Doctor Verified

20s में अनियमित पीरियड्स होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, न करें अनदेखी

Causes Of Irregular Periods In Twenties In Hindi: अनियमित पीरियड्स होने के कई कारण हो सकते हैं, इसमें मेडिकल कंडीशन और लाइफस्टाइल फैक्टर शामिल हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
20s में अनियमित पीरियड्स होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, न करें अनदेखी


Causes Of Irregular Periods In Twenties In Hindi: 20 साल की उम्र तक लगभग हर लड़की को पीरियड्स शुरू हो चुके होते हैं। लेकिन, यह बात हम सभी जानते हैं कि हर महिला में पीरियड्स एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ महिला को रेगुलर पीरियड्स होते हैं, तो कुछ लड़कियों को अनियमित पीरियड्स होते हैं। हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि पीरियड्स के अनियमित होने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। कभी-कभी हार्मोनल बदलाव के कारण पीरियड्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि, हमें इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि अगर पीरियड्स रेगुलर नहीं होते हैं, तो इससे महिला की फर्टिलिटी प्रभावित होती है। इस कंडीशन में भविष्य में महिला के लिए कंसीव करना चुनौती बन सकता है। इसलिए, अगर महज 20 साल की उम्र में किसी पीरियड्स अनियमित हों, तो इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि 20 साल की उम्र में पीरियड्स अनियमित होने के क्या कारण सकते हैं। इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की। 

20s में पीरियड्स अनियमित होने के कारण- Causes Of Irregular Periods In Twenties In Hindi

Causes Of Irregular Periods In Twenties In Hindi

अनियमित पीरियड्स के मेडिकल कंडीशन- Medical Conditions And Irregular Periods In Hindi

एंडोमेट्रियोसिसः एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) तब होता है जब एंडोमेट्रियल टिश्यूज गर्भाशय के बाहर की ओर बढ़ जाता है। टिश्यूज ओवरीज या फैलोपियन ट्यूब से जुड़े होते हैं। अगर 20 साल की उम्र में किसी को एंडोमेट्रियोसिस हो, तो अनियमित पीरियड्स होने लगते हैं।

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीजः पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (Pelvic Inflammatory Disease) एक तरह का बैक्टीरियल संक्रमण है, जो कि महिला की रिप्रोडक्टिव सिस्टम को प्रभावित करता है। यह बीमारी आमतौर पर एसटीआई की वजह से होता है। एसटीआई यौन संचारित संक्रमण के कारण होता है। इस समस के होने पर भी पीरियड्स अनियिमत हो सकते हैं।

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोमः पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (polycystic Ovary Syndrome) में, ओवरीज में बड़ी मात्रा में एंड्रोजन नाम का हार्मोन बनाते हैं। यह हार्मोन ओवूलेशन को रोकता या डिले करता है। नतीजतन, पीरियड्स अनियिमत हो सकते हैं। कई बार पीसीओएस होने के कारण पीरियड्स पूरी तरह बंद हो जाते हैं।

थायरॉइडः हाइपोथायरायडिज्म (अंडरएक्टिव थायरॉयड), हाइपरथायरायडिज्म (ओवर एक्टिव थायरॉयड) और थायरॉयड से जुड़ी अन्य परेशानियों के कारण हार्मोन प्रभावित होते हैं। इसका बुरा असर पीरियड्स पर पड़ता है। अगर थायराइड का सही तरह ट्रीटमेंट न किया जाए, तो पीरियड्स अनियिमत हो सकते हैं।

यूटेरिन कैंसर या ओवेरियरन कैंसर (Uterine Cancer Or Ovarian Cancer): कैंसर एक घातक बीमारी है। कई बार कैंसर के लक्षण के तौर पर 20 साल की उम्र में लड़कियों में पीरियड्स अनियिमत होने लगते हैं। इसलिए, अगर ऐसा हो, तो इसकी अनदेखी  न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: Irregular Periods: इन 7 कारणों से हो सकती है अनियमित पीरियड्स की समस्या, एक्सपर्ट से जानें

पीरियड्स अनियिमत होने पर लाइफस्टाइल से जुड़े फैक्टर्स- Lifestyle Factors And Irregular Periods In Hindi

Lifestyle Factors And Irregular Periods In Hindi

कई बार लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ कारक पीरियड्स के अनियमित होने का कारण हैं। इसमें कुछ निम्न कारक शामिल हैं-

  • तनाव
  • वजन का अचानक घटना या बढ़ना
  • ओवर फिजिकल एक्टिविटी करना
  • शरीर में अचानक फैट की मात्रा का कम हो जाना
  • वायरस या अन्य बीमारियों के कारण।

All Image Credit: Freepik

Read Next

मेनोपॉज से पहले शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, महिलाएं न करें नजरअंदाज

Disclaimer