Doctor Verified

बच्चों में आम होते हैं ये 5 तरह के इंफेक्शन, जानें कैसे करें बचाव

बच्चों का शरीर विकास कर रहा होता है, जिस कारण उनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, जिस कारण बच्चों में कुछ इंफेक्शन होना काफी आम है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में आम होते हैं ये 5 तरह के इंफेक्शन, जानें कैसे करें बचाव


बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित हो रहे होते हैं, जिसके कारण उनके शरीर का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है। कमजोर इम्यूनिटी होने के कारण बच्चे बार-बार बीमार हो जाते हैं। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनका शरीर बीमारियों और इंफेक्शन से लड़ने के लिए तैयार होते हैं। लेकिन, शुरुआती साल में वे बार-बार बीमार होने लगते हैं, जिसका कारण है, बच्चों में होने वाले वायरल इंफेक्शन और कमजोर इम्यून सिस्टम। आज के इस लेख में हम दिल्ली के शाहदरा में स्थित एस.डी.एन. अस्पताल के पीडिअट्रिशन डॉ. ललित हरि प्रसाद सिंह से जानते हैं कि बच्चों में होने वाले आम इन्फेक्शन क्या हैं?

बच्चों में होने वाले आम संक्रमण - Common Infections in Kids in Hindi

बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने पर उन्हें बार-बार ये वायरल इंफेक्शन हो सकते हैं, जिसमें-

1. सामान्य सर्दी-जुकाम

बच्चों में सबसे आम इंफेक्शन सामान्य सर्दी-जुकाम की समस्या है जो आमतौर पर राइनोवायरस के कारण होता है। यह इंफेक्शन छींकने, खांसने या इंफेक्टेड जगहों को छूने से फैलता है। बच्चों में इस इन्फेक्शन के होने पर नाक बहना या बंद होना, हल्का बुखार, गले में खराश, खांसी और छींक की समस्या होती है। उस इन्फेक्शन का इलाज बच्चों को पूरी तरह आराम करने देना, गुनगुना पानी पिलाना और भाप दिलाना है, क्योंकि ये इंफेक्शन 5 से 6 दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: आपको कैसे पता चलेगा कि साइनस संक्रमण मस्तिष्क में फैल गया है? डॉक्टर से जानें

2. पेट का फ्लू

यह इंफेक्शन नोरोवायरस, रोटावायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है, जो दूषित खाने या पानी की वजन से फैलता है। बच्चों के पेट में फ्लू का इंफेक्शन होने पर दस्त, उल्टी, पेट दर्द, पेट में ऐंठन, बुखार और डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। बच्चों के पेट में फ्लू होने का इलाज करने के लिए आप उन्हें खूब सारा पानी पिलाएं, ओआरएस दें, हल्का पचने वाला खाना दें, डॉक्टर की सलाह पर उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए दवा दें।

3. चिकनपॉक्स

यह इंफेक्शन वेरिसेला जोस्टर वायरस के कारण बच्चों को होता है, जो हवा के जरिए फैलता है। बच्चों को चिकनपॉक्स होने पर उनके पूरे शरीर पर लाल दाने  होते हैं, जो धीरे-धीरे फफोले में बदल जाते हैं, उन्हें तेज खुजली होती है, बुखार, सिरदर्द, भूख में कमी आदि लक्षण नजर आते हैं। बच्चों को चिकनपॉक्स होने पर खुजली की समस्या को कम करने के लिए आप उन्हें खुजली की क्रीम लगा सकते हैं, स्किन पर लोशन लगा सकते हैं, उन्हें भरपूर मात्रा में पानी पिलाएं और आराम करने दें। ध्यान रहे इस इंफेक्शन के होने पर आप अपने बच्चे को स्कूल न भेजे, क्योंकि ये दूसरे बच्चों में भी फैल सकता है।

common-infections-in-kids-inside

4. पिंक आई इंफेक्शन

बच्चों में पिंक आई इंफेक्शन वायरस, बैक्टीरिया या एलर्जी के कारण ये समस्या होती है, जो किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। बच्चों में पिंक आई इंफेक्शन होने पर आंखों में रेडनेस, पानी आना, आंखों में जलन और खुजली और आंखों की रोशनी में सेंसिटिविटी की समस्या हो सकती है। इसलिए, अगर बच्चों को पिंक आई इंफेक्शन हो जाए तो डॉक्टर के द्वारा बताई गई आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें, साफ कपड़े से आंखों को पोछें, आंखों को हाथ लगाने से बचें, तौलिए और तकिए शेयर करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: क्या अचानक फूड इंटॉलेरेंस की समस्या होने लगी है? जानें वयस्कों में यह समस्या क्यों होती है

5. हैंड, फुट और माउथ डिजीज

हैंड, फुट और माउथ डिजीज (HFMD) एक वायरल इंफेक्शन है, जो कोक्सैकीवायरस (Coxsackievirus) के कारण होता है। यह इंफेक्शन पीड़ित व्यक्ति की लार, छींक या मल के द्वारा फैलता है। इस इन्फेक्शन के होने पर बच्चों के शरीर पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जिनमें हाथों, पैरों और मुंह के अंदर छाले, हल्का बुखार, गले में खराश, खाने में परेशानी होना, थकान महसूस होना आदि समस्याएं शामिल हैं। इस इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर बच्चों को दर्द और बुखार की दवा दें, ठंडा या हल्का खाना खिलाएं, इंफेक्टेड बच्चे को आइसोलेट करें।

निष्कर्ष

बच्चों में ये इंफेक्शन काफी आम होता है, लेकिन अगर समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया जाए तो आसानी से रोका या ठीक किया जा सकता है। इसलिए, बच्चों में इंफेक्शन के कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और उनके आसपास साफ-सफाई रखें और हेल्दी भोजन करने को दें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • बच्चों में वायरल संक्रमण के क्या लक्षण होते हैं?

    बच्चों में वायरल इंफेक्शन के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और शरीर में दर्द होना शामिल है। इसके अलावा, बच्चों में नाक बहना, बंद नाक की समस्या, मतली और उल्टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
  • बच्चों के पेट में इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं?

    बच्चों के पेट में इन्फेक्शन के आम लक्षणों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की समस्या शामिल है। इसके साथ ही, बच्चों में चिड़चिड़ापन, थकान, भूख न लगना और सुस्ती जैसे लक्षण भी शामिल है।
  • बचपन में होने वाली आम बीमारी क्या है?

    बचपन में कुछ बीमारियां बच्चों में बहुत आम होती है, जिसमें सर्दी-जुकाम, फ्लू, कान का इंफेक्शन, गले में इंफेक्शन और चिकनपॉक्स आदि शामिल हैं। 

 

 

 

Read Next

क्या फॉर्मूला मिल्क से शिशु की इम्युनिटी कमजोर होती है? ऐसे 7 मिथकों की सच्चाई जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS