Doctor Verified

क्या एसिडिटी से यूरिक एसिड बढ़ता है? जानें डॉक्टर से

अक्सर लोग एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को कई समस्याएं होती हैं, लेकिन क्या इसके कारण यूरिक एसिड बढ़ सकता है। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एसिडिटी से यूरिक एसिड बढ़ता है? जानें डॉक्टर से

does acidity increase uric acid in hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग अनहेल्दी खाना खाना पसंद करते हैं। इसके कारण अक्सर लोग एसिडिटी होने, अपच होने और जलन होने जैसी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन क्या इसके कारण लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बता दें, यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को जोड़ों में दर्द होने, सूजन आने और रेडनेस होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आइए कानपुर के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड जनरल सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. साद अनवर (Dr. Saad Anwar, Senior Consultant, Gastroenterology and General Surgery, Apollo Spectra Hospital, Kanpur) से जानें क्या वाकई एसिडिटी से यूरिक एसिड बढ़ता है?


इस पेज पर:-


क्या एसिडिटी से यूरिक एसिड बढ़ता है? - kya acidity se uric acid badhta hai?

डॉ. साद अनवर के अनुसार, यह एक आम भ्रम है कि एसिडिटी बढ़ने से यूरिक एसिड का स्तर भी बढ़ जाता है, लेकिन दोनों स्थितियां सीधे-सीधे जुड़ी नहीं होती हैं। एसिडिटी पेट में बनने वाले एसिड के असंतुलन के कारण होती है, जबकि यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन के टूटने से बनता है, यानी ज्यादा मसालेदार भोजन, स्ट्रांग कॉफी-चाय, लंबे समय तक खाली पेट रहने या अनियमित खान-पान एसिडिटी बढ़ाते हैं, पर ये कारक सीधे यूरिक एसिड को नहीं बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें- एसिडिटी का कारगर देसी उपचार है ये, बस अजवाइन के पत्तों को उबालकर पी लें

डॉ. साद अनवर आगे बताते हैं कि, लेकिन हां, जिन लोगों में लगातार अनहेल्दी डाइट, जंक फूड या ज्यादा मीट-सीफूड का सेवन होता है, उन लोगों में पाचन संबंधी परेशानियां और यूरिक एसिड दोनों बढ़ सकते हैं, लेकिन कारण अलग-अलग होते हैं। कई बार इसके कारण व्यक्ति को एसिडिटी और हाई यूरिक एसिड के लक्षण, जैसे पेट भारी लगना, शरीर में भारीपन होने और थकान होना एक साथ दिख सकते हैं, जिससे लोग इन्हें जोड़ लेते हैं।

does acidity increase uric acid in hindi 1

हो सकता है पारिवारिक इतिहास

डॉ. साद के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को बार-बार एसिडिटी हो रही है, साथ में जोड़ों में दर्द, सुबह-सुबह जकड़न या यूरिक एसिड का पारिवारिक इतिहास है, तो ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए। ये समस्याएं फैमिली हिस्ट्री के कारण हो सकती है।

गलत खान-पान से होती है परेशानी

आसान शब्दों में कहें तो एसिडिटी से यूरिक एसिड नहीं बढ़ता है, लेकिन गलत खान-पान दोनों समस्याओं को ट्रिगर कर सकता है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए हेल्दी डाइट लें और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड में हल्दी दूध पीना कितना फायदेमंद? बता रहे हैं डॉक्टर

हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें

यूरिक एसिड और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो जरूर करें। इसके लिए समय पर खाना खाएं, फाइबर से भरपूर और बैलेंस डाइट लें और पर्याप्त पानी पिएं। ऐसा करने से इन समस्याओं से बेहतर रोकथाम करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

एसिडिटी से यूरिक एसिड का स्तर नहीं बढ़ता है, लेकिन अधिक जंक फूड खाने, मीट-सीफूड, चाय-कॉफी और अधिक मसालेदार खाना खाने के कारण व्यक्ति को एसिडिटी और यूरिक एसिड के बढ़ने की समस्या हो सकती है। इसके कारण इन दोनों समस्या के पेट में भारीपन और थकान होने जैसी लक्षण दिख सकते हैं। ऐसे में अगर व्यक्ति को ये समस्याएं बार-बार होती हैं, ब्लड टेस्ट जरूर कराएं और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • कैसे पता चलेगा कि यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है?

    व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने के कारण जोड़ों में दर्द होने, सूजन आने, पेशाब में बदबू आने, बार-बार पेशाब आने, स्किन में खुजली होने, थकान होने, स्किन के लाल होने और किडनी में पथरी होने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • एसिडिटी से क्या तकलीफ होती है?

    व्यक्ति को अधिक एसिडिटी होने के कारण व्यक्ति को सीने में जलन होने, खट्टी डकार आने, मतली होने, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने, मुंह में खट्टा स्वाद आने, अपच और ब्लोटिंग होने की समस्याएं हो सकती हैं। ये समस्या लगातार और लंबे समय तक होने पर इन समस्याओं को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • यूरिक एसिड में क्या नहीं खाना चाहिए?

    यूरिक एसिड की समस्या होने पर व्यक्ति को लाल मांस, ऑर्गन मीट, सी-फूड, शुगर युक्त या फ्रूक्टोज युक्त फूड्स को खाने या ड्रिंक्स, अल्कोहल, अधिक मसालेदार खाना और अधिक नमकीन का सेवन करने से बचना चाहिए। इन फूड्स का अधिक सेवन करने से यूरिक एसिड का स्तर अधिक बढ़ने की समस्याएं हो सकती हैं।

 

 

 

Read Next

इन आदतों वाले लोगों को कभी नहीं होता डिप्रेशन, वैज्ञानिक रिसर्च में सामने आई बात

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 25, 2025 20:42 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS