Doctor Verified

Chest Pain Causes: सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके 9 कारण

Chest Pain in Left Side Reasons: सीने या छाती में दर्द होना सामान्य नहीं होता है। यह किसी कारण से ही होता है। सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
Chest Pain Causes: सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके 9 कारण


Chest Pain in Left Side Causes in Hindi: सीने में दर्द होना सामान्य नहीं होता है। यही वजह है कि जब भी किसी के सीने के बाईं तरफ दर्द होता है, तो वह उसे हार्ट अटैक का लक्षण समझ बैठता है। लेकिन सीने के बाईं तरफ दर्द होना सिर्फ हार्ट अटैक का लक्षण नहीं होता है, कई ऐसे अन्य कारण भी जिनकी वजह से छाती में बाईं तरफ दर्द हो सकता है।

आइए, मणिपाल हॉस्पिटल, वरथुर रोड के सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नवीन चंद्र (Dr. Naveen Chandra, Consultant Interventional Cardiologist, Manipal Hospital Varthur Road) से विस्तार से जानते हैं सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है? सीने में बाईं तरफ दर्द होने के कारण (Seene me Bai Taraf Dard) और सीने में बाईं तरफ दर्द होने का क्या कारण है?

सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है?- Chest Pain in Left Side Reasons in Hindi

1. एनजाइना 

एनजाइना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह आमतौर पर हृदय की समस्या जैसे कोरोनरी हृदय रोग का लक्षण है। एनजाइना में सीने में दर्द, बेचैनी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस दौरान हृदय की मांसपेशियों को रक्त से पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती है। इसके साथ ही आपको बाहों, कंधों, गर्दन, पीठ या जबड़े में भी परेशानी हो सकती है। एनजाइना में सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है।

heart attack

2. हार्ट अटैक

सीने में बाईं तरफ दर्द होने का एक मुख्य कारण हार्ट अटैक हो सकता है। जब हृदय की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो उसे पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसे में व्यक्ति को सीने में बाईं तरफ, केंद्र में दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा चक्कर आना, पेट दर्द, उल्टी आना, सांस लेने में कठिनाई भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।

3. एसोफेजियल रिफ्लक्स और ऐंठन  

एसोफेजियल रिफ्लक्स छाती में जलन पैदा कर सकता है। यह मसालेदार भोजन खाने से हो सकता है। यह समस्या गैस्ट्रिटिस लक्षणों से जुड़ा होता है। इसमें सीने में बाईं तरफ दर्द महसूस हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा कम करते हैं ये 10 फूड्स, जानें दिल के लिए इन्हें खाने के खास फायदे

4. मायोकार्डिटिस 

सीने में बाईं तरफ दर्द का अहसास मायोकार्डिटिस की वजह से भी हो सकता है। इस समस्या में हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। सांस लेने में कठिनाई, असामान्य हृदय गति और थकान भी मायोकार्डिटिस के लक्षण हो सकते हैं। यह समस्या आपके हृदय को कमजोर कर सकता है, इससे हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है।

5. कार्डियोमायोपैथी 

कार्डियोमायोपैथी हृदय की मांसपेशी या बढ़े हुए हृदय की बीमारी है। बिना लक्षणों के कार्डियोमायोपैथी होना संभव है, लेकिन इससे सीने में दर्द भी हो सकता है। सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, घबराहट और पेट में सूजन कार्डियोमायोपैथी के अन्य लक्षण हो सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होती है। 

6. पेरिकार्डिटिस 

पेरीकार्डियम ऊतक की दो पतली परतें होती हैं, जो हृदय को घेरे रहती हैं। जब इस क्षेत्र में सूजन आती है, तो यह बाईं तरफ या छाती के बीच में तेज दर्द होता है। इस दौरान आपको दोनों कंधों में भी दर्द हो सकता है।

7. पैनिक अटैक

हार्ट अटैक के साथ ही पैनिक अटैक भी सीने में बाईं तरफ दर्द होने का कारण हो सकता है। पैनिक अटैक अचानक आते हैं। सीने में दर्द के साथ ही सांस लेने में कठिनाई, कंपकंपी, चक्कर आना और जी मिचलाना भी पैनिक अटैक के लक्षण होते हैं।

इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ध्यान

8. एसिड रिफ्लक्स

सीने में दर्द और बेचैनी है, यह तब हो सकती है जब डाइजेस्टिव एसिड एसोफैगस (एसिड रिफ्लक्स) में प्रवाहित होता है। एसिड रिफेक्स की वजह से सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है। खट्टी डकार, ऊपरी पेट में दर्द, छाती में जलन भी एसिड रिफेक्स के लक्षण होते हैं। खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाने से यह समस्या बढ़ती है।

9. फेफड़ों का कैंसर

सीने में दर्द कभी-कभी फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। तीव्र खांसी, बलगम या खून खांसी,  कंधे या पीठ में दर्द और सांस लेने में कठिनाई भी फेफड़ों के कैंसर के लक्षण होते हैं। इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

Chest Pain in Left Side in Hindi: अगर आपको भी सीने में बाईं तरफ दर्द महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। एनजाइना, हार्ट अटैक, मायोकार्डिटिस, कार्डियोमायोपैथी , पैनिक अटैक और फेफड़ों की कैंसर की वजह से सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है। आपको दर्द होने पर तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। पूरी जांच के बाद ही सीने में दर्द के कारण का पता चल पाएगा।

Read Next

एक्सरसाइज की वजह से भी हो सकता है अस्थमा, जानें कारण और बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version