Doctor Verified

सामान्य लगने वाले ये 8 लक्षण हो सकते हैं PCOS का संकेत, बिलकुल न करें नजरअंदाज

पीसीओएस के कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं जो सामान्य लग सकते हैं। लेकिन समय रहने इन पर गौर करना जरूरी है। जानें इनके बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
सामान्य लगने वाले ये 8 लक्षण हो सकते हैं PCOS का संकेत, बिलकुल न करें नजरअंदाज

What Are The Unusual Symptoms of PCOS: पीसीओएस हार्मोन्स असंतुलन के कारण होने वाली समस्या है। इस समस्या में महिलाओं की ओवरी में सिस्ट हो जाते हैं। इन सिस्ट का साइज और मात्रा पीसीओडी में होने वाले सिस्ट से भी अधिक होती है। पीसीओएस के कारण महिलाओं को कई सारी परेशानियां एक साथ होने लगती हैं। ऐसे में पीरियड्स इर्रेगुलर, कंसीव न कर पाना या चेहरे पर बाल आने जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन कई समस्याएं ऐसी भी हैं, जो पीसीओएस से जुड़ी होने के बावजूद साधारण लगती हैं। ऐसे में हम इन समस्याओं को सामान्य मान बैठते हैं। लेकिन जरूरी हैं इन समस्याओं पर काम किया जिससे समय पर पीसीओएस कंट्रोल हो सके। ऐसे ही कई लक्षणों के बारे में बताते हुए हार्मोन कोच पूर्णिमा पेरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन संकेतों के बारे में। 

PCOS

सामान्य लगने वाले ये लक्षण हो सकते हैं पीसीओएस के संकेत- Things That Are Actually Signs of PCOS

पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब रहना- Disturb Periods Cycle

अगर आपकी पीरियड्स साइकिल डिस्टर्ब रहती है या आपको कभी भी पीरियड्स आ जाते हैं। ऐसे में यह पीसीओएस का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको कई बार पीरियड्स समय से पहले और कई बार बहुत लंबे समय बाद आते हैं। 

शरीर पर डार्क हेयर ग्रोथ होना- Dark Hair Growth

पीसीओएस होने पर चेहरे पर बाल आने लगते हैं। लेकिन अगर आपको चेहरे, चेस्ट और पेट पर डार्क और मोटे बाल आ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। क्योंकि यह लक्षण पीसीओएस का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत चेकअप के लिए जाना चाहिए।

बार-बार एक्ने होना- Acne

कभी-कभार एक्ने की समस्या होना आम बात है। लेकिन अगर आपको बार-बार एक्ने होते हैं, तो यह शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस का संकेत होता है। यह समस्या पीसीओएस से जुड़ी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- पीसीओएस से पीड़ित महिलाएं करें इन 7 सप्लीमेंट्स का सेवन, जानें इनके फायदे

अचानक से वजन बढ़ना- Unexpected Weight Gain

अगर आपका कुछ समय पहले ही अचानक वजन बढ़ा है। अगर आपको अचानक वजन बढ़ने का कारण समझ नहीं आ रहा है। ऐसे में यह पीसीओएस का संकेत हो सकता है। क्योंकि, पीसीओएस में तेजी से वजन बढ़ने लगता है। खासकर पेट के आसपास आपके चर्बी ज्यादा दिखेगी। 

बालों का पतला होना- Thinning of Hair

बालों का पतला होना या ज्यादा बाल झड़ना भी पीसीओएस की ओर इशारा करता है। अगर आपको काफी समय से हेयर फॉल हो गया है। इसके अलावा आपके बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो गए हैं तो यह पीसीओएस के कारण हो सकता है। 

डार्क पैचेस- Dark Patches

त्वचा पर काले और घेरे निशान भी पीसीओएस की ओर इशारा करता है। खासकर अगर आपकी गर्दन या ब्रेस्ट में काले निशान हैं तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें। 

इसे भी पढ़ें- Polycystic Ovary Syndrome: पीसीओएस का पता कैसे चलता है? डॉक्‍टर से समझें लक्षण और डायग्नोसिस

ज्यादा थकावट रहना- Tiredness 

अगर आपको अक्सर ज्यादा थकावट या कमजोरी रहती है, तो यह पीसीओएस का संकेत हो सकता है। ऐसे में पर्याप्त आराम लेने के बावजूद भी थकावट ज्यादा रहती है। 

मस्से होना

अगर आपको त्वचा के अलग-अलग हिस्सों पर मस्से होने लगे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें। खासकर गर्दन या बगल पर यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में महिला को पीसीओएस हो सकता है। 

इन कारणों के अलावा मूड स्विंग्स या वजन घटाने में परेशानी होना भी पीसीओएस की ओर इशारा करता है। अगर आपको  इनमें से 5 लक्षण भी हैं, तो आपको पीसीओएस हो सकता है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Poornima Peri (@poornimahormonecoach)

Read Next

World Breastfeeding Week: ब्रेस्टफीडिंग कराते समय निप्पल में होता है दर्द, तो बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

Disclaimer