Expert

क्‍या जल्दी-जल्दी खाने से बढ़ता है शुगर लेवल? एक्‍सपर्ट से जानें

जल्दी-जल्दी खाने से ब्लड शुगर असंतुलित हो सकता है और पाचन पर असर पड़ता है। धीरे-धीरे खाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या जल्दी-जल्दी खाने से बढ़ता है शुगर लेवल? एक्‍सपर्ट से जानें


आज की तेज लाइफस्‍टाइल में लोग अक्सर जल्दी-जल्दी खाना खाने लगते हैं। ऑफिस, मीटिंग्स या ब‍िजी द‍िन में भोजन को समय पर और ध्यान से खाने का समय नहीं मिलता। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाना खाने की स्‍पीड हमारे शरीर के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है? खासकर शुगर लेवल यानी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के मामले में। कई रिसर्च और विशेषज्ञ बताते हैं कि जल्दी-जल्दी खाने की आदत न सिर्फ पाचन को प्रभावित करती है, बल्कि यह ब्लड शुगर को असंतुलित कर सकती है। जब हम भोजन जल्दी खाते हैं, तो शरीर को पर्याप्त समय नहीं मिलता कि वह ग्लूकोज़ को सही ढंग से प्रोसेस करे। इस वजह से इंसुलिन की जरूरत बढ़ सकती है और यह डायब‍िटीज के खतरे को बढ़ा सकता है। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि जल्‍दी खाना ब्लड शुगर के ल‍िए क्‍यों नुकसानदायक है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित‍ न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

क्‍या जल्दी-जल्दी खाने से बढ़ता है शुगर लेवल?- Does Eating Too Fast Spike Blood Sugar

does-eating-too-fast-affect-blood-sugar

न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने बताया क‍ि अगर आप जल्‍दी-जल्‍दी भोजन करेंगे, तो ब्‍लड शुगर लेवल पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। जब हम जल्दी-जल्दी भोजन करते हैं, तो भोजन ठीक से नहीं चबाया जाता और लार के साथ पूरी तरह मिक्स नहीं होता। इसका मतलब है कि ग्लूकोज तेजी से खून में पहुंचता है, जिससे ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है। शरीर इसे संतुलित करने के लिए ज्‍यादा इंसुलिन छोड़ता है। अगर यह आदत लगातार बनी रहे, तो शरीर इंसुलिन के प्रति कम सेंस‍िट‍िव बन जाता है, जिसे इंसुलिन रेज‍िस्टेंस कहते हैं। इससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। वहीं अगर आप धीरे-धीरे और ध्‍यान से खाएंगे, तो ब्लड शुगर लेवल धीरे-धीरे बढ़ता है, इंसुलिन संतुलित रहता है और पाचन भी बेहतर होता है। इसलिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए भोजन को समय लेकर चबाएं और आराम से धीरे-धीरे खाएं।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए प्रोटीन क्यों जरूरी है? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान

जल्दी-जल्दी खाने के नुकसान- Side Effects Of Eating Too Fast

न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने बताया क‍ि जल्दी-जल्दी खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। सबसे पहले, पाचन ठीक से नहीं होता, जिससे कब्ज, गैस और एसिडिटी की शिकायत बढ़ती है। भोजन जल्दी खाने पर पेट को भूख और तृप्ति का सही सिग्नल नहीं मिलता, जिससे व्‍यक्‍त‍ि को ज्‍यादा खाने का मन करता है और वजन बढ़ सकता है। इसके अलावा, ग्लूकोज तेजी से खून में पहुंचता है, जिससे ब्लड शुगर असंतुलित होता है और इंसुलिन रेजि‍स्टेंस या डायब‍िटीज का खतरा बढ़ सकता है। दिल की सेहत पर भी असर पड़ता है, क्योंकि तेजी से खाने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल नहीं रहते। इसलिए धीरे-धीरे और ध्यान से खाना, अच्‍छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

धीरे-धीरे खाने के फायदे- Benefits Of Eating Slowly

  • धीरे-धीरे खाने से पाचन बेहतर होता है और ग्लूकोज धीरे-धीरे खून में पहुंचता है। इससे इंसुलिन की जरूरत संतुलित रहती है और ब्लड शुगर स्टेबल रहता है।
  • धीरे-धीरे खाने से पेट को भूख का सही सिग्नल मिलता है, जिससे ओवरईटिंग की संभावना कम होती है।
  • यह आदत वेट लॉस और हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

निष्कर्ष:
जल्दी-जल्दी खाने से ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो सकता है और डायब‍िटीज का खतरा बढ़ सकता है। धीरे-धीरे और संतुलित भोजन करके शरीर को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या कॉफी पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS