आज के समय में कई तरह की बीमारियां बढ़ गई है। खराब खानपान और शारीरिक गतिविधियों की कमी कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। इतना ही नहीं आज के समय में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम भी बढ़ गया है। बच्चों से लेकर बड़े हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी का शिकार हो रहा है। ऐसे में सीने में दर्द एक ऐसी समस्या है, जो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। लेकिन, इसके बाद भी कई लोग सीने में दर्द की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। यह दर्द कभी-कभी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। इसलिए, आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानते हैं कि सीने में दर्द के क्या कारण हो सकता है?
सीने में दर्द का कारण - Causes of Chest Pain in Hindi
सीने में दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें-
1. दिल से जुड़ी समस्याएं
सीने में दर्द का सबसे बड़ा और गंभीर कारण दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें हार्ट अटैक, एंजाइना और पेरिकार्डाइटिस शामिल है। जब आपके दिल की मांसपेशियों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचता है तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण सीने के बाएं हिस्से में जकड़न, भारीपन और दर्द हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या एक सप्ताह से अधिक समय तक हो रहा सीने में दर्द खतरनाक है? बता रहे हैं डॉक्टर
2. फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं
फेफड़ों से जुड़ी कई समस्याओं जैसे, पीलिया, प्लूरिसी और फेफड़ों में खून के थक्के जमने पर भी सीने में दर्द हो सकता है। निमोनिया की समस्या में फेफड़ों में इंफेक्शन होता है, जिससे तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है, जो सीने में दर्द का कारण बनता है। जबकि प्लूरिसी के कारण फेफड़ों की झिल्ली में सूजन की समस्या हो सकती है, जो सांस लेते समय ज्यादा महसूस होती है और दर्द का कारण बनती है। वहीं फेफड़ों में थक्के जमने पर ब्लड वेसल्स में खून के थक्के जम जाते हैं, जो जानलेवा स्थिति होने के साथ सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ का कारण बनता है।
3. पेट से जुड़ी समस्याएं
कई बार सीने में दर्द पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। पेट में गैस, एसिडिटी, छाती में जलन और दर्द के कारण सीने में दर्द होता है। इतना ही नहीं, कई बार गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स के कारण सीने में जलन और दर्द महसूस होता है।
4. हड्डी, मांसपेशी या नस से जुड़ी समस्याएं
कई बार सीने में खिंचाव, चोट या सूजन के कारण भी दर्द की समस्या होती है। बहुत ज्यादा एक्सरसाइज या अचानक मूवमेंट करने से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीने में दर्द होता है। साथ ही नस रीढ़ या छाती की किसी नस के दबने के कारण भी सीने में दर्द हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा के कारण सीने में दर्द हो सकता है? डॉक्टर से जानें
5. एंग्जाइटी और पैनिक अटैक
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे पैनिक अटैक या एंग्जाइटी के कारण भी सीने में दर्द हो सकता है। पैनिक अटैक आने पर पीड़ित को अचानक सीने में दर्द, दिल की धड़कन तेज होना और सांस फूलने की समस्या हो सकती है। साथ ही एंग्जाइटी की समस्या में भी सीने में तेज दर्द महसूस हो सकता है, जो सांस लेने में समस्या का कारण बनता है।
निष्कर्ष
सीने में दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जो सामान्य से लेकर गंभीर भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको सीने में तेज दर्द, सांस लेने में मुश्किल हो तो ये एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
Image Credit: Freepik