Doctor Verified

क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

डायबिटीज के मरीजों के घुटने में समस्या होने पर नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने से पहले लोग काफी कंफ्यूज होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सेफ है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें


Is Knee Replacement Surgery Safe For Diabetics in Hindi: उम्र बढ़ने के साथ घुटनों में दर्द और लचीलापन कम होने लगता है, जिस कारण व्यक्ति को चलने फिरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। घुटने में बहुत ज्यादा समस्या बढ़ने पर कई लोगों के लिए डॉक्टर नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह देते हैं। हालांकि, डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति अक्सर घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने से पहले डर जाते हैं, क्योंकि उनके मन में क्या मधुमेह रोगियों के लिए सर्जरी करवाना सुरक्षित है? या क्या डायबिटीज के घुटने की सर्जरी हो सकती है? जैसे सवाल घुमते हैं। दरअसल हाई ब्लड शुगर लेवल में सर्जरी करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में आइए मुंबई के बाजवा ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट सर्विसेज के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुप्रीत बाजवा से जानते हैं कि क्या डायबिटीज होने पर घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सुरक्षित है?

क्या डायबिटीज में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सेफ है? - Is Knee Replacement Surgery Safe For Diabetics in Hindi?

घुटने में होने वाले दर्द से राहत के लिए और गतिशिलता में सुधार के लिए नी रिप्लेसमेंट सर्जरी जरूरी होती है। घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी को आर्थ्रोप्लास्टी के रूप में भी जाना जाता है, जो घुटनों के लिए एक प्रभावनी प्रक्रिया है। हालांकि, डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों के लिए, घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवानी काफी मुश्किल हो जाती है। लेकिन, अच्छे मैनेजमेंट और कुछ सावधानियों को ध्यान में रखते हुए डायबिटीज के मरीजों के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सुरक्षित हो सकती है। डायबिटीज, सर्जरी के दौरान और बाद में कई समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है। दरअसल, हाई ब्लड शुगर का स्तर शरीर के ठीक होने की क्षमता को खराब कर सकता है, जिससे इंफेक्शन, घाव भरने में देरी और अन्य समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा, डायबिटीज दिल से जुड़ी बीमारी के जोखिम को भी बढ़ा सकता है, जो सर्जरी को और ज्यादा खराब कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Knee Replacement Surgery: घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कब करानी चाहिए? डॉक्टर से जानें 

डायबिटीज में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कब की जाती है? - How Do You Get Approved For A Knee Replacement in Hindi?

डायबिटीज के मरीजों की घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करने से पहले डॉक्टर आपके शुगर लेवल की जांच करते हैं और कुछ दिन पहले से डायबिटीज के स्तर की निगरानी करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा, आपकी सर्जरी करने से पहले डॉक्टर 2 टेस्ट करते हैं, पहला, ब्लड शुगर टेस्ट, जो मरीज के शरीर में ब्लड शुगर लेवल की जांच करता है ताकि यह तय हो सके कि मरीज सर्जरी के लिए तैयार है। दूसरा टेस्ट HbA1c के लेवल की जांच के लिए किया जाता है। यह टेस्ट डायबिटीज के मरीजों में पिछले 2 से 3 महीनों में औसत ब्लड शुगल लेवल को मापता है। इसका लेवल 8 प्रतिशत से कम होने पर मरीज को सर्जरी के लिए सुरक्षित माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: कब पड़ती है हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत? जानें इस सर्जरी के बाद जरूरी सावधानियां

Knee Replacement Safe in Diabetes

नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद डायबिटीक कैसे रखें अपना ध्यान? - How Diabetic Patient Take Care Of Himself After Knee Replacement Surgery in Hindi?

  • सर्जरी के दौरान और बाद में मरीज अपने ब्लड शुगर लेवल पर निगरानी रखें।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई डायबिटीज की दवाओं को समय पर लें।
  • इंफेक्शन को रोकने और घाव को जल्दी भरने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई डाइट फॉलो करें।
  • किसी भी तरह के शुगर का सेवन करने से परहेज करें।

निष्कर्ष

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी डायबिटीज के मरीजों के लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता है। बस सर्जरी से पहले और बाद में व्यक्ति के शरीर में ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल होना नहीं। इसलिए, अगर आप नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने जा रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह पर अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए डॉक्टर के द्वारा बताई गई गाइडलाइन्स को फॉलो करें और अपने शुगर लेवल को नॉर्मल रखने की कोशिश करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

डायबिटीज के कारण पैरों में है दर्द और सुन्नपन की समस्या? डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer