Causes Of Saggy Breasts At Young Age In Hindi:हर महिला को कसावट और टाइम ब्रेस्ट अच्छे लगते हैं। इससे उनकी पर्सनालिटी उभरकर आती है और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। लेकिन, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, ब्रेस्ट ढीले होकर लटने लगते हैं। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे रोका नहीं जा सकता है। हालांकि, कई महिलाएं ब्रेस्ट साइज बढ़ाने और कसावट लाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई बार कम उम्र की महिलाओं के भी ब्रेस्ट लटकने लगते हैं। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? क्या कम उम्र में ब्रेस्ट लटकना सामान्य है? वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं कि कम उम्र में ब्रेस्ट लटकने के पीछे किस तरह के कारण जिम्मेदार हो सकते हैं? (Breast Latakne Ki Wajah)-
कम उम्र में ब्रेस्ट लटकने के कारण- Causes Of Saggy Breasts At Young Age In Hindi
1. हार्मोनल इंबैलेंस
ब्रेस्ट साइज लटने की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। लेकिन, कम उम्र में ब्रेस्ट लटकने लगे, तो इसका एक कारण हार्मोनल इंबैलेंस को माना जा सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो अगर हार्मोनल असंतुलन के कारण कोलेजन और एस्ट्रोजन का स्तर कम हो जाए, तो ऐसे में ब्रेस्ट का साइज इफेक्ट हो सकता है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि हार्मोनल असंतुलन के ब्रेस्ट असामान्य तरीके से बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप में लाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
2. वजन बढ़ना
ब्रेस्ट लटने का एक बड़ा कारण वजन बढ़ना भी है। जैसे अगर कोई महिला कम उम्र में ही मोटापे का शिकार है, तो इसका नेगेटिव असर ब्रेस्ट पर भी पड़ता है। असल में, मोटापे के कारण बॉडी फैट बढ़ जाता है। बॉडी फैट ब्रेस्ट शेप और साइज को इफेक्ट करता है, जिससे ब्रेस्ट लटने लगते हैं। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि महिलाएं कम उम्र में अपने वजन को संतुलित रखें। हेल्दी वेट की मदद से ब्रेस्ट लटकने की दिक्कत नहीं होती है।
3. स्मोकिंग
ब्रेस्ट लटकने का एक मुख्य कारण स्मोकिंग भी है। वैसे तो कम उम्र में स्मोकिंग करना अपने आप में कई तरह की परेशानियों और बीमारियों की वजह से बन सकता है। लेकिन, यह ब्रेस्ट लटने की वजह भी बनता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्मोकिंग के कारण स्किन अपनी नेचुरल फ्लेक्सिबिलिटी और इलास्टिसिटी खो देती है। ऐसा ब्रेस्ट स्किन में भी नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के साथ ब्रेस्ट में किस तरह के बदलाव आने नॉर्मल हैं? डॉक्टर से जानें
4. वजन कम होना
कम उम्र में ब्रेस्ट लटकने का एक कारण अचानक वजन कम होना भी हो सकता है। दरअसल, कई बार यह आपने नोटिस किया होगा कि कम उम्र में किसी बीमारी या फिजिकल फिटनेस से जुड़ी समस्या के कारण अचानक वजन कम होने लगता है। इसकी वजह से ब्रेस्ट ढीले होकर लटकने लगते हैं।
5. प्रेग्नेंसी
ब्रेस्ट लटकने की एक वजह प्रेग्नेंसी भी होती है। वैसे, तो मौजूदा समय में ज्यादातार महिलाएं लेट प्रेग्नेंसी को तवज्जो देती हैं। लेकिन, अब भी ऐसी महिलाओं की कमी नहीं है, जो कम उम्र में शादी करती हैं और जल्दी बच्चे प्लान करती हैं। कम उम्र में प्रेग्नेंसी के कारण महिलाओं के ब्रेस्ट लटकने की समस्या हो जाती है।
ब्रेस्ट टाइट करने के टिप्स- Breast Size Tips In Hindi
- हेल्दी वेट मेंटेन करें। इससे ब्रेस्ट के लटने का जोखिम कम होता है।
- ब्रेस्ट टाइट करने के लिए बैलेंस्ड डाइट लें। इससे हेल्दी वेट मेंटेन करने में मदद मिलती है।
- ब्रेस्ट टाइट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- लटके ब्रेस्ट को टाइट करना है, तो स्मोकिंग न करें।