Doctor Verified

पेशाब नली में सिकुड़न क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें

कई बार लोगों को यूरिन से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। ऐसा पेशाब की नली के सिकुड़ने के कारण हो सकता है। ऐसे में आइए लेख में जानें इसके कारणों के बारे में - 
  • SHARE
  • FOLLOW
पेशाब नली में सिकुड़न क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें


Causes Of Stricture Urethra In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान पर ध्यान न देने के कारण पुरुषों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार इसके कारण पुरुषों को यूरिन या प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, जिसके कारण उनको यूरिन पास करते समय दर्द होने, जलन होने, बार-बार यूरिन आने या रूक-रूककर पेशाब आने, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, पेशाब करने में परेशानी होने की समस्या हो सकती है और कई बार गंभीर स्थितियों में लोगों को यूरिन से खून आने की समस्या भी हो सकती है। ऐसा लोगों को पेशाब की नली के सिकुड़न होने के कारण हो सकता है, लेकिन इस स्थिति में लोगों के मन में सवाल उठता है कि पेशाब की नली में सिकुड़न के क्या कारण हो सकते हैं? ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. आशुतोष सिंह (Dr. Ashutosh Singh, Sr. Consultant - Urology, Metro Hospital, Noida) से जानें पेशाब की नली क्यों सिकुड़ती है?

पेशाब की नली में सिकुड़न के क्या कारण हैं? - Causes Of Narrowing Of The Urinary Tract?

डॉ. आशुतोष सिंह के अनुसार, पुरुषों में पेशाब की नली या मूत्रमार्ग का सिकुड़ना एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मूत्रमार्ग या मूत्राशय से यूरिन ले जाने वाली नली संकुचित हो जाती है, जिससे व्यक्ति पेशाब करना मुश्किल होने और दर्द होने की समस्या होती है। ये संकुचन या सिकुड़न कई कारणों से विकसित हो सकती है, जो बढ़ते समय के साथ पेशाब की नली यानी यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में यूरिन फ्लो के कम होने, पेशाब के दौरान जोर लगाने और बार-बार यूरिन आने जैसी लक्षणों की समय से पहचान कर ली जाए तो किसी भी गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

ब्लैडर में ट्रॉमा होने

ब्लैडर पर किसी भी तरह के ट्रॉमा के कारण व्यक्ति को पेशाब नली में सिकुड़न की समस्या हो सकती है। ये समस्या ब्लैडर में चोट लगने, एक्सीडेंट, पेल्विक फ्लैक्चर और स्ट्रैडल चोट (straddle injury) के कारण पेशाब की नली संकुचित होने के कारण यूरिन पाइप में ब्लीडिंग हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या पित्ताशय (Gallbladder) के बिना स्वस्थ जीवन जी सकते हैं? डॉक्टर से कुछ जरूरी टिप्स

इंफेक्शन के कारण

कई बार व्यक्ति को इंफेक्शन या गोनोरिया (Gonorrhea) जैसे एसटीआई (sexually transmitted infection - STI) के कारण यूरिन ट्रैक्ट में संकुचन होने और सूजन आने की समस्या हो सकती है, जो बाद में स्टिक्चर फाइब्रोसिस (stricture fibrosis) की समस्या हो सकती है।

causes of stricture urethra in hindi 1

सर्जरी के कारण

कई बार सर्जरी के दौरान इसकी प्रक्रिया या सर्जरी के लिए इस्तेमाल किए गए कैथेटर यानी आईट्रोजेनेसिस (iatrogenic) जैसे इंस्ट्रूमेंट के कारण भी व्यक्ति को यूरिनरी ट्रैक्ट में संकुचन आने की समस्या हो सकती है।

ऑटोइम्यून प्रोसेस के कारण

बैलेनाइटिस ज़ेरोटिका ओब्लिटेरांस (Balanitis xerotica obliterans - BXO) जैसी ऑटोइम्यून प्रोसेस के कारण भी व्यक्ति को पेशाब की नली में संकुचन होने या सूजन आने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गॉलब्लैडर पेन को और बढ़ा सकते हैं ये फूड्स, जानें किन चीजों से तुरंत करें परहेज

रेडिएशन के कारण

अगर किसी व्यक्ति को शरीर के निचले हिस्से में रेडिएशन दी गई है, खासकर कैंसर की स्थिति में, तो इसके कारण भी व्यक्ति को पेशाब की नली में सूजन आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

जन्मजात विसंगतियों के कारण

कई बार व्यक्ति को जन्मजात विसंगतियाँ (congrnital anomalies) के कारण भी व्यक्ति को पेशाब की नली के संकुचित होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, गंभीर स्थितियों के कारण भी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

निष्कर्ष

व्यक्ति को पेशाब की नली यानी मूत्रमार्ग में सिकुड़ने की समस्या व्यक्ति को ब्लैडर में ट्रॉमा होने, इंफेक्शन, सर्जरी, ऑटोइम्यून प्रोसेस, रेडिएशन और जन्मजात विसंगतियों के कारण होती है। इस समस्या के कारण होने वाली परेशानियों से बचने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • अगर पेशाब की नली सिकुड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

    पेशाब की नली के सिकुड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और जरूरी इलाज लें। इसके अलावा, हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने की कोशिश करें। इसके लिए नियमित रूप से शरीर को हाइड्रेट रखें, हेल्दी और बैलेंस डाइट लें, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
  • पेशाब की नली में घाव होने के क्या कारण हैं?

    पेशाब की नली में घाव किसी सर्जरी, बैक्टीरियल इंफेक्शन होने, ट्रॉमा, पथरी, स्किन से जुड़ी समस्या होने, चोट लगने, सूजन या यौन संबंधी के दौरान होने वाले इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं। ऐसे में इनको नजरअंदाज न करें डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • पेशाब की नली में रुकावट के क्या लक्षण हैं?

    व्यक्ति की पेशाब की नली में रुकावट आने पर उनको पेशाब करने में परेशानी होने, बार-बार पेशाब आने, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, पेशाब करते समय जलन और दर्द होने, पेशाब के कम आने या इसके फ्लो कम होने, ब्लैडर के पूरी तरह से खाली न होने के संकेत मिलने की समस्या हो सकती है।

 

 

 

Read Next

खराब AQI में जहरीली हवा कर सकती है बीमार, बाहर जाते समय सांस के मरीज बरतें ये सावधानियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 29, 2025 16:05 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS