Expert

बदन तोड़ने वाले टाइफाइड के बुखार में रामबाण है नारियल पानी, तेजी से होती है रिकवरी

टाइफाइड के बुखार में बदन दर्द के साथ कमजोरी होती है। ऐसे में नारियल पानी पीना कितना फायदेमंद (Typhoid bukhar mein nariyal pan) है, जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बदन तोड़ने वाले टाइफाइड के बुखार में रामबाण है नारियल पानी, तेजी से होती है रिकवरी


टाइफाइड एक ऐसी बीमारी जो कि बारिश के महीनों में अक्सर लोगों को परेशान करती है। टाइफाइड, असल में एक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होता है जिसकी एक बड़ी वजह है दूषित भोजन और पानी। दरअसल, यह साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया (bacteria Salmonella Typhi) की वजह से होता है जो कि आमतौर पर रोड साइड फूड्स, बासी चावल और फ्रिज में रखी चीजों में पनप सकते हैं। ये इंफेक्शन होने पर शरीर में लंबे समय तक कई प्रकार के लक्षण नजर आते हैं जैसे कि तेज बुखार के साथ बदन तोड़ने वाला दर्द, हर समय रहने वाला सिरदर्द, पेट दर्द और कभी-कभी शरीर पर रैशेज से दाने भी हो जाते हैं। इस दौरान अक्सर डॉक्टर एंटीबैक्टीरियल दवाओं के साथ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करने को कहते हैं। ऐसे में नारियल पानी पीना कितना फायदेमंद हो सकता है (Typhoid bukhar mein nariyal pani), जानते हैं इस बारे में Suparna Mukherjee, Clinical Nutrition & Dietetics, Narayana Health City, Bengaluru से।

क्या टाइफाइड के दौरान नारियल पानी पी सकते हैं?

सुपर्णा मुखर्जी बताती हैं कि हां, टाइफाइड के दौरान नारियल पानी पीना चाहिए और यह फायदेमंद भी है। डॉक्टर और आहार विशेषज्ञ कई कारणों से टाइफाइड बुखार के रोगियों के लिए इसकी अत्यधिक अनुशंसा करते हैं। दरअसल, नारियल पानी में सिर्फ पानी ही नहीं होता बल्कि कुछ ऐसे पोषक तत्व भी होते हैं जो कि शरीर को एनर्जी देने के साथ आपको रिकवरी करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये टाइफाइड के लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकता है। जैसे कि

हाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट प्रदान करता है

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेशन प्रदान करता है। इसे पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और ताकत मिलती है। दरअसल, टाइफाइड में मरीज दस्त और उल्टी के दौरान शरीर का पानी खो देता है। इससे शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है। ऐसे में नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करने और इन लक्षणों से रिकवरी में मदद करता है। इसके अलावा इस दौरान शरीर में कमजोरी बहुत होती है और नारियल पानी पीना इस कमजोरी को कम करने के साथ शरीर की एनर्जी बढ़ाने में मदद कर सकता है। नारियल पानी पोटेशियम, मैग्नीशियम और सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स का एक प्राकृतिक और उत्कृष्ट स्रोत है, जो शरीर खोए हुए पोषक तत्वों की पूर्ति में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में रोजाना नारियल पानी पी सकते हैं? जानें डॉक्टर से

पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है

नारियल पानी पीना आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है। टाइफाइड के दौरान पाचन तंत्र अक्सर संवेदनशील और कमजो हो जाता है। नारियल पानी पेट के लिए हल्का और पचाने में आसान होता है, जो पाचन तंत्र पर दबाव डाले बिना आवश्यक हाइड्रेशन और पोषक तत्व प्रदान करता है। इससे आपके खराब हुए पाचन तंत्र को एक प्रकार रिस्टार्ट मिलता है। इससे धीमे-धीमे जो भी आप खाना शुरू करेंगे शरीर उसे पचाना शुरू कर देगा।

Typhoid bukhar mein nariyal pani

कमजोरी दूर करता है

नारियल पानी में मौजूद नेचुरल शुगर शरीर की ऊर्जा का एक त्वरित और आसानी से अवशोषित होने वाला स्रोत प्रदान कर सकती है, जो शरीर के कमजोर होने और भूख कम लगने पर बहुत जरूरी है। टाइफाइड की बीमारी में अक्सर कुछ खाने का मन नहीं होता। ऐसे में नारियल पानी पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है और कमजोरी दूर हो जाती है। इससे मांसपेशियों और शरीर में होने वाले दर्द में भी कमी आती है और आप बेहतर महसूस करते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में टाइफाइड से बच्चे पर प्रभाव पड़ सकता है? डॉक्टर से जानें

इम्यूनिटी बढ़ाने वाला

नारियल पानी पीना शरीर के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीज की तरह काम करता है। यह विटामिन और खनिजों की अच्छी खुराक प्रदान करता है, जो शरीर की रिकवरी में मदद कर सकता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा दे सकता है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से पूरी तरह से लड़कर बॉडी को रिकवर करने में मदद करता है।

संक्षेप में, नारियल पानी टाइफाइड के आहार में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन तरल पदार्थ है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, इलेक्ट्रोलाइट्स प्रदान करता है और तेजी से ठीक होने में मदद करता है। इसके अलावा आप अपनी डाइट में सूप, पुदीने और हींग की चाय पी सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी डाइट को दवाओं के साथ फॉलो करें तो टाइफाइड से जल्दी रिकवर कर सकते हैं।

FAQ

  • टाइफाइड में जल्दी ठीक होने के लिए क्या खाएं?

    टाइफाइड में जल्दी ठीक होने के लिए आप अपनी डाइट में सूप और सब्जियों का जूस जरूर शामिल करें। इसके अलावा आप प्रोटीन से भरपूर चीजों को खाएं जैसे दाल, अंडे और चिकन का सेवन करें। साथ ही खूब तरल पदार्थ लें , जैसे पानी, नारियल पानी, जूस और मूंग दाल का पानी।
  • टाइफाइड के 4 कारण क्या हैं?

    टाइफाइड के 4 कारणों की बात करें तो सबसे पहला कारण है बरसात में गोल गप्पे या फिर बाहरी चीजों का सेवन। दूसरा बासी खाना, तीसरा दूषित पानी और दोबारा गर्म की हुई चीजों को खाने से बचें।
  • टाइफाइड बुखार का असर कितने दिन तक रहता है?

    टाइफाइड बुखार 10 से लेकर 2 हफ्ते तक रह सकता है। इसके अलावा कुछ लोगों में जिनमें कमजोरी ज्यादा होती है उनमें टाइफाइड से उबरने में 20 दिन तक लग सकता है। इसलिए जरूरी है कि पहले आप डॉक्टर को दिखाएं और फिर इलाज के साथ टाइट लें। 

 

 

 

Read Next

बादाम vs अखरोट: क्‍या है ज्यादा हेल्दी? एक्‍सपर्ट से जानें पोषक तत्व, फायदे और नुकसान

Disclaimer

TAGS