बच्चे को पेशाब न आने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द दूर होगी समस्या

Causes Of Child Not Passing Urine: बच्चे को अक्सर किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसमें पेशाब न आना भी एक आम समस्या मानी जाती है। अगर, आपके बच्चे को भी इस तरह की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप इसके कारण और घरेलू उपायों को जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे को पेशाब न आने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द दूर होगी समस्या


Causes Of Child Not Passing Urine: बच्चों को देखभाल की बहुत आश्यकता होती है। उसे अक्सर कुछ-न-कुछ समस्याएं लगी ही रहती है। कभी बच्चों को अधिक पेशाब आने लगती है तो कभी उनको पेशाब न आने की परेशानी हो जाती है। छोटे होने की वजह से बच्चा अपनी परेशानी को किसी के साथ बता भी नहीं पाता है। लेकिन, बच्चा ऐसे कई संकेत देता है, जिनसे मां या अभिभावक ये समझ सकते हैं कि बच्चे को किसी तरह की परेशानी हो रही है। जिस तरह से बच्चे का अधिक पेशाब आना परेशानी का कारण हो सकता है, ठीक उसी तरह से बच्चे का कम पेशाब आना (child urine passing issue) भी परेशानी की ओर इशारा करता है। ऐसे में अभिभावको घबराना नहीं चाहिए। बल्कि, उन्हें धैर्य से काम लेते हुए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।  इस लेख में आगे जानते हैं कि नोएड़ा के मदरहुड अस्पताल के पीडियेट्रिशियन एंड निओनेटलॉजिस्ट कंसल्टेंट डॉ. निशांत बंसल (Dr Nishant Bansal, Consultant Paediatrician & Neonatologist, Motherhood Hospitals, Noida) से जानते हैं कि बच्चे को पेशाब कम आने के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, इससे बचाव के कुछ घरेलू उपायों को भी बताया गया है।  

बच्चे को पेशाब न आने के कारण - Causes Of Child Not Passing Urine In Hindi

यूरिनरी ट्रैक्ट में बाधा उत्पन्न होना 

बच्चे के मूत्र मार्ग में रुकावट तब होती है जब उसकी किडनी से पेशाब बाहर नहीं आता है। ये समस्या बच्चे की एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकती हैं। इस समस्या में बच्चे को पेशाब न आने या पेशाब बाहर आने में समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : बच्चों में पेशाब के साथ खून आने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसका इलाज

child not pass urine

पानी की कमी होना

बच्चे के शरीर में पानी कमी होना या उसे डिहाईड्रेशन की समस्या होने पर उसको पेशाब न आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बच्चे को उल्टी, दस्त या अन्य रोग में पानी की कमी होने पर उसको पेशाब नहीं आती है। 

शौचालय का उपयोग करते समय घबराना 

साथ ही, कई बार बच्चे पेशाब करते समय दर्द या शौचालय का उपयोग करने के डर के कारण पेशाब रोक लेते हैं और यह भी पेशाब न करने का कारण हो सकता है।

दवाओं की वजह से 

कई मामलों में यदि बच्चा पहले से ही दवा ले रहा है तो उसको दवा के प्रभावों की वजह से भी पेशाब न आने की परेशानी हो सकती है। उच्च रक्तचाप की दवाएं, ड्यूरेटिक्स और एंटी इंफ्लेमेट्री दवाओं की वजह से भी बच्चे को पेशाब न आने की समस्या हो सकती है। 

बच्चे को पेशाब न आने पर क्या करें? - What To Do When Child Not Pass Urine In Hindi

यदि आपके बच्चे को पेशाब नहीं आ रही है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर बच्चे की स्थिति को समझकर उसे बेस्ट ट्रीटमेंट दे सकते हैं। लेकिन जब तक आप डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं तो इस स्थिति में आप घर पर भी कुछ उपायों को आजमा सकती हैं। 

  • अगर बच्चे ने कई घंटों तक पेशाब नहीं किया है, तो सुनिश्चित करें कि वह दिन भर पर्याप्त पानी पी रहा है।
  • नारियल पानी या पतला फलों का रस भी उन्हें पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है।
  • गर्म स्नान मूत्राशय की मांसपेशियों को आराम दे सकता है और बच्चे के लिए पेशाब करना आसान बना सकता है।
  • बच्चे के पेट के निचले हिस्से की धीरे से मालिश करना भी मददगार हो सकता है।
  • मसालेदार या अम्लीय खाद्य पदार्थ देने से बचें जो ब्लैडर में समस्या हो सकती है। इसलिए, माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : बच्चों में बार-बार पेशाब आने की समस्या को न करें नजरअंदाज, हो सकता है इस बीमारी का संकेत

Causes Of Child Not Passing Urine: बच्चे के पेशाब न आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर बच्चे में पेशाब करते समय दर्द, बुखार, सूजन के लक्षण दिखते हैं या फिर 7-8 घंटे तक पेशाब नहीं आता है, तो बिना किसी देरी के डॉक्टर से परामर्श करें। समय पर उपचार से गंभीर जटिलताओं को रोका जा सकता है और बच्चे को आराम मिल सकता है। समय पर उपचार से बच्चे को दर्द से उभरने में मदद मिलेगी।

Read Next

बच्चों में डिहाइड्रेशन होने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें डॉक्टर से

Disclaimer