Expert

क्या करेले का जूस रोज पी सकते हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें

करेले का स्वाद कड़वा होता है लेकिन इसे खाने और जूस पीने के अनेक फायदे होते हैं। यहां जानिए, क्या हम रोज करेले का जूस पी सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या करेले का जूस रोज पी सकते हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें


क्या करेले का जूस रोज पी सकते हैं? - Can We Drink Bitter Gourd Juice Daily

डॉक्टर ने बताया कि करेला शरीर में खून साफ करने का काम करता है, ये बात लगभग सभी लोग जानते हैं, ऐसे में लोग इसे हेल्दी समझकर इसका रोजाना सेवन करना शुरू कर देते हैं, जो कि गलत है। आयुर्वेद में करेले को लघु औ रूक्ष बताया गया है, इसके जूस का नियमित सेवन सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता है। बल्कि जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए करेले के जूस का सेवन या करेला खाना लाभदायक हो सकता है। डॉक्टर ने कहा कि डायबिटीज के मरीजों के लिए भी करेले का जूस फायदेमंद होता है लेकिन इसे पीने से पहले डायबिटीज के मरीज को डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि करेला शुगर मेटाबॉलिज्म को असर देता है यानी शरीर में शुगर के लेवल को गिरा सकता है, ऐसे में अगर डायबिटीज के मरीज पहले से ही इसकी दवाई ले रहे हैं तो करेला का जूस पीने के बाद शुगर ज्यादा डाउन हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Bitter Gourd Seeds: करेले के बीज खाने से सेहत को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, न करें सेवन

Karela juice

करेले का जूस कितना पीना चाहिए - How Much Bitter Gourd Juice Should Drink Daily

डॉक्टर श्रेय ने बताया कि मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी करेले की सब्जी खाना या इसका जूस पीना लाभकारी हो सकता है। डॉक्टर का कहना है कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि करेला का जूस फायदेमंद है तो इसे बड़ा गिलास भरकर पीना शुरू कर देते हैं, जो कि बिल्कुल सही नहीं है। डॉक्टर ने बताया कि एक दिन में व्यक्ति को 15 से 20 ml से ज्यादा करेले का जूस नहीं पीना चाहिए, इससे ज्यादा करेला का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रोज सुबह पिएं जामुन, नीम और करेले का जूस, सेहत को मिलेंगे ये गजब फायदे

करेले का जूस पीने के फायदे - Benefits Of Drinking Bitter Gourd Juice

1. करेले का जूस शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है और ब्लड को साफ करने में मदद करता है।

2. करेले का जूस शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है।

3. करेले का जूस पाचन सिस्टम को हेल्दी बनाता है और कब्ज जैसी समस्याओं सो दूर करता है।

4. जिन लोगों को पिंपल्स, एक्ने या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं रहती है उनके लिए भी करेले का जूस

5. करेले का जूस मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

करेले का जूस स्वास्थ्य के लिए लाभकारी तो है, लेकिन इसका रोजाना सेवन सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता। अगर आपका सवाल है कि क्या करेले का जूस रोज पी सकते हैं? (can we drink bitter gourd juice daily) तो आयुर्वेद के अनुसार, यह शरीर को ठंडा और शुष्क बनाता है, इसलिए इसका सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए। विशेष रूप से डायबिटीज के मरीजों को करेला का जूस पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है, क्योंकि यह शुगर लेवल को प्रभावित कर सकता है। वजन कम करने वाले लोगों के लिए यह उपयोगी हो सकता है, लेकिन संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। इसलिए करेले के जूस का सेवन सोच-समझकर और शरीर की जरूरतों के अनुसार ही करना चाहिए।

All Images Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में इलायची और अदरक का पानी पीने से क्या फायदे होते हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें

Disclaimer