Expert

Diwali Recipes: क्या आपका बच्चा है मोटापे का शिकार? इस दिवाली उनके लिए स्पेशली बनाएं ये चीजें

दिवाली 2025 रेसिपी इन हिंदी: दिवाली 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और हर घर इसके लिए लगभग तैयार है। ऐसे में मोटापे से पीड़ित बच्चों के लिए आप घर पर भी इन चीजों को बनाकर रख सकते हैं। जानते हैं इन चीजों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Diwali Recipes: क्या आपका बच्चा है मोटापे का शिकार? इस दिवाली उनके लिए स्पेशली बनाएं ये चीजें


दिवाली 2025 रेसिपी इन हिंदी: दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसकी तैयारी भारत के हर हिस्से में, हर घर के लोग करते हैं। घर की सफाई से लेकर सजावट तक लोग हर एक चीज का ख्याल रखते हैं। इसके बाद बात आती है खाने की तो दिवाली पर बाजारों में काफी मिलावटी चीजों की भरमार रहती है। ऐसे में अगर घर में मोटापे से पीड़ित बच्चे हों तो उनकी सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है लेकिन त्योहार है तो बिना खास पकवान के त्योहार की फीलिंग नहीं आती। ऐसे में अगर आपका बच्चा मोटापे से पीड़ित है तो बाहर से खरीदने की जगह आप घर पर कुछ हेल्दी बना सकते हैं। ऐसे में त्योहारों के लिए हम कुछ खास दिवाली रेसिपी लाएं हैं जिन्हें मोटापे से पीड़ित आपके बच्चे खा सकते हैं। क्या हैं ये, जानते हैं इस बारे में Ms. Edwina Raj, Head of Services - Clinical Nutrition & Dietetics, Aster CMI Hospital, Bangalore से।

मोटापे से पीड़ित बच्चों के लिए खास रेसिपी-Diwali recipes for obese kid in hindi

मोटापे से पीड़ित बच्चों के लिए आपको उन रेसिपी का चुनाव करना चाहिए जिनमें शुगर, तेल और कैलोरी की मात्रा कम हो। इसके अलावा अगर आप मीठे में कुछ बना रहे हैं तो उन चीजों को बनाएं जिनमें नेचुरल शुगर हो या फिर स्टीविया का इस्तेमाल किया गया हो। ऐसे में इन चीजों को बनाकर आप खा सकते हैं। जैसे कि

1. रागी कुकीज-Ragi Cookies

मोटापे से पीड़ित बच्चों के लिए आप रागी कुकीज बना सकते हैं जो कि बहुत हेल्दी होते हैं और इनमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। इतना ही नहीं रागी कुकीज से वेट गेन करने का टेंशन भी नहीं होगा। बच्चों के लिए ये साबुत अनाज से बनी परफेक्ट कुकीज हैं। इसे बनाने के लिए आपको करना ये है कि

  • -रागी के आटा और थोड़ा सा गेहूं का आटा ले लें।
  • -घी, गुड़ और दूध को क्रीमी होने तक मिलाएं।
  • - रागी और गेहूं के आटे, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर को मिलाकर आटा गूंथ लें।
  • -कुकीज का आकार दें और सुनहरा होने तक बेक करें।

इसे भी पढ़ें: Diwali home cleaning: एलर्जिक राइनाइटिस वाले लोग दिवाली में घर की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

2. मिक्स्ड बाजरा भेल-Bajra Bhel Mix

आप अपने बच्चे को मिक्स्ड बाजार भेल खिला सकते हैं जो कि हेल्दी होने के साथ वजन नहीं बढ़ाता। इसके अलावा आप इसमें फाइबर की मात्रा बढ़ाकर और हेल्दी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए भुना हुआ बाजरा लें साथ ही कुछ सब्जियों को काटकर रख लें जैसे कि खीरा, गाजर, प्याज और तीखी चटनी। उसके अलावा आपको धनिया और इमली की चटनी बनाकर भी रखनी है जो कि इस भेल को टेस्टी बनाने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि

  • -भूना हुआ बाजरा ले लें।
  • -इसके बाद खीरा, गाजर, प्याज और हरी मिर्च को काटकर रख लें।
  • -अब इन सबको मिला लें। इसमें नमक और काली मिर्च कूटकर मिला लें।
  • -मीठी और तीखी चटनी मिला लें।
  • -सबको मिलाकर इस भेल को सर्व करें।

diwali_recipes

3. भुना हुआ मसाला मखाना बनाकर रख लें-Roasted masala makhana

मोटापे से पीड़ित लोगों को लिए भुना हुआ मसाला मखाना परफेक्ट है। इसे बनाकर और लंबे समय तक खा सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है जिसके लिए आपको करना ये है कि

  • -एक कड़ाही में घी डालकर मखाने को कुरकुरा होने तक भूनें।
  • -इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, काला नमक, जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिला लें।
  • -सबको एक साथ भून लें और एक एयरटाइट कंटेनर में रख लें।

इसे भी पढ़ें: दिवाली तक स्लिम और फ‍िट होना है? ये 5 टिप्स अभी से करें फॉलो

4. क्विनोआ खीर-Quinoa Kheer

आप अपने घर में क्विनोआ खीर बना सकते हैं जो कि मोटापे से पीड़ित आपके बच्चे के लिए भी फायदेमंद है। खास बात ये है कि इसे बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि क्विनोआ को धोकर रख लें और क्विनोआ को गर्म पानी में फूलने तक पकाएं। फिर इसमें लो फैट मिल्क में डालकर अच्छी तरह से पका लें। इसमें गुड़, इलायची पाउडर और मेवे मिलाएं। खीर के गाढ़े होने तक धीमी आंच पर पकाएं।

इन तमाम चीजों के अलावा ड्राई फ्रूट्स से काफी सारी चीजें बना सकते हैं जो कि खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इसके अलावा इससे वेट गेन का स्ट्रेस नहीं होता। इस प्रकार से आप इन चीजों को बनाकर खा सकते हैं जो कि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।

FAQ

  • दिवाली पर कौन-कौन से पकवान बनाए जाते हैं?

    दिवाली पर हर घर में कुछ पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं जैसे कि गुलाब जामुन, नमकीन, मठरी, कलाकंद, चंद्रकला, मालपुआ और बर्फी। इसके अलावा इस दिन पकोड़े, चिवड़ा, पोहा, पूरी-सब्जी और बालूशाही जैसी चीजें जरूर खाई जाती हैं। 
  • दिवाली के दिन कौन सी सब्जी बनानी चाहिए?

    दिवाली के दिन सूरन या जिमीकंद की सब्जी जरूर खाई जाती है। इसे खाना शुभ माना जाता है। साथ ही इसमें फाइबर होता है जो कि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • दिवाली पर क्या खाने से बचना चाहिए?

    दिवाली पर बहुत ज्यादा मीठा और बाहर का खाने से बचें जिसका सेहत पर गहरा असर पड़ता है। बाहर की चीजों में बहुत सी मिलावटी चीजें होती हैं जो कि आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं।

 

 

 

Read Next

बदलते मौसम में लौंग करती है इन 5 बीमार‍ियों से बचाव, जानें कब और कैसे खाएं?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 13, 2025 13:15 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS