Can High Uric Acid Cause Blurred Vision In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग शरीर में यूरिक एसिड के स्तर के बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसके कारण लोगों को जोड़ों में दर्द होने, गाउट की समस्या होने, सूजन आने, जोड़ों में अकड़न होने, किडनी की पथरी होने और रेडनेस आने की समस्या से परेशान रहते हैं। बता दें, यूरिक एसिड शरीर में मौजूद वेस्ट प्रोडक्ट है, जो यूरिन के जरिए शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है, लेकिन क्या इसके कारण आंखें भी प्रभावित हो सकती हैं? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें क्या हाई यूरिक एसिड के कारण लोगों को धुंधली दृष्टि की समस्या हो सकती है?
क्या हाई यूरिक एसिड से धुंधली दृष्टि की समस्या होती है? - Does high uric acid cause blurred vision?
डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज के अनुसार, हाई यूरिक एसिड की समस्या में लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को कॉर्निया, कंजंक्टिवा, ड्राई आई होने, आंखों में धुंधलापन होने, आंखों के लाल होने या आंखों में दर्द होने की समस्याएं हो सकती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, गाउट के रोगियों में पलकों कंजंक्टिवा, एक्वस ह्यूमर और आइरिस (iris) जैसी आई लिड में यूरेट क्रिस्टल के जमाव के कारण ड्राई आई जैसी आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ये गाउट के रोगियों की दृष्टि और जीवन की गुणवत्ता को अलग-अलग स्तरों पर प्रभावित करते हैं।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 23, 2025 20:41 IST
Published By : Priyanka Sharma