-1761997939272.webp)
How Do You Fix A Narrowing Of The Urethra In Hindi: आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफस्टाइन और अनहेल्दी खानपान के कारण कई लोग स्वास्थ्य से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या। पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या होने पर व्यक्ति को पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, पेशाब करते समय दर्द होने, रुक- रुककर पेशाब आने, दर्द होने, जलन होने, पेशाब करने में परेशानी होने और यूरिन से खून आने जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या के कारण होने वाले इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके कारण लोगों को यूरिन से जुड़ी समस्या होने, प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्या होने और कई बार गंभीर स्थिति में फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. आशुतोष सिंह (Dr. Ashutosh Singh, Sr. Consultant - Urology, Metro Hospital, Noida) से जानें अगर पेशाब की नली सिकुड़ जाए तो क्या करना चाहिए?
पेशाब की नली के सिकुड़ने पर क्या करें? - What To Do If The Urinary Tract Narrows?
डॉ. आशुतोष सिंह के अनुसार, पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या व्यक्ति को ब्लैडर में ट्रॉमा होने, इंफेक्शन होने, ऑटोइम्यून प्रोसेस, सर्जरी, जन्मजात परेशानियों, सूजन होने और रेडिएशन के कारण होती है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि अगर पेशाब की नली के सिकुड़ जाए को क्या करना चाहिए? ऐसे में बता दें, पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या से राहत के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
डाइलेशन
पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या से राहत के लिए डाइलेशन (Dilatation) का सहारा लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया में यूरोलॉजिस्ट डायलेटर का इस्तेमाल करके पेशाब की नली को फैलाने और चौड़ा बनाने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह एक स्थायी इलाज नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पेशाब नली में सिकुड़न क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें
-1762001585903.jpg)
इंटरनल यूरेथ्रोटॉमी
इंटरनल यूरेथ्रोटॉमी (Internal urethrotomy) की प्रक्रिया में स्कार टिश्यूज को काटने और यूरिन ट्रैक्ट को चौड़ा किया जाता है।
यूरेथ्रोप्लास्टी
पेशाब की नली के सिकुड़ने की स्थिति में डॉक्टर द्वारा यूरेथ्रोप्लास्टी (Urethroplasty) की सलाह भी दी जाती है। इस स्थिति में पेशाब की नली के सिकुड़ने वाले हिस्से को काटकर हटाने और हेल्दी यूरिन ट्रैक्ट के किनारों को जोड़ा जाता है।
इसे भी पढ़ें: हेमट्यूरिया का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें
कैथीटेराइजेशन और स्टेंटिंग
पेशाब की नली में सिकुड़न आने की स्थिति के कुछ मामलों में सर्जरी संभव नहीं होती है, तो उस स्थिति में यूरिन के फ्लो को बनाए रखने और इसके कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए कैथेटर या स्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है।
पेशाब की नली में सिकुड़ने के कारणों का उपचार
पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या इंफेक्शन, बार-बार होने वाले ट्रॉमा, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई), सूजन की समस्या के कारण होती है। ऐसे में इनका इलाज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष
पेशाब की नली के सिकुड़ने की समस्या से राहत के लिए डाइलेशन, इंटरनल यूरेथ्रोटॉमी, यूरेथ्रोप्लास्टी, कैथीटेराइजेशन और स्टेंटिंग और पेशाब की नली में सिकुड़ने के कारणों का उपचार करना बेहद जरूरी है। ऐसे में ध्यान रहे, पेशाब की नली के सिकुड़ने के कारण होने वाली परेशानियों से राहत के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 01, 2025 18:25 IST
Published By : Priyanka Sharma