Doctor Verified

बार-बार होने वाले फंगल इन्फेक्शन का क्या कारण है? खुद एक्सपर्ट ने बताया

बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने का कारण: अगर आपको फंगल इंफेक्शन रह-रहकर कर परेशान कर रही है तो आपको इसके इन कारणों के बारे में जानना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार होने वाले फंगल इन्फेक्शन का क्या कारण है? खुद एक्सपर्ट ने बताया


बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने का कारण: फंगल इंफेक्शन असल में माइकोसिस नामक फंगस की वजह से होता है जो कि स्किन पर पनपकर इंफेक्शन की तरह फैलने लगते हैं। दरअसल, हमारे आस-पास वातावरण में ही कई प्रकार की फंगी रहते हैं जो कि मौका पाते ही ग्रो करते हैं और संक्रमण की वजह बनने लगते हैं। ये हवा, मिट्टी, पानी और पौधों के माध्यम से इंसानों के संपर्क में आ सकते हैं। गर्म और नम वातावरण में त्वचा की तहों, पैरों और कमर जैसे क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कई बार चोट लगने के बाद त्वचा पर दरारें आ जाती है और यही फंगस के पनपने का प्रवेश द्वार बन जाती हैं। हालांकि, फंगल इंफेक्शन का एक बार पूरा इलाज करवा लिया जाए तो ये ठीक हो जाता है लेकिन अगर-अगर बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने लगे तो ये चिंता की बात है। ऐसे में जानते हैं डॉ. अंकित बंसल, कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट दिल्ली से बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने का कारण क्या है?

बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने का कारण-bar bar fungal infection hone ka karan

डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि बार-बार फंगल इंफेक्शन होने की सबसे बड़ी वजह है शुरुआत में इसका इलाज न लेना और इंफेक्शन का बढ़ जाना। दरअसल, कुछ लोग ये गलती भी करते हैं तो फंगल इंफेक्शन का इलाज लेते हैं पर इसे पूरा नहीं करते और लक्षण कम दिखते ही बीच में छोड़ देते हैं। ऐसे में मौका पाते ही फंगस ग्रो करने लगते हैं और दोबारा से हो जाते हैं। फंगस स्किन पर तेजी से फैलने लगता है और ये सर्कल जारी रहता है जिससे बार-बार फंगल इंफेक्शन की समस्या होने लगती है। इसके अलावा भी बार-बार फंगल इंफेक्शन होने की वजह भी कई हैं।

American Osteopathic college of dermatology (AOCD) के अनुसार कई कारण हैं जिनकी वजह से लोगों को बार-बार फंगल इंफेक्शन की समस्या होने लगती है। जैसे कि

1. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है

AOCD के अनुसार जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उनमें फंगल इंफेक्शन बार-बार होने का खतरा होता है। दरअसल, जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उनमें फंगल इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक नहीं होता और संपर्क में आते ही फिर से होने का खतरा ज्यादा होता है।

इसे भी पढ़ें: 5 तरह के होते हैं स्किन फंगल इंफेक्शन, जानें कौन-सा है सबसे खतरनाक

2. डायबिटीज वाले लोगों को

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें कोई भी घाव जल्दी ठीक नहीं होता और संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। खासकर कि अगर आपका शुगर कंट्रोल में नहीं रहता तो आपका शरीर आसानी से फंगल इंफेक्शन का शिकार हो जाता है और त्वचा हो या पेशाब के रास्ते में, ये समस्या रह-रहकर होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप शुगर सही से कंट्रोल करें।

recurrent fungal infection

3. खराब स्किन कंडीशन और सफाई की कमी

अगर आपकी स्किन की कंडीशन सही नहीं है और त्वचा बेहद सेंसिटिव है तो आपको बार-बार फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा सफाई की कमी की वजह से भी फंगल इंफेक्शन हो सकता है जैसे कि गीले कपड़ों से, गंदे टॉवल, बेडशीट और फिर स्किन की सफाई से जुड़ी कमियां।

इसे भी पढ़ें: तिल के तेल में मिलाएं हल्दी, स्किन को मिलेंगे कई लाभ

हालांकि, कारण जो भी हो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप शुरुआती लक्षणों को महसूस करते ही डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा पूरा इलाज लें जबकि इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक न हो जाए। इसके अलावा आपको कोशिश करनी चाहिए कि स्किन और प्राइवेट हिस्सों से जुड़ी सफाई का खास ध्यान दें। खुले घावों को साफ रखें और त्वचा की तहों, पैरों और कमर जैसे क्षेत्रों में पसीना और गंदगी जमा न होने दें।

FAQ

  • फंगल इन्फेक्शन को जड़ से कैसे खत्म करें?

    फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे पहले तो आपको डॉक्टर से दवा लेनी चाहिए और एंटीफंगल दवाओं का कोर्स पूरा करना चाहिए। इसके अलावा साफ सफाई बनाए रखें और शरीर को सूखा रखें। घरेलू उपचारों में हल्दी, नीम, तुलसी, नारियल तेल, और टी-ट्री ऑयल का उपयोग करें।
  • फंगल इन्फेक्शन किसकी कमी से होता है?

    फंगल इन्फेक्शन कमजोर इम्यूनिटी की वजह से होती है जिसका एक बड़ा कारण है शरीर में विटामिन सी और जिंक की कमी। इसके अलावा सफाई की कमी भी इस प्रकार के फंगल इंफेक्शन की वजह बन सकती है।
  • फंगल इंफेक्शन में कौन सा तेल लगाएं?

    फंगल इंफेक्शन में आप एंटीबैक्टीरियल तेल लगा सकते हैं जैसे कि आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप ट्री टी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही इस स्थिति में बेहद कारगर है।

 

 

 

Read Next

बुजुर्गों को खड़े होते ही चक्कर क्यों आते हैं? वजह जानकर आप भी सतर्क हो जाएंगे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 30, 2025 13:57 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS