Doctor Verified

बार-बार सिरदर्द के कारण रहते हैं परेशान! कहीं किडनी की समस्या तो नहीं वजह, जानें डॉक्टर से

अनहेल्दी लाइफस्टाइल किडनी की समस्या का कारण बन सकती है। लेकिन क्या इसके कारण लोगों को सिर में दर्द होने की समस्या हो सकती है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार सिरदर्द के कारण रहते हैं परेशान! कहीं किडनी की समस्या तो नहीं वजह, जानें डॉक्टर से


Does Kidney Problem Cause Headache In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण किसी न किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, जिनमें से एक है किडनी की समस्या। यह एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियां होती है। ऐसे में क्या इसके कारण सिर में दर्द भी हो सकता है? अक्सर लोग लंबे समय तक स्क्रीन देखने, आंखों के कमजोर होने और कई अन्य कारणों से सिर दर्द से परेशान रहते हैं, लेकिन क्या यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानें क्या किडनी की समस्या में सिर दर्द होता है?

क्या किडनी की समस्या में सिर दर्द होता है? - Do kidney problems cause headaches?

डॉक्टर के अनुसार, बार-बार और लंबे समय तक सिर में दर्द होने की समस्या कई कारणों से होती है, लेकिन किडनी की समस्या के कारण भी लोगों को सिर में दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में लगातार सिर में दर्द होने की समस्या को नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

does kidney problem cause headache in hindi Untitled-1-Recovered

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या वाकई कैल्शियम की कमी की वजह से मांसपेशियों में अकड़न आ जाती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS