Can Vomiting Affect Your Lungs In Hindi: अक्सर फूड पॉइज्निंग या स्वास्थ्य से जुड़ी किसी अन्य समस्या के कारण लोगों को उल्टी आने की समस्या हो सकती हैं, जिसके कारण लोगों को शरीर में कमजोरी आने और इलेक्ट्रोलाइट्ल के स्तर के असंतुलित होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में क्या बार-बार और अधिक उल्टी आने की समस्या के कारण व्यक्ति का लिवर प्रभावित हो सकता है? लिवर शरीर के अहम अंगों में से एक है, जो शरीर को डिटॉक्स करने, पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ावा देने और फैट को पचाने में मदद करता है। ऐसे में आइए शारदा अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव (Dr. Shrey Srivastava, Senior Consultant- Internal Medicine, Sharda Hospital) से जानें क्या अधिक उल्टी आने पर लिवर प्रभावित हो सकता है?
क्या अधिक उल्टी आने से लिवर प्रभावित हो सकता है? - Can Excessive Vomiting Affect The Liver?
डॉ. श्रेय श्रीवास्तव के अनुसार, हां, अधिक उल्टी आना लिवर को प्रभावित कर सकता है, खासकर अगर उल्टी गलती से श्वसन तंत्र में चली जाए तो, बता दें, इस स्थिति को एस्पिरेशन कहते हैं। ऐसा होने पर पेट मौजूद पेट का एसिड और भोजन के कण, मुंह से बाहर निकलने के बजाय लंग्स में प्रवेश कर जाती है। इससे सूजन और इंफेक्शन हो सकता है, जिससे एस्पिरेशन निमोनिया कहा जाता है। यह समस्या उन लोगों में होने की ज्यादा संभावना होती है, जिनकी गैग रिफ्लेक्सिस (Gag Reflexes) कमजोर होती है, जैसे कि जो बेहोश हो, नशे में हो या जिनको तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियां हों।
इसे भी पढ़ें: क्या यूरिक एसिड बढ़ने से उल्टी हो सकती है? जानें बचाव का तरीका
एस्पिरेशन की समस्या से जुड़ी परेशानियां - Complications Related To Aspiration Problems In Hindi
डॉ. श्रेय के अनुसार, एस्पिरेशन की समस्या में खांसी, सांस लेने में परेशानी होने, सीने में दर्द, घरघराहट और बुखार होने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन इस स्थिति के गंभीर होने पर तुरंत इलाज न कराने पर रेस्पिरेटरी फेलियर (Respiratory Failure) या मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा, उल्टी के एसिडिट कंटेंट लंग्स के टिश्यूज को सीधे कैमिकल डैमेज पहुँचा सकते हैं, जिससे यह स्थिति और भी बिगड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों में उल्टी और पेट दर्द का कारण बन सकती है गैस्ट्रोएंटेराइटिस, जानें इससे बचाव के घरेलू उपाय
ऐसे में इस स्थिति का खतरा अधिक होने पर लोगों को उल्टी के दौरान सावधानीपूर्वक निगरानी रखनी चाहिए और किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए श्वसन मार्ग को साफ रखने और व्यक्ति को सही तरीके से लिटाना जरूरी है। अगर आपको एस्पिरेशन की समस्या का शकहोता है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। हालांकि उल्टी एक जठरांत्र संबंधी (Gastrointestinal Problem) संबंधित समस्या है, लेकिन यदि उल्टी हो जाए तो इसके गंभीर श्वसन परिणाम हो सकते हैं।
निष्कर्ष
अधिक उल्टी होने पर व्यक्ति के लंग्स प्रभावित हो सकते हैं। इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने, सीने में दर्द होने, बुखार होने, खांसी और घरघराहट होने की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में इसको नजरअंदाज न करते हुए, डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 20, 2025 23:24 IST
Published By : Priyanka Sharma