Type 2 Diabetes Symptoms in Kids in Hindi: आज के समय में डायबिटीज एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जो न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रही है, बल्कि छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। बच्चों में डायबिटीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए पेरेंट्स उनकी हेल्थ को लेकर काफी परेशान रहने लगे हैं। लेकिन, किसी भी बीमारी का बचाव समय पर उसके लक्षणों को पहचानकर और उसे बढ़ने से रोककर किया जा सकता है। बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज (type 2 diabetes in children) भी उन्हीं बीमारियों में से एक है, जिसे समय पर पहचानकर बच्चों में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज किया जा सकता है। इसलिए, बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज (diabetes in children) के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने गुरुग्राम में स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के लीड कंसल्टेंट, नियोनेटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक डॉ. सौरभ खन्ना से बात की और जानने की कोशिश की कि बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के क्या लक्षण हैं?
बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के लक्षण - Symptoms Of Type 2 Diabetes in Children in Hindi
1. बार-बार पेशाब आना और प्यास लगना - Increased Thirst and frequent Urination
टाइप-2 डायबिटीज होने पर बच्चों को बार-बार प्यास लगने और पेशाब आने की समस्या हो सकती है। क्योंकि, हाई ब्लड शुगर के कारण बच्चों की किडनी को ग्लूकोज अलग करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बार-बार पेशाब आती है और प्यास लगने लगती है। इसलिए, टाइप-2 डायबिटीज होने पर बच्चों को ज्यादा पेशाब लगना और प्यास लगने की समस्या बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: टाइप 1, टाइप 2 और जेस्टेशनल डायबिटीज में क्या अंतर है? जानें डॉक्टर से
2. वजन का कम होना- Weight Loss
हेल्दी डाइट लेने और सही तरह से खाना खाने के बाद भी अगर बच्चे का वजन कम हो रहा है या बढ़ने में समस्या आ रही है तो ये भी बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज होने पर बच्चों का शरीर चीनी से मिलने वाले कैलोरी का सही से उपयोग नहीं कर पाते हैं, इसलिए उनका वजन कम होने लगता है।
3. थकान और सुस्ती होना - Fatigue And Laziness
बच्चों में टाइप-2 डायबियीज के कारण थकान और सुस्ती की समस्या हो सकती है। बच्चों के शरीर में जब ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा होता है तो ग्लूकोज को सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है, और सेल्स को सही एनर्जी न मिलने के कारण थकान और सुस्ती महसूस होती है।
4. आंखे कमजोर होना - Blurred Vission
बच्चों में आंखों की रोशनी कमजोर होना या धुंधला दिखाई देना भी टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में एक आम लक्षण है, जो हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण होती है।
5. घाव का धीरे भरना - Slow Healing Wounds
बच्चों में घाव का धीरे-धीरे ठीक होना या बार-बार इंफेक्शन होना टाइप 2 डायबिटीज का लक्षण है। शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल के कारण बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिस वजह से उनकी चोट को ठीक होने में समय लगता है।
इसे भी पढ़ें: टाइप-2 डायबिटीज के मरीज रोज करें ये 3 योगासन, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
6. स्किन पर काले धब्बे पड़ना - Dark Patches of Skin
टाइप 2 डायबिटीज के कारण बच्चों की स्किन पर काले धब्बे पड़ सकते हैं। बच्चों के गर्दन, बदल और कमर के आस-पास काले धब्बे पड़ना डायबिटीज का संकेत होता है। आमतौर पर इस समस्या को एकैंथोसिस निग्रिकेंस के नाम से भी जाना जाता है, जो शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण होता है।
7. बार-बार भूख लगना - Increased Hunger
बच्चों को बार-बार भूख लगना टाइप-2 डायबिटीज का लक्षण होता है। शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण बच्चों का शरीर ग्लूकोज का उपयोग करके एनर्जी का सही तरह से उपयोग नहीं कर पाता है, जिस कारण खाना खाने के बाद भी बच्चों को बार-बार भूख लगने लगती है।
निष्कर्ष
बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज से जुड़ें इन संकेतों को पहचान कर आप उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख सकते हैं। इतना ही नहीं, के शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आने पर नजरअंदाज न करें, और तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें, ताकि समय रहते बच्चे के डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सके।
Image Credit: Freepik