Difference Between Skin Allergy And Infection In Hindi: स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें होती हैं। आमतौर पर स्किन से जुड़ी सभी प्रॉब्लम में इचिंग, रेडनेस और रैशेज नजर आते हैं। ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर स्किन से जुड़ी कौन-सी प्रॉबल्म की वजह से ऐसा हो रहा है। आपको बता दें कि स्किन से संबंधित कई तरह की बीमारियां होती हैं, जैसे डर्माटाइटिस, स्किन एलर्जी, एक्जिमा आदि। स्किन प्रॉब्लम से निपटने के लिए जरूरी है कि आप हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। बहरहाल, स्किन प्रॉब्लम से निपटने के लिए उसको पहचानना और समझना भी जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्किन इंफेक्शन और स्किन एलर्जी में किस तरह का फर्क होता है? इन्हें कैसे पहचाना जा सकता है? आइए, जानते हैं राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।
क्या है स्किन एलर्जी- Skin Allergy Causes And Symptoms In Hindi
स्किन एलर्जी वह दिक्कत होती है, जब हमारी इम्यूनिटी किसी सब्सटेंस के प्रति ओवर रिएक्ट कर जाती है। आमतौर पर लोगों को किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है। इसके लक्षणों की बात करें, तो खुजली, रैशेज, सूजन आदि समस्याएं हो सकती हैं। इसके लक्षण काफी हद तक एनाफिलेक्सिस जैसे दिखते हैं। स्किन एलर्जी के साथ यह अच्छी बात है कि यह एक से दूसरे व्यक्ति को फैलती नहीं हैं, क्योंकि यह संक्रामक नहीं होती है। स्किन एलर्जी के ट्रीटमेंट के तौर पर कई ऑएंटमेंट दिए जाते हैं और इम्यूनोथेरेपी की मदद से भी स्किन एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कितने प्रकार की होती है स्किन एलर्जी, जानें इसके लक्षण और कारण
क्या है स्किन इंफेक्शन- Skin Infection Causes And Symptoms In Hindi
स्किन इंफेक्शन बैक्टीरिया, फंगस और वायरस की वजह से होता है। इन्हें पैथोजेंस कहा जाता है। स्किन इंफेक्शन होने पर भी रेडनेस, सूजन, दर्द, पस और डिस्चार्ज हो सकता है। कई बार स्किन इंफेक्शन बढ़ने पर व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है। इसका मतलब साफ है कि स्किन इंफेक्शन स्किन एलर्जी से ज्यादा खतरनाक है। यही नहीं, स्किन इंफेक्शन संक्रामक होते हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को आसानी से फैल सकता है। ट्रीटमेंट के तौर पर इसमें एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल क्रीम आदि लगाए जाते हैं। कुछ मामलों में स्किन इंफेक्शन का ट्रीटमेंट लंबे समय तक चल सकता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर एलर्जी और रैशेज के पीछे कहीं आपका इम्यून सिस्टम तो नहीं? जानें स्किन एलर्जी के 2 प्रकार और 5 उपाय
स्किन एलर्जी और स्किन इंफेक्शन में अंतर- Difference Between Skin Allergy And Infection In Hindi
वैसे तो स्किन एलर्जी और स्किन इंफेक्शन दोनों ही खतरनाक हो सकती हैं। लेकिन, स्किन इंफेक्शन के कारण परेशानी अधिक हो सकती है। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कभी-कभी एलर्जिक रिएक्शन जानलेवा भी हो सकता है और यह समस्या ताउम्र बनी रहती है। जबकि, स्किन इंफेक्शन के साथ ऐसा नहीं है। सही ट्रीटमेंट की मदद से कुछ ही दिनों में स्किन इंफेक्शन से रिकवरी हो जाती है। इनके बेसिक फर्क की बात करें, तो स्किन एलर्जी इम्यून रेस्पॉन्स होता है, जबकि इंफेक्शन पैथोजन की वजह से होता है। लेकिन, स्किन एलर्जी फैलती नहीं है और स्किन इंफेक्शन आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकती है। हालांकि, दोनों के ट्रीटमेंट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं।
All Image Credit: Freepik
FAQ
आपको कैसे पता चलेगा कि स्किन एलर्जी है?
स्किन एलर्जी होने पर आपको कई लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे रैशेज, छाले, दाने, इचिंग और जलन होना। स्किन एलर्जी किसी तरह के एलर्जन से होती है। इसमें साबुन, डिटर्जेंट, फैब्रिक आदि चीजें रेस्पॉन्सिबल हो सकती हैं।मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे एलर्जी है या साइनस संक्रमण है?
एलर्जी और साइन संक्रमण भी एक जैसे ही नजर आ सकते हैं। लेनिक, दोनों के लक्षणों में फर्क होता है। जैसे एलर्जी की वजह से थकान या कमजोरी नहीं होती है। लेकिन, साइन इंफेक्शन में इस तरह की दिक्कतें देखने को मिल सकती है।मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी त्वचा को किस चीज से एलर्जी है?
स्किन एलर्जी का पता लगाने के लिए आपको पैच टेस्ट करना चाहिए। आपको बता दें कि स्किन एलर्जी होने पर त्वचा में सूजन हो सकती है।