kharab Oral Health Ka Asar Skin Par Bhi Hota Hai In Hindi: अक्सर लोग ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, जिसके कारण लोगों को कैविटीज, मुंह से बदबू आने मसूड़ों में दर्द और ओरल हेल्थ से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, साथ ही, बहुत से लोग स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के कारण स्किन (oral health affect skin) पर भी बुरा असर होता है, जिसके कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की कंसल्टेंट, डॉ. शाजिया जैदी (Dr. Shazia Zaidi, Consultant, Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या खराब ओरल हेल्थ (मुंह के स्वास्थ्य) का असर स्किन पर होता है?
खराब ओरल हेल्थ का असर स्किन पर होता है? - Does Poor Oral Health Affect The Skin?
एक्सपर्ट के अनुसार, हां, ओरल हेल्थ और स्किन के बीच गहरा संबंध होता है। ऐसे में खराब ओरल हेल्थ का असर स्किन के स्वास्थ्य पर भी होता है। बता दें, मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने और अन्य हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं, जो ब्लड में प्रवेश कर सकते हैं और शरीर के अंगों और स्किन को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में ओरल हेल्थ के खराब होने पर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, पेरिओडोंटल रोग जैसी मुंह से जुड़ी गंभीर समस्या होने पर लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ ब्रश से ही नहीं इन तरीकों से रखें अपनी ओरल हेल्थ का ख्याल, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
खराब ओरल हेल्थ के कारण मुंह में होने वाली समस्याएं - Problems In The Mouth Due To Poor Oral Health In Hindi
पिंपल्स और मुंहासों की समस्या
मुंह की साफ-सफाई का खास ध्यान न रखने और मुंह में संक्रमण होने की समस्या के कारण लोगों को त्वचा पर पिंपल्स, मुंहासों की समस्या होती है, साथ ही, मुंह के इंफेक्शन के कारण लोगों को त्वचा में सूजन आने और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: ये हैं स्किन केयर रूटीन के 7 जरूरी स्टेप्स, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें फॉलो
स्किन एलर्जी
खराब ओरल हेल्थ के कारण लोगों को स्किन एलर्जी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया के ब्लड में जानें के कारण शरीर के अंगों के साथ-साथ स्किन के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो सकता है। इसके कारण लोगों को स्किन इंफेक्शन, एलर्जी, रैशेज, जलन और रेडनेस जैसी स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ड्राई स्किन की समस्या
ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्या बढ़ने या मुंह की साफ-सफाई का खास ध्यान न रखने के कारण लोगों को शरीर में सूजन आने, त्वचा का रूखा पड़ने या ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है, जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है।
स्किन से जुड़ी समस्याओं का बढ़ना
मुंह की साफ-सफाई का खास ध्यान न रखने के कारण लोगों को एक्जिमा और सिरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए ओरल हेल्थ यानी मुंह की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
हेल्दी स्किन के लिए ओरल हेल्थ का रखें ध्यान - Tips To Take Care Of Oral Health For Healthy Skin In Hindi
अच्छी ओरल हेल्थ के लिए दांतों और मुंह की सफाई का ध्यान रखें। इसके लिए नियमित रूप से ब्रश करें। इसके अलावा, दांतों की नियमित जांच कराएं। वहीं, स्किन की साफ-सफाई और स्किन केयर का भी ध्यान रखें।
निष्कर्ष
खराब ओरल हेल्थ का असर स्किन के स्वास्थ्य पर भी हो सकता है। ऐसे में हेल्दी स्किन के लिए ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से दांतों की जांच कराएं और ब्रश करें। इसके अलावा, स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik