Can We Drink Water After Eating Citrus Fruits in Hindi: हमारे खानपान की आदतें, हमारे स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करती हैं। स्वस्थ रहने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए अपनी डाइट में अलग-अलग तरह के फलों को शामिल करते हैं। खासकर, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए लोग खट्टे फलों जैसे संतरा, मौसंबी, अंगूर आदि का सेवन ज्यादा करने लगे हैं। लेकिन, दरअसल, कुछ ऐसे फल होते हैं, जिन्हें खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, लेकिन लोगों को इस बारे में कम जानकारी होती है कि, कौन सा फल खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए? दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि खट्टे फलों को खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए। ऐसे में आइए हैं। डायटेटिक प्लेस की फाउंडर और न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी सिंह से जानते हैं कि खट्टे फलों के बाद पानी पीना कितना सही है?
क्या हम खट्टे फलों के बाद पानी पी सकते हैं? - Can We Drink Water After Eating Citrus Fruits in Hindi
न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी सिंह के अनुसार, "खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, मौसंबी, अंगूर, और अनानास जैसे फलों में विटामिन C और नेचुरल एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इन फलों के सेवन से न केवल हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि ये हमारे पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, खट्टे फलों को खाने के तुरंत बाद पानी पीना हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि खट्टे फल खाने के बाद पानी पीने से हमें पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।"
इसे भी पढ़ें: क्या आंतों से जुड़ी समस्याओं में खट्टे फल खाने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
खट्टे फलों के बाद पानी पीने से क्या होता है? - Why We Should Not Drink Water After Eating Citrus Fruits in Hindi?
1. दांतों पर असर - Teeth Problem
खट्टे फलों में मौजूद एसिड हमारे दांतों के इनेमल को कमजरो कर सकता है। इसलिए, अगर खट्टे फल खाने के तुरंत बाद हम पानी पीते हैं, तो एसिड हमारे दांतों पर और ज्यादा फैल सकता है, जिससे दांत जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
2. पाचन से जुड़ी समस्याएं - Digestion Problem
खट्टे फल खाने के बाद पानी पीने से आपके पेट के पाचक एंजाइम पतले हो सकते हैं, जिससे आपकी पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है। खट्टे फलों को खाने के बाद पानी पीने से आप में एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है, पीएच संतुलन बिगड़ सकता है और एसिड रिफ्लक्स की समस्या (side effects of drinking water after eating citrus fruits) भी हो सकती है। खासकर अगर आप खट्टा खाने के बाद ठंडा पानी पीते हैं तो आपके पाचन पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: रोज जरूर खाएं 2 खट्टे फल, सेहत और स्किन को मिलेंगे ये 7 फायदे
3. गले की समस्या - Throat Issues
खट्टे फल खाने के तुंरत बाद ठंडा पानी पीने से गले में खराश और इरिटेशन की समस्या बढ़ सकती है, खासकर अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो। इसलिए खट्टे फल खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए।
खट्टे फल खाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
- खट्टे फलों को खाने के बाद तुंरत पानी पीने से बचने की कोशिश करें, खासकर ठंडा पानी।
- अगर आपको खट्टा खाने के बाद प्यास लगती हैं तो कम से कम 30 मिनट के बाद ही पानी पिएं।
- खट्टे फल खाने के बाद अगर आपको तुंरत पानी पीना है तो आप गुनगुना पानी पीने की कोशिश करें। गुनगुना पानी आपके पाचन क्रिया को नुकसान होने से बचा सकता है।
निष्कर्ष
खट्टे फलों के बाद पानी पीना कितना सही है? या संतरे के बाद क्या हम पानी पी सकते हैं? अगर अगली बार खट्टे फल खाते समय आपके दिमाग में ये सवाल आए तो, इस बाद को ध्यान रखना की खट्टे फल खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आदत आपके पाचन क्रिया के साथ-साथ दांत और गले को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Image Credit: Freepik