Doctor Verified

क्या रात को सोते समय आपको भी होता है सीने में दर्द? डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण

Chest Pain At Night While Sleeping In Hindi: रात को सोते समय सीने में दर्द हो, तो उसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रात को सोते समय आपको भी होता है सीने में दर्द? डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण


What Causes Chest Pain At Night While Sleeping In Hindi: आपने कई बार नोटिस किया होगा कि रात को सोते समय अचानक सीने में दर्द जैसी दिक्कत होने लगती है। हालांकि, इस तरह की समस्या काफी कॉमन है, जिस वजह से ज्यादातर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि, रात को सोते समय हो रहे सीने में दर्द को हल्के नहीं लिया जाना चाहिए। यह गंभीर बीमारी की ओर इशारा सकता है। यहां तक कि कई बार की गई अनदेखी जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए रात को सोते समय हो रहे सीने में दर्द के कारणों के बारे में जान लेना आवश्यक है। इस लेख में हम जानेंगे कि रात को सोते समय क्यों होता है सीने में दर्द? इस बारे में हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय अस्पताल में Associate director and HOD, Cardiology डॉ. ज्ञांती आर बी सिंह से बात की। (Raat Ko Seene Me Dard Hona)

रात को सोते समय सीने में दर्द होने के कारण- Causes Of Chest Pain At Night While Sleeping In Hindi

causes of chest pain at night while sleeping 01 (7)

सांस से जुड़ी समस्या

सांस से जुड़ी समस्या कई कारणों से होती है, जैसे संक्रमण, टोबैको का सेवन या किसी जेनेटिक वजहों से। इसके अलावा, एन्वायरमेंटल फैक्टर्स भी सांस से जुड़ी समस्या का कारक हो सकते हैं। बहरहाल, कई बार सांस से जुड़ी परेशानी होने के कारण रात को सोते समय सीने में दर्द बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिल की तेज धड़कन क्या किसी बीमारी का संकेत है? डॉक्टर से जानें दिल की धड़कन सामान्य करने के कुछ आसान उपाय 

हाई ब्लड प्रेशर

हाइपरटेंशन के मरीजों को भी रात को सोते समय सीने में दर्द की तकलीफ झेलनी पड़ती है। सोते समय अगर सीने में दर्द बढ़ जाए, तो इसका मतलब है कि ब्लड प्रेशर का स्तर तेजी से बढ़ गया है। इसे कंट्रोल किए जाने की जरूरत है। अगर समय पर इसका निदान न किया जाए, तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में नजर आ रहे अन्य लक्षणों पर भी गौर करें। इसके बाद तुरंत अपना ब्लड प्रेशर चेक करें और जरूरी हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

एसिड रिफ्लक्स

एसिड रिफ्लक्स की समस्या तब होती है, जब पेट में मौजूद एसिड एसोफेगस तक वापिस पहुंच जाता है। इस स्थिति में सीने में दर्द और जलन की समस्या हो सकती है। रात के समय एसिड रिफ्लक्स की समस्या तब बढ़ जाती है, जब आप लेट नाइट खाना खाते हैं या स्पाइसी फूड का सेवन अधिक मात्रा में कर लिया है। आमतौर पर रात को एसिड रिफ्लक्स की दिक्कत बढ़ती है, क्योंकि जब सो जाते हैं, तब मुंह में लारवा का प्रोडक्शन कम होता है। इसका मतलब है कि लारवा कम है, तो एसिड न्यूट्रिलाइज नहीं होता है, जिससे सीने में जलन की समस्या बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: सोते समय दिल की धड़कन क्‍यों बढ़ जाती है? जानें कारण और उपाय

एंजाइना

यह एक गंभीर बीमारी है, जिसके तहत हमारे हार्ट तक पर्याप्त ब्लड फ्लो नहीं होता है। ध्यान रखें कि जब हार्ट को पर्याप्त ब्लड नहीं मिलेगा, तो इसकी वजह से ऑक्सीजन सप्लाई भी बाधित होती है। इस स्थिति में सीने में दर्द की समस्या ट्रिगर हो सकती है। मरीज के लिए जरूरी है कि वे समय से अपनी समस्या का इलाज करें और उसका निदान करें।

चेस्ट इंजुरी

कई बार आपको पता नहीं चलता है कि लेकिन चोट भी रात के समय सीने में दर्द को ट्रिगर कर सकता है। आप नोटिस करें कि कहीं हाल-फिलहाल में आप गिरे तो नहीं हैं। अगर हां, तो उस समय आपको कहां-कहां चोट लगी है। अगर चेस्ट बोन या मसल्स में चोट लगी है, तो ऐसे में आपको सीने में दर्द हो सकता है। आमतौर पर यह दर्द रात को सोते समय अधिक महसूस होता है। इस तरह की सिचुएशन की अनदेखी न करें। सीने में दर्द हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • रात को लेटने पर बाईं ओर सीने में दर्द क्यों होता है?

    रात को लेटनेपर बाईं ओर सीने में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हृदय संबध्ां समस्या, पाचन तंत्र का सही तरह से काम न करना या रेस्पिरेटी प्रॉब्लम। इसके अलावा, मांसपेशियों और चेस्ट बोन में चोट लगने पर भी दर्द हो सकता है। यही नहीं, रात को लेटने पर बाईं ओर दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण भी हो सकता है।
  • सीने में दर्द के 3 लक्षण क्या हैं?

    सीने में दर्द आपको क्यों हो रहा है, इस बात पर इसके अन्य लक्षण नजर आते हैं। जैसे हार्ट से जुड़ी प्रॉब्लम होने पर आपको न सिर्फ सीने में दर्द होगा, बल्कि मतली, चक्कर आना, बहुत ज्यादा पसीना आना और दिल की धड़कन तेज होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। कुछ मामलों में आपको सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। अगर आपको लंबे समय तक इस तरह की दिक्क्त बनी हुई है, तो बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं।
  • सीने में बार-बार दर्द होने का क्या मतलब है?

    सीने में बार-बार दर्द एंजाइना पेक्टोरिस का संकेत हो सकता है। यह एक तरह का हृदय रोग है। इसके अलावा, अगर कोरोनरी धमनी में स्कार या छेद है, तो भी सीने में दर्द बार-बार होता है। यही नहीं, चेस्ट इंजुरी होने पर भी रह-रहकर सीने में दर्द की समस्या हो सकती है।

 

 

 

Read Next

पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर कैसे बैठें? एक्सपर्ट से जानें सही पोजीशन

Disclaimer