कई लोगों के दिन की शुरुआत ही एक कप कॉफी के साथ होती है। बिना कॉफी पिएं कुछ लोगों के दिन की शुरुआत ही नहीं होती है। इसलिए, अगर वे अपनी सुबह की पहली कॉफी मिस कर दें तो सारा दिन उनके सिर में दर्द या मूड स्विंग की समस्या होने लगती है। कॉफी पीने देर रात काम करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लेकिन, डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अपनी डाइट में कॉफी शामिल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। दरअसल, ब्लड शुगर स्पाइक और कॉफी को लेकर लोगों के मन में कई तरह की कंफ्यूजन बनी रहती है। ऐसे में आइए दिल्ली की क्लिनिकल डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा से जानते हैं कि क्या कॉफी पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है?
क्या कॉफी पीने से शुगर बढ़ती है? - Does Caffeine Raise Blood Sugar Levels in Hindi?
न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा के अनुसार, हां, कॉफी का ज्यादा सेवन करने पर खासकर चीनी के साथ, ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है, इसलिए, डायबिटीज के मरीज के बिना चीनी के भी कॉफी पीने के बाद भी ब्लड शुगर के स्तर में अंतर देखा जा सकता है। खासकर चीनी के साथ, ब्लड शुगर लेवल ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल, कॉफी एड्रेनालाईन जैसे हार्मोन के डिस्चार्ज को एक्टिव करती है, जिससे लिवर ब्लड में ज्यादा अणु छोड़ता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: बीपी हाई रहता है तो खाली पेट भूलकर भी न पिएं चाय-कॉफी, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान
अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन की एक स्टडी के अनुसार, "4 हफ्ते तक ज्यादा मात्रा में कॉफी का सेवन करने से फास्टिंग इंसुलिन का स्तर बढ़ता है, जबकि ब्लड ग्लूकोज में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। इंसुलिन के स्तर में वृद्धि लगभग इस बात का संकेत हो सकता है कि इंसुलिन सेंसिटिविटी में कमी आई है, यानी शरीर में इंसुलिन का असर कम हो गया है।"
कॉफी पीते समय डायबिटीक लोग किन बातों का ध्यान रखें?
कॉफी पीने के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, उन्हें कॉफी पीने के दौरान इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
- कॉफी पीने के 30 मिनट बाद अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करें। अगर शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो कॉफी की मात्रा कम करें।
- कॉफी में सफेद चीनी या रिफाइंड शुगर डालने से बचें। इसके स्थान पर स्टीविया, मिश्री या दालचीनी जैसे नेचुरल विकल्प चुनें।
- दिन में एक या दो कप ब्लैक या कम दूद वाली कॉफी पीने की कोशिश करें और ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से बचें।
- खाना खाने के तुंरत बाद कॉफी पीने से ब्लड शुगर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसलिए, खाने के एक घंटे पहले या बाद में कॉफी पीने से बचें।
- कॉफी में भैंस के दूध की जगह टोन्ड या डबल टोन्ड दूध का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी कम होती है, जिससे ग्लूकोज स्पाइक से बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia की फिटनेस का राज है ये ड्राई केपिचिनो, जानें इसे पीने के फायदे
निष्कर्ष
कॉफी का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए, उन्हें सीमित मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए या कॉफी पीने से बचना चाहिए।
FAQ
हाई शुगर कितनी होती है?
सामान्य तौर पर हाई शुगर होने पर शुगर लेवल 180 mg/dL (10 mmol/L) से ऊपर चला जाता है, जिसे हाई ब्लड शुगर लेवल भी कहा जाता है।तुरंत शुगर कम करने के लिए क्या करें?
शुगर लेवल तुरंत कम करने केलिए आप बिना चीनी वाली ग्रीन टी पी सकते हैं 20 से 30 मिनट की हल्की वॉक करें, पानी पिएं या अदरक की चाय पिएं।शुगर के मरीज को सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए?
डायबिटीज के मरीजों को सुबह खाली पेट कुछ खास खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जो ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए, आप अपनी डाइट में फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल कर सकते हैं।