Does Kidney Problem Cause Headache In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण किसी न किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, जिनमें से एक है किडनी की समस्या। यह एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियां होती है। ऐसे में क्या इसके कारण सिर में दर्द भी हो सकता है? अक्सर लोग लंबे समय तक स्क्रीन देखने, आंखों के कमजोर होने और कई अन्य कारणों से सिर दर्द से परेशान रहते हैं, लेकिन क्या यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानें क्या किडनी की समस्या में सिर दर्द होता है?
क्या किडनी की समस्या में सिर दर्द होता है? - Do kidney problems cause headaches?
डॉक्टर के अनुसार, बार-बार और लंबे समय तक सिर में दर्द होने की समस्या कई कारणों से होती है, लेकिन किडनी की समस्या के कारण भी लोगों को सिर में दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में लगातार सिर में दर्द होने की समस्या को नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
All Images Credit- Freepik