मैं आजकल हॉस्पिटल में एक कॉमन चीज जो देख रही हूं वो है रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के विज्ञापन। जो हॉस्पिटल इस सुविधा को मरीजों तक पहुंचा सकते हैं, वे बढ़-चढ़कर इस बात का प्रचार करते हैं। घुटनों की समस्या के लिए लोगों का रुझान भी धीरे-धीरे रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की ओर बढ़ रहा है। इस तकनीक में नी रिप्लेसमेंट के लिए डॉक्टर सर्जरी के दौरान रोबोट की मदद लेते हैं जिसे रोबोटिक आर्म कहा जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सर्ज री ज्यादा आसान, सुविधाजनक और सुरक्षित है। यह सर्जरी ऐसे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनके घुटनों में पुराना दर्द है या जो ऑस्टियोअर्थराइटिस जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। इस सर्जरी की मदद से रोबोट और कंप्यूटर की मदद से घुटने की हड्डी और जोड़ का सटीक माप लेने के बाद ही इम्प्लांट लगाया जाता है। इस सर्जरी की मदद से मरीज को दर्द कम होता है, रिकवरी तेज होती है और डॉक्टरों को भी इस पर विश्वास है। इस लेख में हम डॉक्टर से समझेंगे कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है, इसके फायदे क्या हैं और यह सर्जरी इतनी लोकप्रिय क्यों हो रही है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Imran Akhtar, Orthopaedician, Apollomedics Super Speciality Hospitals, Lucknow से बात की।
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है?- What Is Robotic Knee Replacement Surgery
Dr. Imran Akhtar ने बताया कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक तकनीक है जिससे घुटने की जोड़ से संबंधित समस्या का इलाज किया जाता है। जिन लोगों को घुटनों का पुराना दर्द या ऑस्टियोअर्थराइटिस जैसी समस्या है, उनके लिए यह सर्जरी काफी असरदार होती है। इस सर्जरी मे पारंपरिक हाथ की जगह, रोबोट और कंप्यूटर की मदद से घुटने की हड्डियों और जोड़ का 3डी मॉडल तैयार किया जाता है और उस आधार पर इम्प्लांट को फिट करते हैं।
इसे भी पढ़ें- घुटनों की सर्जरी कराने के बाद खुद को कैसे रखें फिट? जानें डॉक्टर से
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों लोकप्रिय हो रही है?- Why Robotic Knee Replacement Surgery Is Getting Popular
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक, रोबोटिक सर्जरी ज्यादा सटीक होती है, इससे ज्यादा चीरा लगाए बगैर सर्जरी हो जाती है और ऑपरेशन में भी समय कम लगता है। इस सर्जरी के लोकप्रिय होने के पीछे कई कारण हैं-
- पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले, मरीज को इस सर्जरी में कम दिन हॉस्पिटल में रहना पड़ता है।
- रोबोटिक सर्जरी में हड्डियों और जोड़ को नुकसान का खतरा कम होता है।
- बुजुर्गों और वयस्कों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक सुरक्षित विकल्प है।
- डॉक्टर पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले, रोबोट की सटीकता पर भरोसा करते हैं।
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के फायदे- Benefits Of Robotic Knee Replacement Surgery
- पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी के बाद मरीज को कम दर्द होता है और मरीज की रिकवरी भी जल्दी होती है।
- रोबोटिक सर्जरी की मदद से इम्प्लांट का प्लेसमेंट ठीक तरह से होता है और मूवमेंट नेचुरल रहता है और इम्प्लांट जल्दी खराब नहीं होता।
- रोबोटिक सर्जरी की मदद से ब्लीडिंग कम होती है और रिकवरी तेज होती है।
- रोबोटिक सर्जरी से इम्प्लांट लंबे समय तक टिकाऊ रहता है और मरीज को भविष्य में परेशानी होने की संभावना कम होती है।
निष्कर्ष:
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से घुटने की सर्जरी का इलाज आसान बन जाता है। इसकी मदद से रिकवरी तेज होती है, दर्द कम होता है और परिणाम भी अच्छे आते हैं, पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी ज्यादा सुविधाजनक है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: drmurtazaadeeb.com
FAQ
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में कितना खर्चा होता है?
पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोटिक तकनीक में खर्च काफी ज्यादा होता है। रोबोटिक सर्जरी की कीमत 1,50,000 से 2,60,000 के बीच हो सकती है। अगर 1 घुटने की सर्जरी है, तो लागत कम भी हो सकती है।किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी?
कमजोर हड्डियों वाले लोग, गंभीर इंफेक्शन वाले लोग, गंभीर हृदय या फेफड़ों की समस्या वाले लोग या ब्लड डिसआर्डर के मरीजों को इस सर्जरी से बचना चाहिए।रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के नुकसान क्या हैं?
यह सर्जरी छोटे शहरों में उपलब्ध नहीं है और इसका खर्च थोड़ा ज्यादा है। इसमें इम्प्लांट के ठीक से फिट न होने की समस्या हो सकती है, सर्जरी के बाद कुछ मरीजों को सूजन या इंफेक्शन हो सकता है, लेकिन उसका खतरा बहुत कम है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 06, 2025 14:18 IST
Published By : Yashaswi Mathur