When Is Chest Pain Dangerous: यह बात हम सभी जानते हैं कि सीने में दर्द को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। सीने में दर्द होने के पीछे कई कारण होते हैं, जिसमें हार्ट हेल्थ, पल्मोनरी एम्बोलिज्म आदि शामिल हैं। यहां तक कि कभी-कभी पाचन से जुड़ी समस्या और सर्दी-जुकाम होने पर भी सीने में दर्द हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि सीने में दर्द को लेकर कब अधिक सावधानी बरतनी चाहिए? क्या एक सप्ताह से अधिक सीने में दर्द हो, तो उसे खतरनाक माना जाता सकता है? आइए, जानते हैं इस बारे में नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr. Consultant - Cardiology डॉ. अमित हांडा की क्या राय है।
क्या एक सप्ताह से अधिक समय तक हो रहा सीने में दर्द खतरनाक है?
डॉ. अमित हांडा का कहना है, "सीने में दर्द को लेकर कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि यह सही नहीं है। वहीं, अगर किसी को एक सप्ताह से अधिक सीने में दर्द हो, तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकता है। अगर आप लंबे समय तक इस समस्या की अनदेखी करते हैं, तो ऐसे में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। अगर आपको सीने में हो रहे दर्द क्यों हो रहा है, इस बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में बेहतर है कि आप डॉक्टर के पास जाएं और प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाएं।" ध्यान रखें सिर्फ लक्षणों के बारे में जानकारी होना पर्याप्त नहीं है। आपको अपनी बीमारी के सही डायग्नोस के बारे में पता होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: लंबे समय से आपको भी हो रहा है छाती में दर्द? तो जान लें क्या है कारण और बचाव के तरीके
सीने में दर्द कब खतरनाक हो जाता है?- When Should I Worry About Chest Pain
अचानक तीव्र दर्द होनाः डॉ. अमित हांडा कहते हैं, "अगर किसी को अचानक सीने में तेज दर्द हो जाए और सासं फूलने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। यह सही नहीं है। आपको अपने अन्य लक्षणों पर भी गौर करना चाहिए, जैसे बहुत ज्यादा पसीना आना, धुंधला नजर आना आदि।"
सीने में जकड़न महसूस होनाः अगर आपको सीने के बीचों-बीच सीने में जकड़न महसूस हो और यह दर्द असहनीय हो, तो आप उसी क्षण बिना देरी किए अपना ट्रीटमेंट करवाएं।
इसे भी पढ़ें: छाती में दर्द से परेशान हैं? अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय
दर्द फैलने लगेः अगर सीने में दर्द होने के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी फैलने लगे, जैसे जबड़े, सिर, हाथ और पीठ में दर्द हो, तो यह भी सही संकेत नहीं है। इसका मतलब है कि आपको तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
निकर्ष
सीने में दर्द होने कई कारणों से हो सकता है। इसके प्रति लापरवाही करना बिल्कुल सही नहीं है। कई बार लंग्स औ हार्ट के मरीजों को भी सीने में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है, जो कि मरीज के बिगड़ते कंडीशन की ओर इशारा करता है। कहने का मतलब यह है कि अगर आपको एक सप्ताह से अधिक समय तक सीने में दर्द बना रहे, तो जरा भी लापरवाही न करें और डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
All Image Credit: Freepik